NEET पेपर लीक मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव का नाम भी सामने आया है। गिरफ्तार किए गए लोगों का लिंक तेजस्वी यादव से जुड़ रहा है। इस पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी कि एनएचएआई के गेस्ट हाउस में बुकिंग के पीछे कौन था? इस मामले में बिहार सरकार ने जांच के आदेश दिये हैं कि क्या नीट पेपरलीक के मास्टरमाइंड को तेजस्वी के कहने पर ही गेस्ट हाउस में बुकिंग दी गई।
तेजस्वी के पीएस के कहने पर गेस्ट हाउस में मिला कमरा
डिप्टी सीएम सिन्हा ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देते हुए पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पीएस प्रीतम के कहने पर ही पेपर लीक मामले में शामिल कैंडिडेट्स के लिए एनएचएआई के गेस्ट हाउस का दरवाजा खुला था।
नीट पेपरलीक आरोपियों के तार राजद नेता से जुड़े हुए
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम ने सिकंदर प्रसाद यादवेंदु (दानापुर नगर परिषद जूनियर इंजीनियर) के परिजनों के नाम से गेस्ट हाउस में रूम बुक करवाया था। वहां ठहरे छात्र अनुराग यादव के नाम के आगे ब्रैकेट में मंत्री लिखा हुआ था। विजय सिन्हा ने दावा किया कि सॉल्वर गैंग के तार राजद से जुड़े हुए हैं। नीट यूजी पेपपर लीक केस में जो लोग पकड़ाए हैं, उनका संबंध तेजस्वी यादव से है। राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद की मानसिकता ही भ्रष्टाचार, परिवारवाद एवं घोटाले की रही है। हालांकि, इस मामले में तेजस्वी यादव या राजद की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।