पटना : पुलिस की सक्रियता के बावजूद चोर अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। खबर आदर्श थाना क्षेत्र के दौलतपुर रेलवे कॉलोनी की है, जहाँ एक बंद पड़ी रेलवे क्वार्टर में चोरों ने करीब लाखों रूपये से अधिक की जेवरात व नगद की चोरी कर ली है। पड़ोसी द्वारा इसके बारे में रेलकर्मी को जानकारी दी गई जिसके बाद पीड़िता द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
पीड़िता सह रेल इंजन कारखाना जमालपुर के क्रेन शॉप दिवंगत रेलकर्मी मो० असलम की पत्नी यासमीन परवीण ने बताया कि उनके पति का निधन बीते माह 23 जून को हो गया। पति के मौत के बाद काम-क्रिया को लेकर दौलतपुर रेलवे क्वार्टर नंबर 540 एबी बंद कर मुंगेर लल्लूपोखर स्थित मयके गयी थीं। इस बीच पड़ोसी का फ़ोन आया कि उनका घर खुला हुआ है। जानकारी के बाद जब वो पहुंची तो वहां का नजारा देखर दंग रह गई, चोरों ने उनके क्वार्टर में खूब उत्पात मचाया। और पूरे घर को खली कर के चम्पत हो गया। पीड़िता ने इस मामले को लेकर नजदीकी थाने में लिखित जानकारी दी जिसके बाद अब पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।