लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान आज आंध्र प्रदेश के एक बूथ पर अजब वाकया पेश आया। वहां मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी के एक विधायक ने गुंटूर जिले के एक बूथ पर के एक मतदाता को थप्पड़ जड़ दिया। फिर क्या था, उस वोटर ने भी विधायक जी को आन द स्पॉट जवाब देते हुए उन्हें भी एक जोरदार तमाचा रसीद कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विधायक जी एक मतदाता को किसी बात से नाराज होकर थप्पड़ मार देते हैं। लेकिन अगले ही पल उस वोटर ने भी विधायक जी को जोरदार तमाचा जड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोग इसपर मजे लेकर कमेंट कर रहे हैं और विधायक के व्यवहार पर उनकी आलोचना कर रहे हैं।