जल्द से जल्द शेष चपकालों की मर्म की एवं अधिष्ठापन करें- जिला पदाधिकारी
अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह के द्वारा समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिले में उच्च तापमान एवं उष्ण लहर (हीट वेव) को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को पेयजल से जुड़े समस्याओं के निराकरण के आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में अबतक 566 चापाकलों की मरम्मती की जा चुकी है एवं 110 नये चापाकलों का अधिष्ठापन किया जा चुका है। इस आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जल्द से जल्द शेष चापाकलों की मरम्मती एवं अन्य नये चापाकलों के अधिष्ठापन का कार्य किया जाए जिससे लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो।
साथ ही लोक स्वास्थ अभियंत्रण विभाग द्वारा सूचित किया गया कि जिले में पेयजल की समस्याओं को दूर करने हेतु वॉटर टैंकर की मदद से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। पेयजल से जुडी किसी भी समस्या के लिए वॉटर कॉन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या 06337229306 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि गर्मी को देखते हुए शहरी क्षेत्र में 23-24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 22-23 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है साथ ही कृषि कार्य हेतु 13 कृषि फीडरों से 08 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
इस आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के लिए निदेशित किया गया कि सभी अव्यवस्थित विद्युत तारों को ठीक किया जाए ताकि उनसे होने वाली अगलगी एवं अन्य जानलेवा घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अरवल द्वारा बताया गया कि पेयजल की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 15 वॉटर एटीएम का अधिष्ठापण किया जा चुका है जहाँ पर शीतल पेयजल का प्रबंध किया गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कुर्था द्वारा सूचित किया गया कि कुर्था नगर पंचायत अंतर्गत 04 स्थलों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान जिले में खेतों की सिंचाई व्यवस्था से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए उच्च नहरों यथा सोन, कुर्था, खगौल के पदाधिकारियों को यथाशीघ्र नहरों में पानी छोड़ने के लिए निदेशित किया गया ताकि जिले के खेतों में बुआई एवं रोपाई का कार्य किया जा सके।
प्रेम-प्रसंग का मामला रिश्तो को कर रही है तारतार
करपी,अरवल -रिश्तों को तार तार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है। अपने ही मौसेरी बहन की प्रेम में पागल भाई बने प्रेमी को पुलिस ने सूरत से बरामद कर करपी थाना लाई है ।स्थानीय थाना क्षेत्र के पचकेशर गांव निवासी एक नाबालिग लड़की अपनी मौसी के यहां सूरत गई थी। यहां इसे अपने मौसेरे भाई अनमोल कुमार से प्रेम हो गया। लाक डाउन समाप्त होने के बाद जब वह वापस अपने घर लौटी तो दोनों की बातें मोबाइल फोन से होती रही। दोनों के बीच मोबाइल फोन से प्रेम परवान चढ़ता गया। इस बीच 12 मई को नाबालिक लड़की किंजर कॉलेज में फॉर्म भरने की बात कह कर घर से गई। लेकिन वापस लौटकर फिर घर नहीं आई। इसके माता जी के द्वारा करपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।
प्राथमिकी दर्ज होते ही थाना अध्यक्ष उमेश राम ने घर से लापता हुई नाबालिक लड़की को पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया। मोबाइल फोन से लोकेशन के आधार पर सूरत में होने की पुष्टि होते ही इन्होंने सूरत पुलिस से संपर्क स्थापित किया। सूरत पुलिस ने जांच के उपरांत दोनों के सूरत में होने की पुष्टि कर दी ।इसके उपरांत करपी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल सूरत गई जहां से दोनों को हिरासत में लेकर करपी थाना पहुंची। इस मामले में पुलिस के द्वारा अग्रतेर कार्रवाई की जा रही है।
अनियंत्रित कार सोन नहर में पलटी, पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल
कलेर,अरवल -सोन नहर रोड पर बेलसार लॉक के पास मंगलवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सोन नहर में पलट गई जिसमें कार पर सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 नंबर की गाड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर पहुंचा दिया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गिरजा यादव अपने पुत्र रवि कुमार के साथ दाउदनगर से अपने पैतृक गांव सवजपुरा एक श्राद्धक्रम में शामिल होने के लिए गए थे वापस लौटने के क्रम में उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई जिसमें दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। नहर में कार पलटते ही आसपास के काफी संख्या में लोग नहर रोड पर इकट्ठा हो गए एवं डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर डायल 112 घटनास्थल पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल वे घर बनाकर दाउदनगर में रह रहे थे जहां से एक श्राद्धक्रम में शामिल होने के लिए गांव आए हुए थे।
बीच सड़क पर पलटी पिकअप भान, घंटो रहा एन एच जाम
कलेर,अरवल -राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर आमिर बिगहा अंकित धर्म कांटा के समीप मंगलवार को एक पिकअप भान बीच सड़क पर पलट गई। जिससे लगभग 2 घंटों तक एन एच 139 जाम रहा। जाम के कारण दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी मशक्कत के बाद कलेर थाना पुलिस द्वारा पिक भान को सड़क से हटाया गया तब जाकर यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ।
इस संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की पिकअप भान धर्म कांटा पर वजन कराने के बाद वापस लौट रहा था तभी वहां बिखरे पड़े बालू के चपेट में आकर बीच सड़क पर पलट गई हालांकि इस घटना में जान माल की कोई क्षती नहीं हुई किंतु गाड़ी पलटते ही चालक वाहन छोड़कर वहां से भाग गया। जैसे ही गाड़ी बीच सड़क पर पलटी दोनों तरफ लगभग 1 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। भीषण गर्मी में यात्री वहां पर सवार यात्री जाम से कराहने लगे। लोग जहां-तहां गाड़ी से उतरकर प्यास बुझाने के लिए होटल एवं चापाकल की ओर दौड़ पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही कलेर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को सड़क पर हटाने का उपाय ढूंढने लगी। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को सड़क से हटाया गया जिससे सड़क पर वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो सका।वाहन पलटने का कारण लोग कांटा पर जमा बालू का ढेर बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पिकअप वाहन को जप्त कर थाना ले आई है। वही पिकअप वाहन के मालिक और चालक की तलाश की जा रही है।
उत्साह और आपसी भाईचारे के माहौल में मनाया गया बकरीद का पर्व
अरवल,करपी – करपी एवं वंशी प्रखंडों में मुसलमान भाइयों का महत्वपूर्ण पर्व बकरीद अकीदत के साथ मनाया गया ।बकरीद पर्व को लेकर सुबह से ही काफी उत्साह का माहौल देखा गया। बंसी प्रखंड के मोगलापुर, शेरपुर समेत अन्य गांव में जबकि करपी प्रखंड मुख्यालय के अतिरिक्त वाजिदपुर, पचकेसर ,रोहाई, इमामगंज समेत दर्जनों गांव में मुसलमान भाइयों ने ईदगाह एवं मस्जिदों में जाकर बकरीद की नमाज अता की। इसके उपरांत एक दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला चालू हुआ। कुर्बानी की गई। पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सभी स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। जिसके परिणाम स्वरुप पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।एवं वंशी प्रखंडों में मुसलमान भाइयों का महत्वपूर्ण पर्व बकरीद अकीदत के साथ मनाया गया। बकरीद पर्व को लेकर सुबह से ही काफी उत्साह का माहौल देखा गया।
बंसी प्रखंड के मोगलापुर, शेरपुर समेत अन्य गांव में जबकि करपी प्रखंड मुख्यालय के अतिरिक्त वाजिदपुर, पचकेसर ,रोहाई, इमामगंज समेत दर्जनों गांव में मुसलमान भाइयों ने ईदगाह एवं मस्जिदों में जाकर बकरीद की नमाज अता की। इसके उपरांत एक दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला चालू हुआ। कुर्बानी की गई ।पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सभी स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। जिसके परिणाम स्वरुप पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।
खराब चापाकल कि नहीं हो रही मरम्मति,पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे राहगीर
कलेर,अरवल – पी एच ई डी विभाग के उदासीनता के कारण प्रखंड क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल की मरम्मति नहीं की जा रही है जिसके कारण लोगों को पीने का पानी भी मयस्सर नहीं हो रहा है।इस वक्त पूरा क्षेत्र भयंकर हिटवे एवं लू की चपेट में है। ऐसे में पानी की किल्लत लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। कई बार जिलाधिकारी द्वारा विभाग को खराब पड़े चापाकल की मरम्मति का स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया गया है किंतु दिशा निर्देश को दरकिनार कर विभाग समस्या के निधन में कोई रुचि नहीं ले रहा है। एन एच 139 पर पहाड़पुर मोड़ के पास यात्री शेड बना हुआ है जिसके बगल में हाथी चापाकल कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है। दूर-दूर से यात्री बस पकड़ने के लिए यहां आते हैं।
यह चापाकल दर्जनों गांव के राहगीरों के प्यास बुझाने का एकमात्र साधन है। पहाड़पुर मोड़ से औरंगाबाद और पटना जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर सवारी वाहन पकड़ने के लिए लोग प्रतिदिन यहां आते हैं। इसीलिए यहां यात्री शेड बना हुआ है। ऐसे में चापाकल खराब होने से लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। यही नहीं इस रास्ते में तीन चापाकल है। तीनों के तीनों चापाकल खराब पड़े हुए हैं। मामले की जानकारी रहने के बावजूद विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
बालू के खनन के कारण भूजल का स्तर निचले पायदान पर चला गया -महानंद सिंह
अरवल – भाकपा माले द्वारा अरवल में बढ़ते पेजल संकट को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष दिया गया धरना। धरना की अध्यक्षता भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य कॉम शाह शाद ने किया। धरना को संबोधित भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य कॉम गणेश यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष सह जिला कमिटी सदस्य कॉम रमाकांत शर्मा ,अरवल प्रखंड कमिटी सदस्य सह पंचायत समिति सदस्य कॉम राजदेव चंद्रवंशी,भाकपा माले कर पी प्रखंड सचिव कॉम मिथलेश यादव, नगर सचिव कॉमरेड नानंदकिशोर ठाकुर,भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव,अरवल विधायक सह भाकपा माले राज्य स्थाई कमिटी सदस्य कॉम महानंद राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव सहित दर्जनों भाकपा माले नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया। धरना को संबोधित करते हुए कॉमरेड महानंद ने कहा अरवल में लगातार पेय जल का संकट बढ़ते जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब जब सदन चला है तब तब बालू से लेकर के पानी तक के सदन में आवाज़ उठाएं हैं वही सड़क एवं अन्य समस्याओं को लेकर के सदन में आवाज उठाते रहे हैं। आज पर्यावरण और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को यू ए पी ए लगा करके जेल में बंद कर दिया जा रहा है। धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई की जा रही है एक पेड़ लगाने में कम से कम दस साल लग जाता है लेकिन सरकार सड़क निर्माण करने एवं फैक्ट्री लगाने में उसे दो घंटे में समाप्त कर देती है। जीवन हरियाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रहा लेकिन बिचौलियों के हाथ सरकार ने बेच दिया है। नल जल बड़े पैमाने पर बंद पड़ा है सभी घरों तक नल का जल नही पहुंचता है।
आईपीसी के धाराओं में बदलाव करके देश की नागरिकों की मौलिक अधिकार भी छीनने की पूरी कोशिश मोदी सरकार करने में लगी है। देश की संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्ष एकजुट है और मोदी सरकार को सत्ता से उतार कर ही दम लेगा। देश की जनता को पर्यावरण और जलवायु की रक्षा करने के लिए आगे बढ़ना होगा नहीं तो पूंजीवाद पर्यावरण और जलवायु को समाप्त कर देगा जिससे जीव जंतु से लेकर के मानव का भी रक्षा नहीं हो पाएगा। मगध एवं शाहाबाद सोन नहर से खेती का पटवन होते रहा है और भूजल बरकरार रहता था।
आज इन इलाकों में बालू की खनन से दूर जलस्तर निचले पायदान पर चला गया जिसके लिए आपको आगे आना होगा नहीं तो पूंजी पत्तियों की सरकार सभी संसाधन को खा जाएगा। महंगाई बेरोजगारी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार डबल इंजन की सरकार में समाप्त हो गया है।केंद्र और राज दोनों इसकी जिम्मेवार है। समतल जमीन में बालू से पहाड़ बनने लगा है अरवल जिला में हाथी चापाकल में व्यापक पैमाने पर धांधली हो रहा है गाड़ने से लेकर के रिपेयरिंग तक व्यापक पैमाने पर धांधली का भाकपा माले जांच की मांग करती है। अभी हाल ही जो चापाकाल गड़ा है वह पानी भी नहीं दे रहा है।
जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक में विभागों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आज जिला विकास एवं समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा किये गये विकास कार्यों का जायजा लिया गया एवं जरूरी निदेश दिये गये। इस क्रम में जिले में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण एवं पंचायत भवन बनाने के लिए भूमि चिन्हित करने को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को यथाशीघ्र नये भूमि की तलाश एवं चिन्हित जमीनों का सीमांकन करने हेतु निदेशित किया गया।
शिक्षा विभाग को निदेशित किया गया कि जो भी विद्यालय निर्माण का कार्य लंबित है उसे यथाशीघ्र पूर्ण करायें एवं विद्यालय से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय निर्माण, बेंच डेस्क की जरूरत को देखते हुए यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले के क्षेत्रों में भ्रमण कराकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करें एवं उन्हें पोषण के साथ-साथ जरूरी टीके लगवाना भी सुनिश्चित करें। कृषि विभाग को निदेशित किया गया कि सभी नहरों के संबंधित कार्यपालक अभियंताओं से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र नहर में पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे ताकि जिले में सिंचाई कार्य प्रारम्भ किया जा सके।
इसके साथ ही उनके द्वारा निदेशित किया गया कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवंटित राशि का वितरण किसानों के खातों में यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। पीएचईडी विभाग को निदेशित किया गया कि गर्मी को देखते हुए जरूरतमंद जगहों पर नल-जल या चापाकल से पेयजल की आपूर्ति यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करें एवं तत्कालिक समस्याओं के निराकरण के लिए जरूरत पड़ने पर वॉटर टैंकरों को दिन में दो से तीन बार संबंधित जगहों पर पहुँचाना सुनिश्चित करें।
खरीफ मौसम में फसलों की अग्रिम रूप से बुवाई को लेकर महा अभियान का आयोजन
अरवल -कृषि विभाग, बिहार सरकार के द्वारा खरीफ मौसम में विभिन्न फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन एवं खरीफ मौसम में फसलों की बुवाई अग्रिम रूप से किए जाने के लिए खरीफ महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
20 जून को संयुक्त कृषि भवन अरवल के प्रांगण में जिला स्तरीय पदाधिकारी कर्मी तथा कृषि विभाग से जुड़े वैज्ञानिकों एवं प्रसार कर्मियों का जिला स्तरीय कर्मशाला- शह- प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है तथा 21 जून से 27 जून तक जिले के पांचो प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रखंडों के किसानों के बीच मोटे अनाजों की खेती, मक्का की खेती, धान की उन्नत खेती व कीट व्याधि से बचाव के तरीकों, उद्यानिक फसलों की खेती के बारे में प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के द्वारा दिया जाएगा तथा विभागीय पदाधिकारी के द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी भी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही कृषि विभाग के द्वारा एलईडी युक्त कृषि जागरूकता रथ का भी परिचालन 21 जून से 27 जून तक सभी प्रखंडों में कराया जाएगा, जिसके माध्यम से कृषि विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार किसानों के बीच में किया जाएगा।इसके साथ ही 21 जून से 15 जुलाई के बीच में अरवल जिला के सभी 64 पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। किसान चौपाल में विभागीय पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों के बीच खेती की जानकारी तथा योजनाओं की वृहत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट