बिहार में ये क्या हो रहा है? अभी अररिया में बकरा नदी पर बने पुल के ध्वस्त होने की घटना को लेकर मचा बवाल थमा भी नहीं था कि आज शनिवार को सीवान में एक और पुल भरभरा कर गिर पड़ा। घटना दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत की है जहां गंडक नहर पर बना हुआ पुल अचानक गिर गया। पुल गिरने के दौरान इतनी जोर की आवाज हुई कि लोगबाग डर गए।
गंडक नहर पर बना था पुल, अचानक धंस गया पिलर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक पुल का पिलर धंसने लगा और कुछ ही मिनट में पुल धड़ाम से गिर गया। गनीमत थी कि हादसे के वक्त पुल से कोई वाहन या व्यक्ति नहीं गुजर रहा था। पुल ध्वस्त होने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल काफी पुराना था और बीते वर्ष नहर का निर्माण कराया गया था। गांव वालों ने नहर बनाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जिसके कारण पानी के तेज बहाव से पुल के पिलर से मिट्टी का कटाव होने लगा और पिलर धंसने लगा।
महाराजगंज और दरौंदा प्रखंड को जोड़ता है यह पुल
गंडक नहर पर बना यह पुल महाराजगंज प्रखंड के पटेढी बाजार और दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत को जोड़ता था। फिलहाल पुल ध्वस्त होने से वहां आवागमन बंद हो गया है। इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और वे पुल गिरने की जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैं।