मॉनसून के लेट होने और भीषण गर्मी से समूचे बिहार में लोगों का बुरा हाल है। इससे बच्चे भी अछूते नहीं। इसबीच गर्मी को लेकर स्कूलों के बंद रहने का सिलसिला आज जैसे ही खत्म होने की डेट आई, पटना के डीएम ने आदेश निकाल दिया कि अब स्कूल 19 जून तक बंद रहेंगे। ऐसा लगातार भीषण होती जा रही हिटवेब को देखते हुए किया गया है।
पटना और गया डीएम ने जारी किया आदेश
पटना के जिलाधिकारी ने लगातार पड़ रही गर्मी को देखते हुए जिले के स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाओं को 19 जून तक बंद रखने का आदेश आज सोमवार को जारी किया। इसमें निजी और सरकारी सभी स्कूलों को शामिल किया गया है। इधर खबर है कि गया जिले में भी वहां के जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को 19 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है। संभावना है कि राज्य के बाकी जिलों में भी आज देर रात स्कूलों को बंद रखने का इसी तरह का आदेश जारी कर दिया जाए।