दिल्ली में आयोजित इंडियन आईकॉन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप में प्रथम आया नवादा का लाल शिव कुमार ,मिल रही बधाईयां
नवादा : कहते हैं कि लगन और मेहनत बेकार नहीं जाता ।जो कोई जुनून के साथ कुछ कर गुजारने क़ो ठान ले तो, मुकाम हासिल हो ही जाता है। अपनी लगन और मेहनत से ऐसा ही कुछ कर दिखाया नवादा का लाल शिव कुमार ने। उन्होंने कम साधन और संसाधन के बावजूद महज एक वर्ष में ही इंडियन आईकॉन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप में प्रथम स्थान लाकर नवादा का नाम रौशन किया है।
शिव कुमार पिता विजेंद्र चौधरी जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के नेहालुचक का निवासी है, जिसका उम्र अभी महज 15 वर्ष है। शिव ने मात्र एक साल पूर्व से नगर स्थित पावर जिम में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के लिए वर्क कर रहा है । बताया कि पावर जिम जाकर मैने प्रैक्टिस किया। जिम के कोच पृथ्वी सिंह उर्फ छोटू के दिशा निर्देश के अनुसार बॉडी बिल्डिंग पर मेहनत किया।
इस कार्य के लिए उनके परिवार वालों ने भी काफी हौसला दिया। शिव कुमार अनवरत प्रयास और लगातार जिम कर फिटनेस हुआ और अपने कोच के मदद से राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर में आयोजित एशियन स्पोर्ट्स फेडरेशन के कार्यक्रम में शामिल हुआ। वहां देश के विभिन्न राज्यों से कुल 225 प्रतिभागियों ने भाग लिया था ,जिसमें शिव कुमार का जलवा का सभी कायल हुआ। 48.500 ग्राम वजनी में स्ट्रॉंग मैन चैंपियन बना।
किराना दुकान में नौकरी कर बना चैंपियन
नवादा के लाल शिव कुमार एक गरीब परिवार से है। घर की स्थिति कमजोर रहने पर वह नाबालिग़ होते हुए भी किराना दुकान में नौकरी करता है ,जिससे उसका खर्च और घर चलाने में कुछ सहयोग हो जाता है। उन्होंने कहा किराना दुकान में हमें 1500 सौ रुपया मासिक मिलता है। शिव कुमार ने बताया कि किराना दुकान के अलावे वह पढ़ाई भी पूरी कर रहा है। वह घर पर पढ़कर 12 वीं की पढ़ाई कर रहा है।
इंडियन स्ट्रॉंग मैन बनना है लक्ष्य
शिव कुमार ने कहा मुझे बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस में मेहनत करना पसंद है। पहले तो मैं सिर्फ शरीर क़ो फिटनेस के लिए नवादा के पावर जिम ज्वाईन किया था, लेकिन जिम के कोच के दिशा निर्देश और तैयारी की बदौलत बॉडी बिल्डिंग मेरा जुनून हो गया है। आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिस कारण हम साधन -संसाधन में कम पड़ जा रहे हैं । मेरा एक ही सपना है कि पढ़ाई के साथ-साथ इंडियन स्ट्रॉंग मैन कंपटीशन में भाग लेकर चैम्पियन बनना है। उन्होंने कहा हालांकि यह काम आसान नहीं है ,लेकिन हम पूरी मेहनत कर चैम्पियन बनूंगा। मैं चैम्पियन बनूंगा तो नवादा के साथ -साथ पूरे देश क़ो मुझपर गर्व होगा।
पैन में पुल विवाद को ले भीड़ गये दो गांवों के लोग
नवादा : जिले में पैन पर पुल निर्माण के पक्ष-विपक्ष के दो गांवों के बीच जमकर राड़ेबाजी हुई।रोड़ेबाजी में एक का सर फट गया।बाद में पुलिस के पहुंचते ही लोग भाग खड़े हुए।घटना सदर प्रखंड के सिसवां व हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के चिताबिगहा के ग्रामीणों के बीच बतायी गयी है। नगर थाना क्षेत्र सिसवां गांव और हिसुआ थाना क्षेत्र के चिता बीघा गांव के लोग आपस में भिड़ गए। चिता बीघा गांव में सिंचाई विभाग के द्वारा पैन पर पुलिया निर्माण को लेकर दो गांव के लोग आपस में भिड़ते नजर आए।
मिली जानकारी के मुताबिक धनार्जय नदी से निकली पैन की सफाई लघु सिंचाई विभाग की ओर से करायी जा रही है। चिताबिगहा के ग्रामीण पुल बनाने की मांग को ले खुदाई पर रोक लगा रखा है। सिसवां गांव के लोग पुल निर्माण का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में खुदाई का कार्य ठप है। खुदाई के समर्थन में पहुंचे सिसवां गांव के लोगों पर चिताबिगहा के लोगों ने रोड़ेबाजी आरंभ कर दी जिससे रतन सिंह के पुत्र का हर फट गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। बता दें इसके पूर्व भी तत्कालीन एसडीएम जेड हसन के कार्यकाल में पुल को ले विवाद हुआ था। तब पुल न बनाने पर सहमति बनी थी। अब पुराना विवाद एकबार फिर ताजा हुआ तो दोनों गांव के लोग आमने सामने हैं।
बोलेरो से 432 केन बीयर बरामद, तस्कर गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के करीगांव ईंट भट्ठा के समीप से पुलिस ने बोलेरो से 432 केन बियर बरामद किया है। मौके पर कारोबारी को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान चितरकोली गांव निवासी गनौरी यादव का पुत्र मनीष कुमार के रूप में किया गया है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बोलेरो से भारी मात्रा में शराब ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर बोलेरो की तलाशी ली। तलाशी लेने पर बोलेरो से 8 कार्टून से 432 कैन बीयर बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।
पीएनबी के प्रबंधक समेत चार बैंक कर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, 4 लाख 28 हजार 690 उड़ाने का आरोप
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव निवासी व प्रखंड कार्यालय कौआकोल में पदस्थापित कार्यपालक सहायक रत्नाकर प्रसाद के बैंक खाता से हुई 4 लाख 28 रुपये से अधिक की अवैध निकासी मामले में पंजाब नेशनल बैंक कौआकोल के प्रबंधक समेत तीन अन्य नामजद सहित एक अन्य बैंक कर्मियों के विरुद्ध आवेदन के आलोक में प्राथमिकी सोमवार को दर्ज की गई है।थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या-195/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का जिम्मा थाना में पदस्थापित एसआई लक्ष्मण यादव को दिया है।
बता दें कि कार्यपालक सहायक रत्नाकर प्रसाद के खाते से 4 लाख 28 हजार 690 रुपये की अवैध ढंग से निकासी 12 जून एवं 13 जून को कर ली गई थी। इस सम्बंध में पीड़ित कार्यपालक सहायक द्वारा कौआकोल थाना में बैंक प्रबंधक प्रशांत कुमार प्रसाद, बैंक कर्मी मनोज कुमार, रंजीत कुमार, अनिल कुमार सहित चार के विरुद्ध आवेदन देकर जालसाजी के तहत उनके खाता से 4 लाख 28 हजार 690 रुपये की अवैध निकासी करने का आरोप लगाया है।
कार्यपालक सहायक श्री प्रसाद ने कहा कि इतना ही नहीं उनके खाता का पता भी भलुआही, थाना कौआकोल से बदलकर जैन वीडियोज 5जी फ्लॉर, टाइम्स ऑफ इंडिया बिउल, पटना बिहार कर दिया गया है, जबकि उनके द्वारा कभी भी बैंक में एड्रेस बदलने को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया।
जिससे स्पष्ट होता है कि जालसाजी के तहत प्रबंधक एवं अन्य बैंक कर्मियों के सहयोग से उनके पीएनबी कौआकोल के बैंक खातासंख्या-2309000100196096 से अवैध ढंग से राशि की निकासी कर ली गई है। उनका स्पष्ट मानना है कि बगैर बैंक कर्मियों की मिलीभगत से इतनी मोटी रकम की निकासी महज एक दिन में सम्भव ही नहीं है।
कार्याें में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई:-डीएम
–तीन एमओआईसी (हिसुआ, नरहट एवं कौआकोल) पर स्पष्टीकरण के साथ वेतन किया बंद
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के डीआरडीए सभाकक्ष में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थितरता पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय उन्मुखीकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा किया एवं उपस्थित डॉक्टरों को बेहतर ढंग से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को सुसंचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिउ।
11 से 31 जुलाई 2024 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जायेगा।एएनसी जांच के समीक्षा क्रम में पाया गया कि गर्भवती महिलाओं का नवादा सदर में 116.18 प्रतिशत एएनसी जॉच की गई जबकि अकबरपुर का सबसे कम 76.10 प्रतिशत जॉच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी और प्रबंधक को एएनसी जांच करने में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच करना सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर एएनसी की जांच 94.72 प्रतिशत है। अकबरपुर एमओआईसी को एएनसी जॉच में सुधार लाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। एएनसी रजिस्ट्रेशन में हिसुआ 33.70 प्रतिशत काफी कम रहने के कारण एमओआईसी को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। जिले में सरकारी हॉस्पिटलों में संस्थागत प्रसव 33.31 प्रतिशत किया गया है जबकि मार्च महीने में 34.10 प्रतिशत था ।
नवजात बच्चों का सेक्स रेसियो की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला स्तर पर 838 है जो मार्च महीने में 822 था। सेक्स रेश्यो में सर्वाधिक पकरीबरावां प्रखंड का 1094 प्रतिशत है जबकि सबसे न्यूनतम कौआकोल का 703 प्रतिशत है। जिलाधिकारी द्वारा नरहट एमओआईसी पर सेक्स रेशियो की जानकारी नहीं रहने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की। कौआकोल एमओआईसी के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया।
जन्म के समय वजन किए गए नवजात शिशुओं की संख्या जिला स्तर पर 99.70 प्रतिशत है जो सही है। ढ़ाई किलोग्राम से कम वजन वाले नवजात शिशुओं की संख्या जिला स्तर पर 5.75 प्रतिशत है। रजौली का सबसे अधिक 16.30 प्रतिशत जबकि मेसकौर का शून्य है। बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।
बीसीजी में सरकारी संस्थाओं में 63.10 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है, जिसमें सर्वाधिक गोविंदपुर प्रखंड का 93.27 प्रतिशत है और सबसे न्यूनतम अकबरपुर प्रखंड का 34.51 प्रतिशत है। 09 से 11 महीने के बच्चों में 73.36 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है जिसमें सर्वाधिक वारिसलीगंज 96.05 प्रतिशत और सबसे न्यूनतम रोह प्रखंड में 53.12 प्रतिशत किया गया है। ओपीडी में उपस्थिति अन्तर्गत रोह 44 प्रतिशत, पकरीबरावां 49 प्रतिशत, सिरदला 36 प्रतिशत, गोविंदपुर 34 प्रतिशत कम रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ओपीडी उपस्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य अन्तर्गत बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया जायेगा और बेहतर कार्य नहीं करने पर कार्रवाई तय है। उन्होंने सभी एमओआईसी को कार्यशैली में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिनियुक्त प्रभारी को ससमय अपने-अपने केंद्रों में उपस्थित होकर चिकित्सा व्यवस्था उत्कृष्ट करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ वांछित व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए कई निर्देश दिया गया।
बैठक में डॉ0 एसकेपी चक्रवर्ती, सिविल सर्जन नवादा, श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता नवादा, श्री शशांक राज नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी प्रखंड के एमओआईसी, हेल्थ प्रबंधक आदि उपस्थित थे।
टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश, सीओ रजौली से स्पष्टीकरण
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणाल कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति, एकल उपयोग प्लास्टिक एवं गंगा जल आपूर्ति योजना से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक टीम बनाकर जगह चिन्हित कर शहर में पार्क बनाने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि नगर सरकार भवन वारिसलीगंज अपूर्ण है, जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया एवं इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी वारिसलीगंज को निर्देश दिया गया कि विभाग को स्मार कर नगर सरकार भवन को हैंड ओवर जल्द से करें।
नगर पंचायत रजौली का कार्यालय भवन का निर्माण हेतु अंचलाधिकारी रजौली एवं भूमि उपसमाहर्त्ता रजौली दोनों से भूमि की मांग की गयी थी, जो अबतक अप्राप्त है जबकि गत् जिलाधिकारी द्वारा भी नगर पंचायत रजौली का कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अबतक अप्राप्त है। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अंचलाधिकारी रजौली से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, डीएफओ, कार्यपालक पदाधिकारी नवादा सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट