नवादा के कौवाकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में आज गुरुवार को पुलिस ने एक बंद घर से एकसाथ तीन महिलाओं का शव बरामद किया। तीनों महिलाएं अलग—अलग कमरों में मृत पाई गईं। आशंका है कि इनकी मौत कुछ दिन पहले हो चुकी हो क्योंकि शव से सड़न और बदबू आ रही है। बदबू के चलते ही गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मामला सामने आया। मामला हत्या का है या कुछ और इसपर अभी पुलिस कुछ नहीं कह रही।
कुछ दिन पहले बेची थी जमीन, घर मेंं थे 15 लाख
गांव वालों ने बताया कि इस घर में यही तीन महिलाएं रहती थीं। इनके परिवार में कोई पुरुष सदस्य नहीं था। कुछ दिन पहले ही इन तीनों अपनी एक जमीन 15 लाख रुपये में बेची थी। ग्रामीण आशंका जता रहे कि इन्हीं रुपयों के लिए अपराधियों ने संभवत: इन तीनों की हत्या कर दी होगी और रुपये लूट कर फरार हो गए होंगे।
बदबू और दुर्गंध के बाद ग्रामीणों ने पुलिस बुलाई
फिलहाल पुलिस ने वहां फोरेंसिक टीम बुलाई है। अभी शव घर में ही हैं और फोरेंसिक जांच के बाद इन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतक महिलाओं में से एक शिक्षिका थी। कौवाकोल थाने की पुलिस और पकरीबरावां के डीएसपी वहां पहुंचे हुए हैं और जांच तथा छानबीन कर रहे हैं। मृत महिलाओं की पहचान शबाना खातून, मंजू खातून और अफसाना खातून के रूप में की गई है और तीनों एक ही परिवार की हैं।