अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
करपी,अरवल : दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर तेलपा खेल मैदान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहर तेलपा के द्वारा योग महोत्सव का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि शहर तेलपा थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह को योग प्रशिक्षक सुमित कुमार के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सुखासन,प्राणायाम ,सूर्य नमस्कार इत्यादि का अभ्यास करवाया गया। सभी साधकों से सुमित कुमार ने कहा कि योग हमें अपने दिनचर्या में सम्मिलित करना चाहिए जैसे भोजन हमारे शरीर के लिए उपयुक्त है,इसी प्रकार योग के द्वारा ऑक्सीजन के रूप में शरीर को सम्पूर्ण ऊर्जा प्राप्त होती है। गर्मी के मौसम में अत्यधिक पानी पिए और पर्यावरण रक्षा के लिए प्रारंभ हो रहे वर्षा ऋतु में एक वृक्ष अवश्य लगाएं।
शिविर में डॉक्टर चंदन कुमार राजीव कुमार, अमृतराज जी, मुनि जी योग साधक उपस्थित हुए।इधर करपी एवम वंशी में सभी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में योग दिवस पर योगाभ्यास कराया गया। मध्य विद्यालय सरवली के प्रांगण में विद्यालय प्रधान जितेंद्र कुमार एवं शिक्षिका रागनी शुक्ला के द्वारा योगाभ्यास कराया गया।इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित उपस्थित रहे। शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की स्वस्थ शरीर और शिक्षा के लिए योग जरूरी है।शिक्षा पदाधिकारी ने स्वयं कई योग का अभ्यास कराया।
नल का जल नहीं,चापाकल भी दिया जबाब, पानी के लिए मचा हाहाकार
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहलेजा वार्ड नंबर 7 में नल जल योजना अंतर्गत लगाई गई जल मीनार का टंकी महीनों से टूटा पड़ा है। वही जल स्तर नीचे चले जाने के कारण कई घरों में लगे चापाकल सूख गए हैं। 100 घरों की आबादी वाले इस गांव में 29 लोगों के घर में लगा चापाकल सूख गया है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय ड्रीम प्रोजेक्ट के योजना के तहत लगाई गई जल मीनार शोभा की वस्तु बनी हुई है। गांव में वैसे कुछ रसूखदार लोग हैं जो अपने घरों में समरसेबल बोरिंग लगाए हुए हैं लेकिन बुधवार की सुबह विद्युत सप्लाई नहीं होने के कारण गांव वार्ड संख्या 7 में पानी के लिए हाहाकार मच गया।
इस दौरान ग्रामीण इकट्ठे होकर बिजली ग्रिड तक विद्युत सप्लाई की गुहार लेकर पहुंचे तो विद्युत कर्मियों ने बताया कि ऊपर से बिजली का सप्लाई नहीं हो रहा है। मुख्य सोन नहर के किनारे बसे इस गांव में पानी के लिए लोग मंगलवार की संध्या त्राहिमाम संदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए थे। लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह कहकर फोन काट दिया कि जांच करा लेंगे। अब आलम यह है कि लोग करे तो क्या। क्योंकि जिस पदाधिकारी ने संदेश दिया था की पीने की पानी को किल्लत नहीं होने दिया जाएगा। अब वही अधिकारी जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं।
इस तरह की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों का कहना है की जल मीनार बन गया है लेकिन आधी एवं तूफान में उसका टंकी नीचे गिर चुका है। जिसे महीनों बाद भी नहीं बदला गया है। यही नहीं गांव में कनेक्शन का काम भी आधा अधूरा किया गया है जिस कारण जल मीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।भीषण गर्मी में चारो तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है किंतु प्रखंड के आला अधिकारी समस्या निवारण में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों के बीच पदाधिकारियों के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है।
प्लस टू उच्च विद्यालय वलिदाद में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय वलिदाद में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के द्वारा एनसीसी कैडेट एवं स्कूली बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। केयरटेकर ए एन ओ मोना कुमारी की देखरेख में आयोजित इस योग शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट के साथ-साथ शिक्षकों ने भाग लिया। शिविर में विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास के द्वारा बच्चों को स्वस्थ एवं प्रसन्न रखने का गुर सिखाया गया।
योग शिविर को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह में कहा कि भारत समेत दुनिया भर के तमाम देशों में योग के महत्व को समझाने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग के मामले में भारत विश्व गुरु है।भारत ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और योग के जरिए सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा दिया है। यह शरीर को रोग मुक्त रखता है और मन को शांत करने में मदद करता है। इस दौरान दुनिया भर के लोग सामूहिक रूप से योगाभ्यास करते हैं। इस साल दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया गया।साल 2024 के लिए योग दिवस की थीम योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी रखी गई है।
मॉरीशस में नौकरी करने के लिए योग्य उम्मीदवार चौबीस जून तक करें आवेदन
अरवल – बिहार, सरकार, श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य समुद्र पार नियोजन ब्यूरो पटना की ओर से मॉरिशस देश में नौकरी के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी जिला नियोजनालय, अरवल में 24 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 24 जून तक योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी जिला नियोजनालय में आकर अपना आवेदन जमा कर सकते है।
आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं अनुभव प्रमाण पत्र जमा करना होगा। उनके द्वारा बताया गया कि उक्त नियोजक द्वारा मॉरिशस देश में कुछ रिक्तियाँ अधिसूचित की गयी है, जिसमें इंडियन कुक पद के लिए अभ्यर्थी अंग्रेजी बोलने एवं लिखने में सक्षम हो, जिसकी न्यूनतम आयु 25 वर्ष हो एवं जो शारीरिक रूप से स्वस्थ हो। कुक कार्य के लिए प्रति सप्ताह में छः कार्य दिवस होगा जिसमें प्रतिदिन प्रातः 9:30-4 बजे तक और शाम 6 से रात 10 बजे तक कार्य करना होगा। सैलरी के रूप में 15000 एमयूआर (बेसिक) + भोजन आवास प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा।
उसी प्रकार सिलाई मशीन ऑपरेटर पद के लिए ऑटोमेटेड सिलाई मशीन पर काम करने का अनुभव हो एवं अंग्रेजी बोलने, पढ़ने एवं लिखने में सक्षम हो। इसमें उन्हें छः दिन प्रति सप्ताह कार्य करना होगा। सैलरी के रूप में 16500 एमयूआर (बेसिक) + फूड स्टाइपेंड आवास सुविधा प्रदान किया जाएगा। नियोजन की भर्ती के अनुपालन की पूर्ण जवाबदेही नियोजक की होगी। जिला नियोजनालय, अरवल नियोजक तथा अभ्यर्थियों के बीच मात्र समन्वय की भूमिका निर्वहन करता है।
जनता दरबार में जिला पदाधिकारी ने परिवादियों की फरियाद सुन नियमानुकूल निष्पादन का दिया निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से 42 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, बँटबारा, अतिक्रमण, अनियमितता, नाली गली, जमाबंदी रसीद, आवास योजना, राशन कार्ड, मनरेगा, परिवहन विभाग, आईसीडीएस एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम दोर्रा निवासी सत्येन्द्र गुप्ता द्वारा बताया गया कि में गरीब परिवार से हूँ। मेरा मकान मिट्टी एवं फुस का बना हुआ है जिससे बरसात के दिनों में काफी दिक्कत होती है। मुझे आवास की सख्त जरूरत है तथा आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। मुझे आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को नियमानुसार जाँच कर एक सप्ताह के अन्दर स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम निसरपुरा निवासी फुलकुमारी देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। मुझे पहले राशन मिलता था पर बाहर रहने के कारण राशन बंद कर दिया गया है। मेरा राशन कार्ड चालू करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम सचई निवासी मिथिलेश प्रसाद द्वारा बताया गया कि फुलसाथर रोड में सरकारी पईन को भरकर मकान निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिससे सिंचाई में काफी दिक्कत हो रही है। पईन को साफ (उड़ाही) करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कुर्था को नियमानुसार स्वयं जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया।
विद्युत स्पर्शघात से पैंतालीस वर्षीय मीना देवी की मौत
करपी,अरवल -शहर तेलपा थाना के पकड़ी गांव निवासी 45 वर्षीय मीना देवी की बिजली की करंट से मौत हो गई। शुक्रवार को दोपहर में अपने घर से सामान लाने जा रही थी। इसी बीच बिजली का एलटी तार टूट कर गिर पड़ा। जिसके फल स्वरुप गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनों के द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहर तेलपा ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सा के क्रम में महिला की मौत हो गई ।अंत परीक्षण के बाद शव वापस घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोगों के रुदन क्रंदन से मकान के पास जूटे सभी लोगों की आंखें नम हो गई। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता पप्पू वर्मा ने जिला प्रशासन से परिवार के लोगों को मुआवजा देने की मांग की है।
ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन टीम का किया गया गठन
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के पुरैनिया शेखा पंचायत में ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन टीम का गठन किया गया। इस टीम में मुखिया ,पंचायत सचिव, वार्ड सचिव, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य, शिक्षक, कृषि सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक, स्वच्छता सलाहकार, कनीय अभियंता एवं अन्य वरिष्ठ नागरिक शामिल किए गए हैं। टीम गठन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुखिया सुषभा देवी ने किया।
बैठक में पीरामल फाउंडेशन के वरीय प्रोग्राम लीडर पवन कुमार तथा वरीय प्रोग्राम मैनेजर मानस कुमार नायक ने विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि जीपीडीपी योजना का क्रियान्वयन तथा उसकी निगरानी करना तथा आदर्श पंचायत बनाने के लिए समुचित माहौल तैयार करना ही फोरम का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। इन्होंने इसकी चर्चा करते हुए कहा कि गरीबी मुक्त उन्नत पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, स्वस्थ पंचायत के साथ-साथ आधारभूत संरचना वाला पंचायत का निर्माण किया जाना है।
जिसके द्वारा बच्चों के हित में काम करने वाली योजनाएं तथा समुचित पीने का पानी व्यवस्था किया जाना शामिल है। महिलाओं का पंचायत में कैसे विकास किया जाए इस उद्देश्य में भी कार्य करना है। जीपीएफटी फॉर्म की मीटिंग प्रत्येक माह किया जाएगा और बैठक में पिछली बैठक के कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर अनिल कुमार समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
अरवल – युवा राजद अरवल की ओर से प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार राजद कार्यालय अरवल से प्रदर्शन करते हुए युवा राजद कार्यकर्ता भगत सिंह चौक तक गए और माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा ओबीसी एससी एसटी का गठबंधन सरकार द्वारा दिया गया 65 प्रतिशत आरक्षण को रद्द किए जाने के विरुद्ध न्यालय के प्रति को जला कर आक्रोश जाहिर किया गया की जब इब्ब्ल्यू एस का आरक्षण भी 50 परसेंट से ऊपर दीया गया तो फिर इतनी बड़ी आबादी के साथ ऐसा अन्याय पूर्ण निर्णय क्यों? वहीं जातीय जनगणना को नवीं सूची में शामिल नहीं करना भी केंद्र सरकार बहुजन विरोधी प्रतीत होता है।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व युवा राजद के प्रधान महासचिव मोहम्मद सबा करीम ने किया और कार्यक्रम में पवन कुशवाहा, कुणाल वर्मा, विकास कुमार, शहीद अली, सुनील यादव, दयानंद यादव, अमरेश कुमार,अभय यादव, मुन्ना कुमार, पिंटू ,वर्मा एवम सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक लाख का इनामी अरवल जिले का टॉप टेन अपराधी को किया गया गिरफ्तार
अरवल – पुलिस एवं सहार थाना (भोजपुर पुलिस) के संयुक्त छापेमारी में अरवल जिला के टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया गया। उक्त बातों की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि 21जून के प्रातः में अवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अरवल जिला का टॉप-10 अपरावी विश्वजीत कुमार उर्फ तेषु यादव, पिता-विरेन्द्र यादव, सा०-नवादा, थाना-सहार, जिला-भोजपुर अपने गांव में आया हुआ है। प्राप्त गुप्त सूवना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित की गई।
जिसमें पु०अ०नि० सिंदु कुमार थानाध्यक्ष रामपुर चौरम थाना, पु०अ०नि० हरिकांत कुमार, पु०अ०नि० धीरज कुमार सिंह अरवल थाना, स०अ०नि० राकेश कुमार एवं जिला आसूचना इकाई अरवल टीम एवं क्यू०आर०टी०-01 अरवल टीम को शामिल किया गया। गठित टीम एवं सहार थाना के संयुक्त कार्रवाई में उक्त अपराधी को एक यू०एस०ए० मेड ऑटोमेटिक लोहेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। ध्यातव्य हो कि उक्त अपराधी पर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा एक लाख रू० का ईनाम घोषित है। विश्वजीत कुमार उर्फ तेषु यादव, पिता-विरेन्द्र यादव, सा०-नवादा, थामा-सहार, जिला-भोजपुर
किया गया बरामद : एक यू०एस०ए० मेड ऑटोमेटिक लोहेड पिस्टल, एक स्मार्टफोन।
अपराधिक इतिहास
सहार थाना कांड सं0-08/2011, धारा-461/379 भा080वि0 सहार थाना कांड सं0-115/16, धारा-307/414/34 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए/26/27 शस्त्र अधिनियम
अरवल थाना कांड सं0-60/11, धारा-379 मा०८०वि० अरवल थाना कांड सं0-319/23, -307/401 भा080वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम रामपुर चौरम थाना कांड सं0-63/23, धारा-392 भा०८०वि०रामपुर चौरम थाना कांड सं0-69/23, धा468/471/401/34भा०६०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट अजीमाबाद थाना कांड सं0-32/16, धारा-392 भा०८०वि० उदवंतनगर थाना कांड सं0-171/18, चारा-395 भा०८०वि०उदवंतनगर थाना कांड सं0-240/15, धारा-395 भा0द0वि0
नारायणपुर थाना कांड सं0-53/15, धारा-302/34 भा080वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम, सिकरहटा थाना कांड सं0-53/15, धारा-399/402 भा०८०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/27 आर्म्स एक्ट, चरपोखरी थानाकांड सं0-245/16, चारा-394/397 भा०८०वि०, दुल्हिन बाजार थाना कांड सं0-90/16, धारा-395/397 भा०८०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर की गई टीकाकरण
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को नियमित टीकाकरण किया गया । शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण एवं जच्चा-बच्चा की सुरक्षा को लेकर गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को टीकाकरण किया गया। इसके तहत संबंधित पोषक क्षेत्र की महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र पर एकत्रित कर एएनएम,आशा कार्यकर्ता एवं सेविका द्वारा उन्हें स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार हरी पतेदार शब्जी,फल,सलाद,आयरन की गोली एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर सिकरिया गांव स्थित केंद्र संख्या 61 पर टीकाकरण कर रही।
एएनएम जुली कुमारी एवं प्रमिला कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाएं शिशु एवं धात्री माताओं को समय पर टीकाकरण किया जाता है ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी ना हो वहीं सेविका रेखा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र की लाभुक महिलाओं को टीकाकरण के बारे में विस्तार रूप से बताया गया तथा उन्हें हरी सब्जी, फल, पत्तेदार सब्जी समय पर आयरन की गोली लेने के बारे में बताया गया इस मौके पर कई ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।
पीओ ने मनरेगा कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में शुक्रवार को मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में सभी मनरेगा कर्मियों के साथ एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार ने पंचायत रोजगार सेवकों से बारी-बारी से पंचायत में चल रहे योजनाओं के बारे में समीक्षा की। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा कार्य में निश्चित रूप से तेजी लाएं एवं पंचायत रोजगार सेवक,पीटीए तथा कनीय अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर हर हाल में कार्यो का निष्पादन करें।
इसके अलावा मनरेगा योजना के तहत चल रहे योजनाओं में शत-प्रतिशत कार्य करें एवं लोगों को हर संभव योजनाओं का लाभ मुहैया कराएं। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत 2024-25 में पौधारोपण योजना हेतु एमआईएस इंट्री और पौधारोपण करने की तैयारी,वार्षिक कार्य योजना 2024-25 की सूची की समीक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण, डब्लूपीयू निर्माण की समीक्षा, आधार सीडिंग, एबीपीएस एनपीसीआई प्रोग्रेस, डीबीटी की समीक्षा, अभिलेख साधारण, वित्तीय वर्ष 2024- 25 जियो टैग,जलदूत एप्प द्वारा सर्वे, जॉब कार्ड निर्गत, जीविका दीदी के द्वारा आवेदन, बकरी शेड,मुर्गी शेड,एससी एसटी एवं महिलाओं का योजना में भागीदारी,वाटर रिलेटेड योजना में एमआर निर्गत एवं पूर्णता तथा मैंडेज जेनरेशन की समीक्षा की।
इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि मिट्टी के कार्य में किसी भी तरह की कोई कोताही न बरतें। साथ ही सरकार के द्वारा जो योजनाएं चल रही है उसका लाभ आमलोगों तक अवश्य पहुंचाए। बैठक में जियो टैगिंग के मामले पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाएं एवं कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरतें। जिन पंचायतों में पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा कार्य में अनियमितता बरती जाती है तो निश्चित रूप से जांच के दौरान उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा उच्च पदाधिकारी को भेजा जाएगा।
अवधेश नारायण सिंह को सभापति बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
कुर्था,अरवल। एनडीए की तरफ से गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पांचवीं बार जीते अवधेश नारायण सिंह को फिर से विधान मंडल के सभापति फिर से बनाये जाने पर भाजपा जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह,जिला महामंत्री रामाशीष दास ने खुशी जाहिर करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह व संगठन प्रभारी विनोद तावडे को हृदय से धन्यवाद दिया। सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि अवधेश नारायण सिंह व्यक्तित्व सरल विचार के धनी व्यक्ति हैं।
सभी जाति, समुदाय के लोगों से सभी दल सभी पार्टी सभी समाज के लोगों से एक समान भाव रखकर बिहार के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इनके सभापति बनने पर कुर्था मंडल अध्यक्ष सधीर शर्मा, वंशी मंडल प्रभारी लाला शर्मा,जिला मंत्री राहुल वत्स, मंडल मंत्री संजय कुमार,अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद मेराजुद्दीन अहमद,मोहम्मद सज्जाद, उमेश सिंह, विनय कुमार दरोगा,रंजन शर्मा,रामप्रवेश शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।
भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों ने किया योगाभ्यास दिया स्वस्थ रहने का संदेश
कुर्था,अरवल। नेहरू युवा केंद्र अरवल एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई कुर्था द्वारा संयुक्त रूप से सूर्य मंदिर परिसर में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी अरवल के जिला महामंत्री, रामाशीष दास एवं मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा के द्वारा किया गया।
इस दौरान बाबा रामदेव के शिष्य डॉक्टर रविंद्र कुमार रवि एवं प्रोफेसर चितरंजन शर्मा के द्वारा योग करवाया गया। इन्होंने उपस्थित लोगों को सभी तरह का योग क्रिया कराया। इस मौके पर डॉक्टर रविंद्र कुमार रवि ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए योगा करना बहुत ही जरूरी है, योगा करके हम स्वयं स्वस्थ रह सकते हैं।
वहीं, निरोग भी रह सकते हैं हमें दवा खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर हम नियमित व्यायाम एवं कसरत करेंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी, जिला मंत्री राहुल वत्स,जिला कार्यसमिति सदस्य लाला शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद मेराजुद्दीन अहमद, प्रभु देव लाठी सिंह, आशुतोष मिश्रा, उमेश यादव, रवींद्र स्वर्णकार सहित अन्य कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
योग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को करता है मजबूत- जिला पदाधिकारी
अरवल – 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा इंडोर स्टेडियम, अरवल में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान “प्रतिदिन योग रहें निरोग” के उद्घोष के साथ जिला पदाधिकारी अरवल के साथ सभी अन्य जिला स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय एवं अन्य पदाधिकारियों ने योग कर जिले के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। जिला पदाधिकारी द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थय को मजबूत बनाता है इसलिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। हालांकि उनके द्वारा यह भी बताया गया कि योग प्रक्रिया किसी के सुपरविजन में ही करना चाहिए जिससे कि किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी उत्पन्न न हो।
उनके द्वारा बताया गया कि योग का सृजन भारत में हुआ और आज पूरी दूनिया के लगभग प्रत्येक देश इसको अपना चुके है इसलिए हमें भी योग अभ्यास करना चाहिए एवं शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहना चाहिए। आज कल के दिनचर्या के हिसाब से योग करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे मानसिक स्वास्थ को बहुत लाभ मिलता है एवं व्यक्ति लगभग हरेक प्रकार की बीमारियों से दूर रह सकता है साथ ही इससे जीवन तनाव मुक्त भी रहता है। इस तरह से उनके द्वारा दैनिक जीवन में योग के बहुत सारे लाभ बताये गये
कार्यक्रम के दौरान अंचल स्तरीय पदाधिकारी, गृह रक्षक, स्वास्थ्य कर्मी, आँगनवाड़ी सेविका व सहायिका, जीविका दीदियों, मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस क्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के विभिन्न आयामों से लोगों को अवगत कराया गया तथा विभिन्न योगासनों का भी प्रशिक्षण दिया गया। जैसे-अर्ध चक्रासन, वृक्षासन, सवासन इत्यादि।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट