अरवल –बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट जिला शाखा अरवल का पांचवा जिला सम्मेलन महासंघ भवन अरवल में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन महासंघ के राज्य सचिव उमेश कुमार सुमन एवं अरवल के विधायक महानंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता शैलेंद्र कुमार एवं संचालन अनिल कुमार राय ने किया। इस सम्मेलन में राज्य सचिव उमेश कुमार सुमन ने कहा की हम सबों को एकजुट होकर अपने संघर्ष को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है जब तक हम एक होकर नहीं लड़ेंगे सरकार हमारी मांगों को मानेंगी नहीं इसी कड़ी में महासंघ व संगठन है जो सरकार को अपने संघर्ष के बल पर झुकाने का काम करते हैं।
वही मुख्य अतिथि के रूप में शामिल स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने कहा कि आज सरकार मजदूर किसान मेहनत कस पर जुल्म करने के लिए लोगों का शोषण करना चाहती हैं पर हमारी पार्टी और हमारे विधायक आम अवाम की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक उठाने का काम करेंगे। विधायकों ने बजट सत्र के दरमियान आमजन के मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने का काम किया वहीं कर्मचारियों की आवाज को सदन में हमने बुलंद करने का काम किया आगे भी कर्मचारी हित में हम लगातार आपकी आवाज को उठाते रहेंगे वहीं भाजपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा की आप सब एकजुट रहिए।
इस सम्मेलन में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा की महासंघ को अपनी मजबूत स्थिति से जिला में एक अलग पहचान बनाई है हम सभी लोग मिलकर कर्मचारियों के हित की रक्षा करने को तत्पर हैं सारे आंदोलन में महासंघ हमेशा आगे रहा है। और आने वाले समय में भी आंदोलन के साथ ही रहेगा। वहीं जिला सचिव रणविजय कुमार ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम सब जोरदार आवाज सरकार के खिलाफ बुलंद करें ताकि हमारे हक को हकमारी ना हो। आज के सम्मेलन में बिहार राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के नई कमेटी का चयन हुआ
इन्हें बनाया गया पदाधिकारी
संरक्षक अनिल कुमार राय एवं रवि शंकर सिंह जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार जिला सचिव रणविजय कुमार कोषाध्यक्ष विमल कुमार, उपाध्यक्ष मनिंदर कुमार, राहुल कुमार ,अमित कुमार, अनिल कुमार, विकरण कुमार एवं संयुक्त सचिव विपिन कुमार, पंकज कुमार सुमन, पवन कुमार प्रमोद कुमार, संतोष कुमार पाठक, कार्यालय सचिव रामाधार चौधरी सोशल मीडिया प्रभारी ज्योति कुमार सहित 27 सदस्य कमेटी का चयन किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट