नवादा : नवादा भी अजीब है यार! तभी तो कहा जाता है:- नवादा का कोई वादा नहीं। जब शिक्षक अपनी गरीमा को ताक पर रख नर्तकी के साथ डांस करने लगे तब अपने शिष्यों को शिक्षा क्या देंगे? नर्तकी के साथ डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पुरानी हरदिया का बताया जा रहा है। वीडियो भी सहायक शिक्षक का नहीं प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार का बताया जाता है। वैसे हमारा चैनल किसी भी हाल में वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि गुरु जी का नर्तकी के साथ डांस पूरे शिक्षक समुदाय को कैसे कलंकित करता है। शिक्षक होकर गांव में सजी महफिल जहां छात्र-छात्राओं के द्वारा रामनवमी दुर्गा पूजा को लेकर रंगारंग कार्यक्रम कराया जा रहा था वही अपने पद को तक पर रखकर डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है। अब जब वीडियो वायरल हो रहा है तो जांच तो बनती ही है। जांच हुई तो कार्रवाई होनी ही होनी है क्योंकि इसकी इजाजत कोई दे भी सकता है क्या?
भईया जी की रिपोर्ट