अबैध खनन बालू परिवहन की सूचना देनेवालों को किया जाएगा पुरष्कृत
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि अरवल जिला अन्तर्गत कुछ शरारती एवं असामाजिक तत्वों द्वारा बालू का अवैध खनन कर प्राकृतिक संसाधनों का अनियंत्रित दोहन एवं पर्यावरण को क्षति पहुँचाने के साथ-साथ सरकार का राजस्व नुकसान करने संबंधी शिकायतें प्राप्त होती है। बालू के अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग से संबंधित शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है, जिनकी जाँच आवश्यक होती है।
इस पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तर पर खनन टास्क फोर्स का गठन करते हुए जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में बड़ी संख्या में परिवहन के मामले, परिवहन चालान में अनुमान्य मात्रा से अधिक बालू परिवहन के मामले पाये जाते हैं। ऐसे सभी मामलों के सार्थक निवारण एवं ससमय कार्रवाई हेतु आसूचना संग्रहण आवश्यक है। साथ ही ऐसे आसूचना-दाताओं को पुरस्कृत करने से अवैध खनन, प्रेषण एवं भंडारण की रोकथाम एवं सरकारी राजस्व क्षति के हनन पर सटीक कार्रवाई की जा सकेगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार, पटना के ज्ञापांक 2353 14 मई के आलोक में आम नागरिक अवैध बालू खनन अथवा अवैध बालू का परिवहन किये जाने से संबंधित आसूचना जिला खान एवं भूतत्व विभाग स्तर पर देते हैं एवं आसूचना सही पाये जाने पर ट्रैक्टर के लिए 5,000 (पाँच हजार) रूपये तक तथा ट्रक एवं अन्य बड़े वाहनों के लिए 10,000- (दस हजार) रूपये तक की राशि संबंधित आसूचनादाता को पुरस्कार के रूप में प्रदान की जायेगी।
साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि इन सभी कार्रवाई के दौरान आसूचनादाता की पहचान गुप्त रखी जायेगी। आसूचनादाता द्वारा अवैध परिवहन संबंधी विशिष्ट सूचना (स्थल जहाँ वाहन खड़ी हो अथवा विशिष्ट मार्ग, जिससे वाहन गुजर रही हो एवं वाहन निबंधन संख्या) देना अनिवार्य होगा।
प्रवासी श्रमिकों के डाटा का सत्यापन का निष्पादन दो दिनों के अंदर करें- जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आज आपूर्ति विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उनके द्वारा विभाग से संबंधित कार्यों का जायजा लिया गया एवं आवश्यक निदेश दिये गये। उनके द्वारा निदेशित किया गया कि 3452 प्रवासी श्रमिकों के डाटा का सत्यापन का कार्य दो दिन के अन्दर निष्पादित करना सुनिश्चित करें ताकि लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके। ई-केवाईसी के प्रगति की समीक्षा के क्रम में उनके द्वारा निदेशित किया गया कि प्रत्येक प्रखण्ड में भ्रमण एवं कैम्प कर त्वरित गति से कार्य करते हुए 30 जून तक कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
ई-पॉस मशीन पर प्रदर्शित खाद्यान्न की मात्रा एवं वास्तविक रूप में मौजूद खाद्यान्न की मात्रा में जो विसंगति पाई जाती है उसका 15 दिन के अन्दर शतप्रतिशत सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे एवं विभाग को विसंगति से अवगत करायेंगे। उनके द्वारा निदेशित किया गया कि जन वितरण प्रणाली के नियमित निरीक्षण कार्य में तेजी लायें एवं ससमय खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण कराना सुनिश्चित करें। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निदेशित किया गया कि ससमय खाद्यान्न का उठाव प्रत्येक माह पूर्णरूप से करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी उठाव शेष न रहे।
इसके साथ ही उनके द्वारा निदेशित किया गया कि नये गोदाम का निर्माण, पुराने गोदाम की मरम्मती एवं गोदाम तक पहुँच पथ के निर्माण मरम्मती के कार्यों के संबंध में प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर भेजना सुनिश्चित करने को कहा गया है। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह के निदेशानुसार कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), अरवल द्वारा खरीफ महाभियान-24 के तहत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त कृषि भवन, अरवल के प्रांगण में किया गया जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम में माध्यम से जिले के सभी प्रसार कर्मियों को विभाग की योजनाओं का किसानों तक पारदर्शी तरीके से पहुँचाने का निदेश दिया गया और अरवल जिला के किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने का आह्वान किया गया। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा द्वारा खरीफ महाभियान कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
उनके द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खरीफ फसलों की उत्पादकता बढ़ाने हेतु विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसी क्रम में उनके द्वारा खरीफ मौसम में राज्य मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य, धान, ज्वार, मक्का और मोटे अनाज (मिलेट्स) फसलों के प्रत्यक्षण आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उप विकास आयुक्त द्वारा अपने संबोधन में किसानों को जैविक खेती एवं खेती की नई तकनीकों को अपनाने की सलाह दी गई।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रसार कर्मियों को खरीफ मौसम में बीज के पंचायतवार लक्ष्य, उर्वरक का लक्ष्य एवं कृषि यांत्रिकरण से संबंधित अन्य योजनाओं से अवगत कराया गया तथा शत् प्रतिशत बीज का उठाव ससमय कराने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि कृषक बंधु बीज प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन कर आवश्यकतानुसार बीज प्रतिष्ठान अथवा होम डिलीवरी के माध्यम से बीज प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान उप निदेशक (रसायन), मगध प्रमण्डल, गया द्वारा प्राथमिक विद्यालय में पोषण वाटिका के अंतर्गत मिट्टी जाँच के बारे में बताया गया तथा सभी कृषि समन्वयक को संबंधित मोटे अनाज के कलस्टर में मृदा संग्रहण कर मिट्टी जाँच करवाने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) द्वारा कृषि यांत्रिकरण योजना, कस्टम हायरिंग सेंटर, योजना के साथ-साथ फसल अवशेष प्रबंधन के तहत मिलने वाली कृषि यंत्रों पर अनुदान आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।
उप परियोजना निदेशक, आत्मा के द्वारा बताया गया कि आज जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला के उपरान्त दि 21 जून से 27 जून 2024 के बीच तिथिवार, प्रखण्डवार एवं जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालयों, ई-किसान भवनों में प्रखण्ड स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण एवं उपादान वितरण किया जाएगा तथा जिला के सभी ग्राम पंचायतों में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा। उक्त कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला गव्य विकास पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकरी, प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सभी कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार के साथ अन्य कृषि कर्मी उपस्थित रहे।
विद्यालय से विद्युत मोटर की चोरी
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बिजली मोटर की चोरी हो गई। इस संबंध में शिक्षक धीरेंद्र पासवान ने करपी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।इन्होंने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि सरकार के आदेशानुसार गर्मी के कारण विद्यालय बंद था।
बंद रहने के क्रम में रात्रि के समय अज्ञात चोर विद्यालय में पहुंचकर बिजली मोटर को खोल लिया तथा चुरा कर फरार हो गए। बिजली मोटर चोरी होने के कारण विद्यालय में बच्चों को पीने की पानी की समस्या खड़ी हो गई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चोर को अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
मखमीलपुर मध्य विद्यालय का वी डी ओ ने किया औचक निरीक्षण
करपी,अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय अनुआ एवम उत्क्रमित मध्य विद्यालय मखमिलपुर का औचक निरीक्षण गुरुवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के द्वारा किया गया।बीडीओ अनुआ एवं शेरपुर पंचायत के विकास कार्यों के निरीक्षण में निकले थे, जहां विद्यालयों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान बीडीओ ने मध्याह्न भोजन योजना,विद्यालय स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, बच्चो का पाठयपुस्तक की उपलब्धता की जांच की।बीडीओ ने कहा की अब विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं काफी ठीक हुई है, हमें बच्चो को काफी ध्यान देकर तालीम देने की जरूरत है। ये बच्चे देश के भविष्य है। सरकारी विद्यालयों में अब निजी विद्यालयों से अच्छे और योग्य शिक्षक उपलब्ध है साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर भी पहले से काफी बेहतर हुआ है।बीडीओ ने वर्ग कक्ष में जाकर बच्चो से भी बातचीत की। बीडीओ ने शिक्षको को समय का पालन करने का निर्देश देते हुए कहा की जो लापरवाही करेंगे उनके विरुद्ध करवाई की जाएगी।
चहक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को बुनियादी ज्ञान से कराया जा रहा अवगत
करपी,अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में इन दिनों 60 दिवसीय चहक कार्यक्रम चलाई जा रही है।इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित ने बताया की प्रत्येक विद्यालयो में एक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतिदिन नवप्रवेशी बच्चो को बुनियादी ज्ञान,कला कौशल,दैनिक कार्यकलाप,दैनिक साधनों की उपयोगिता के साथ साथ शिक्षण कौशल, शारीरिक स्वच्छता, स्वास्थ्य, के बाद नृत्य और योगासन की शिक्षा भी गतिविधियों के माध्यम से दे रहे है।
प्राथमिक विद्यालय रेपुरा में शिक्षिका सिंकी कुमारी के द्वारा बच्चो को योगा के रूप में सुखासन और दलहन की पहचान कराई गई।वही मध्य विद्यालय सरवाली में शिक्षिका रागिनी, बिथरा में सुजाता कुमारी, कुरमावा में आरती कुमारी,सिद्धरामपुर में मुनिता यादव,बड़हिया में सपना पांडे,सोनभद्र मठिया में पूजा मिश्रा सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा चहक की गतिविधियां कराई गई।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का किया गया स्वागत
अरवल- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को पहली बार बिहार आगमन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भव्य रूप से स्वागत किया केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आगमन पर राज्य के विभिन्न जिले के कार्यकर्ता स्वागत करने के लिए पटना पहुंचे इसी कड़ी में अरवल जिले से जिला संयोजक वाणिज्य प्रकोष्ठ भाजपा के पूर्व सैनिक अरुण कुमार यादव ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर बुके देकर स्वागत किया।
इस दौरान केंद्रीय गिर राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओ से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ है अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को लाभ उठाने के लिए उत्प्रेरित करें केंद्र की मोदी सरकार किसान गरीब मजदूर के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चल रही है आने वाले समय में लाभान्वित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
यूपीए के अंतर्गत मुकदमा चलाने की अनुमति को लेकर पैदल मार्च का आयोजन
अरवल -भाकपा माले के जिला इकाई ने गुरुवार को अरुंधति रॉय और शेख शौकत हुसैन के खिलाफ यूएपीए के अंतर्गत मुकदमा चलाने की अनुमति देने के विरोध में शहर में पैदल मार्च का आयोजन किया। इस मौके पर जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति देना लोकतंत्र और मतभिन्नता को कुचलने का एक और उदाहरण है। उन्होंने उक्त केस सहित मेधा पाटेकर के मानहानि केस को फर्जी बताते हुए इसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल को जिम्मेवार बताया।
उन्होंने कहा कि भाकपा माले ऐसे दमनकारी कानूनों खत्म होने और राजनीतिक कैदियों के रिहाई के लिए संघर्ष जारी रखेगी।वहीं बिहार में बढ़ते अपराध को सत्ता संरक्षित अपराध बताते हुए कहा कि राज्य में भाजपा जदयू के शासन का इकबाल खत्म हो गया है। इस दौरान नावकोठी थाना के चकमुज्फर में बीते दिनों अल्पसंख्यक समुदाय पर हुए हिंसा की निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमलावरों को सह देने तथा पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। इस मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामाकांत शर्मा, नगर सचिव नंदकिशोर ठाकुर, राज्य कमिटी के सदस्य रवींद्र यादव, जिला कमिटी सदस्य सुएब आलम,वीरेंद्र यादव , बीरबल प्रसाद , बादशाह प्रसाद सहित अन्य नेता मौजूद थे।
ताला तोड़कर चोरो ने की चोरी
करपी,अरवल: जिले की सीमा पर स्थित इमामगंज थाना मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस के निकट निजी मकान में किराए के मकान में रह रहे एएनएम उषा कुमारी के बंद पड़े कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी बीस हजार रुपए समेत दो लाख रुपए मूल्य की सामग्री चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार शनिवार को अपने इमामगंज स्थित किराए की आवास को बंद कर पति कृष्ण देव कुमार अपने पत्नी ए एन एम के साथ जहानाबाद घर चले गए थे।
वापस लौटने के बाद जब अपने कमरा का दरवाजा खोला तो इनके कमरा का सारा सामान बिखरा हुआ था।दस हजार रुपए नगद ,सोने के सीकरी, मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी की पायल, समेत कई जेवरात गायब थे ।पति कृष्ण देव कुमार के बयान पर इमामगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पत्नी उषा कुमारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में एएनएम के पद पर कार्यरत है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट