अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को मेहंदिया पुलिस ने किया जब्त
कलेर,अरवल -खनन विभाग के द्वारा नदी घाटों से बालू लोडिंग के लिए प्रतिबंध लगाया जा चुका है। किंतु इसकी चुनौती देते हुए बालू व्यवसाई नियमों को दरकिनार करते हुए बालू का लोडिंग कर रहे थे। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मेहंदीया पुलिस ने बगैर उचित कागजात के बालू लोडेड एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना परिसर में लगा दिया है। इस मामले में थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि सूचना प्राप्त हो रही थी कि अवैध ढंग से बालू का लोडिंग कर डोर टू डोर बेचा जा रहा है।
सूचना के उपरांत सोन नहर स्थित बेलसार लॉक के समीप आने जाने वाले वाहनों को जांच पड़ताल किया जाने लगा। जांच पड़ताल के दौरान औरंगाबाद की तरफ से आ रही एक बालू लदे ट्रैक्टर को जांच पड़ताल के लिए पूछताछ किया तो चालक पुलिस को देखते ही फरार हो गया। इस दौरान थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि बगैर कागजात के अवैध ढंग से बालू का लोडिंग कर ट्रैक्टर द्वारा व्यवसाय किया जा रहा था।
मौके पर थाना अध्यक्ष ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाना परिसर में लाते हुए खनन विभाग को सूचित कर दिया है। ज्ञात हो कि 15 जून से 15 अक्टूबर तक सरकार ने बालू खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। फिर भी बालू कारोबारियों के द्वारा अवैध ढंग से बालू का कारोबार किया जा रहा हैं,जिस पर शासन एवं प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।
जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों को पत्र देकर सूचित किया गया है कि बालू के खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए।इसी कड़ी में मेहंदिया थाना सक्रिय होकर बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु तत्पर है। थानाध्यक्ष ने कड़े लफ्जों में कहा है कि अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा। ईस व्यवसाय में जो लोग भी लगे हुए हैं उन पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा।
बारिष से मौसम हुआ खुशनुमा,बिचड़ा डाल रहे किसानों ने ली राहत की सांस
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र में झमाझम हो रहे बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। कलह तक भीषण गर्मी से कराह रहे लोगों को बारिश ने थोड़ी राहत पहुंचाई है। एक तरफ जहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था, चापाकल सूख रहे थे किसान बिचड़े डालने के लिए परेशान दिख रहे थे।
इस विपरीत परिस्थिति में सोमवार को दोपहर बाद हो रही झमाझम बारिश ने लोगों की परेशानी को कम कर दिया है हालांकि किसान बिचड़े डालने के लिए अभी भी काफी परेशान हैं।रोहिणी नक्षत्र बीत गया किंतु पानी के अभाव में बिचड़ा नहीं डाला गया।अब तो अदरा नक्षत्र आ गया।ऐसे में यदी पानी उपलब्ध नही होता है,तो कृषि कार्य काफी पीछे चला जाएगा।
इंद्रपुरी बराज में पानी नहीं होने से सोन नहर मैं अभी भी पानी का घोर अभाव है जिसके कारण आर पी चैनेल से बिचड़ा के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।अब हो रही बारिष ने किसानों के मुरझाए चेहरा पर मुस्कान ला दिया है।किसानों का कहना है कि इसी तरह यदी बारिष होती रहेगी तो बीचड़ा डालने का कार्य सम्पन्न हो जाएगा।वैसे किसानों ने वर्षा के लिए भगवान इंद्रदेव की पूजा अर्चना शुरू कर दी है।
मशरूम उत्पादन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ
अरवल- जिले में मशरूम की खेती और उसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 2 दिवसीय जिलास्तरीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त कृषि भवन के सभागार में आयोजित किया गया. इस कार्यशाला में जिले भर के 75 किसानों ने भाग लिया. प्रशिक्षण शिविर में महिला किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ली. जिसका उद्घाटन मगध प्रमंडल के उप निदेशक उद्यान पवन कुमार, वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ अनीता कुमारी, जिला सहायक निदेशक उद्यान अमित कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ववलन कर किया।
इस अवसर पर किसानों को विभिन्न प्रकार के मौसम में उगाई जाने वाले मशरूम के प्रभेद और उससे होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. यह आयोजन कल दूसरे दिन भी जारी रहेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए मगध प्रमंडल के उद्यान उपनिदेशक पवन कुमार ने बताया कि किसानों को मशरूम पैदावार करने वाले किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र लोदीपुर की वैज्ञानिक अनीता कुमारी ने विभिन्न सत्रों में उन्हें इसके उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन में बिहार पूरे राज्य में पहले स्थान पर है और इस स्थान को प्रकार रखना हम सभी की जिम्मेवारी है। मशरूम शाकाहार के रूप में बहुत ही पौष्टिक और रुचिकर भोजन है. मशरूम के उत्पादन से लोगों को आर्थिक लाभ मिल रहा है और इसका बाजार भी बहुत विस्तृत हो गया है. उन्होंने बताया कि 2 दिन के इस आयोजन में किसानों को सैद्धांतिक और प्रायोगिक जानकारी के साथ-साथ मशरूम उत्पादन में लगे लोगों के उत्पादन स्थलों का दौरा करा कर उन्हें सभी प्रकार के प्रायोगिक जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
बताया कि मशरूम उत्पादन के लिए सरकार कई प्रकार के अनुदान की योजना भी चालू कर रही है. जिसमें से लघु उत्पादन के अलावा विराट स्तर पर भी इसका उत्पादन कर सरकारी योजना का 90 से लेकर 50% के अनुदान का लाभ लिया जा सकता है. इसके उत्पादन और बिक्री से किसान अपना आर्थिक उन्नति आसानी से कर सकते है.
30 जून को प्राथमिक शिक्षक संघ का होगा चुनाव
अरवल- जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक गांधी पुस्तकालय में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जिम्मेदार सिंह ने किया. बैठक में शिक्षकों की समस्या पर ग्रहण चर्चा के उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर ज्ञान पर देने का निर्णय किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव 30 जून को निर्धारित है. इसमें राज्य के सभी प्रतिनिधि को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव गिरजेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा, संजय कुमार, तपसी राम, ब्रजेश कुमार एवं अन्य सदस्य शामिल हुए.
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट