पुलिस ने हथियार के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए
बिहार के नालंदा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस ने हथियार के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए. दरअसल वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि नौरंगा गांव के एक मकान में भारी मात्रा में चुलाई शराब रखी गई है, जब स्थानीय पुलिस ने वहां छापेमारी की तो 12 लीटर चुलाई शराब के साथ-साथ एक कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए. इस दौरान एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया.
पुलिस को गुप्त सूचना दी गई
गांव से पुलिस सभी सामग्री को बरामद करके थाना लेकर आई और फिर धंधेबाज से पूछताछ में जुट गई. इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि शराब का धंधा काफी दिनों से किया जा रहा था, शराब कहीं दूसरे स्थान से लाकर गांव में अधिक दामों पर बेचा जाती थी. शराब का सेवन करने के लिए दूसरे गांव के भी लोग पहुंचते थे. इस दौरान शराब के नशे में धुत होकर कई लोग गाली गलौज भी करके निकलते थे. इसी से तंग आकर पुलिस को गुप्त सूचना दी गई थी.
POLICE की कड़ी नजर शराब कारोबारियों पर
पुलिस ने अब धंधेबाज अमरजीत केवट को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूछताछ की जा रही है. बिंद थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई है. लगातार इलाके में पुलिस कार्रवाई कर रही है और अवैध तरीके से बेची जा रही शराब और उसके धंधेबाजों को पकड़ा जा रहा है. LOKSABHA को लेकर पुलिस इलाके में गश्ती भी कर रही है और शराब के कारोबार करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
READ ALSO :http://गंगा में डूबे तीन असम राइफल के जवान एक लापता, तलाश जारी…