-बीडीओ द्वारा कार्रवाई की अनुसंशा के बावजूद कार्रवाई नहीं
नवादा : जिले में राशन में करप्शन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आबाज उठाने वाले पत्रकारों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। ऐसे में पीडीएस बिक्रेताओं की मनमानी चरम पर है। ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र का है। लाभुकों की शिकायत पर बीडीओ ने अपर थानाध्यक्ष के साथ छापामारी में व्यापक पैमाने पर अनियमितता पायी थी। यहां तक कि गोदाम जांच करने पहुंचे बीडीओ को गोदाम जांच तक नहीं करने दिया गया था।
बीडीओ ने जांच प्रतिवेदन समाहर्ता को भेजा जिसमें अनियमितता की पुष्टि के साथ कार्रवाई की अनुसंशा की। प्रतिवेदन भेजे करीब चौदह दिनों का समय व्यतीत होने के बावजूद अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से अधिकारियों की मंशा पर प्रश्नचिन्ह लगने लगा है। ऐसे में लाभुकों के पेट पर डाका डालने से पीडीएस बिक्रेताओं को रोकेगा कौन? यह यक्ष प्रश्न शासन- प्रशासन के सामने है। अब बीडीओ द्वारा भेजे गये प्रतिवेदन के साथ पूर्व में जांच के समय के कुछ वीडियो पाठकों के सामने प्रस्तुत कर शासन- प्रशासन के सामने चुनौतीयां प्रस्तुत कर रहा हूं ताकि वे अपनी काली करतूतों से न केवल अवगत हो सकें बल्कि कार्रवाई पर मजबूर किया जा सके।
भइया जी की रिपोर्ट