पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आज सोमवार को महागठबंधन कैंडिडेट मीसा भारती ने नामांकन दाखिल किया। इसके बाद मीसा भारती ने श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक सभा की। इस दौरान मंच पर आंध्र के ‘विधायक थप्पड़ कांड’ की ही तरह का एक वाकया हुआ। यहां जब मंच पर मीसा पहुंची, उनके साथ मौजूद भाई और लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने एक राजद कार्यकर्ता को जोर से धकेल दिया। वहां राजद समर्थकों के साथ उनके झड़प की भी खबर है। इस सारे घटनाक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मंच पर मौजूद थीं।
मीसा भारती के नामांकन के बाद हुई सभा का वाकया
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें तेजप्रताप एक कार्यकर्ता को गुस्से में धकेलते दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार मीसा भारती के नामांकन के बाद आरजेडी की तरफ से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक सभा का आयोजन किया गया था। वीडियो में साफ दिख रहा कि मंच से मीसा हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार कर रही हैं। तभी अचानक मंच पर मौजूद तेज प्रताप पार्टी के एक कार्यकर्ता को धक्का देते हैं। इस दौरान मीसा भारती अपने भाई तेज प्रताप यादव को संभालने लगती हैं।