यूं तो लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए किसी कैंडिडेट का शिक्षित होना अनिवार्य शर्त्त नहीं है। लेकिन यह कितना जरूरी है, इसकी बानगी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर महसूस की जा सकती है। सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा यह वीडियो सीवान सीट से चुनाव लड़ रही जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी का बताया जा रहा है जिसमें वे ‘MP’ शब्द का फुल फॉर्म भी नहीं बता पा रही हैं।
सीवान सीट से चुनाव लड़ रही विजयलक्ष्मी
यह वायरल वीडियो सीवान का ही बताया जा रहा है जिसे कुछ स्थानीय यूट्यूबरों ने शूट किया था। इसमेंं यूट्यूबर क्षेत्र भ्रमण के दौरान जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी को घेर कर चुनाव संबंधी कुछ सवाल करते हैं। इसी दौरान यूट्यूबरों ने जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी से ‘MP’ का फुल फॉर्म पूछ लिया, जिसपर वे गड़बड़ा गईं। इसी के बाद से उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो प्लांट कराना विरोधियों की साजिश
जब सीवान से जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी से संपर्क किया गया तो उनकी तरफ से कहा गया कि यह सब विराधियों की तरफ से प्लांटेड है। वे जानबूझ कर उनका इमेज खराब करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। नकली यूट्यूबर बनकर विरोधी दल के लोग बौखलाहट में इस तरह का काम कर रहे हैं। मालूम हो कि विजयलक्ष्मी देवी जदयू से पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में थीं और जदयू में आते ही इन्हें सीवान से टिकट दे दिया गया। इनके पति रमेश कुशवाहा विधायक रह चुके हैं।
https://ulinc.in/PQlAQqY