नवादा : बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन उर्फ संतोष मांझी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर नवादा आएंगे। वे पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली गांव जाएंगे जहां दिवंगत मुखिया पप्पू मांझी के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनके आंसू पोछेंगे। हिंदुस्तानी आवाम माेर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मुखिया पप्पू मांझी की हत्या की खबर से मंत्री काफी मर्माहत हैं। सोमवार 17 जून को ही उनका नवादा आने का कार्यक्रम था लेकिन, अपरिहार्य कारणों से आज का दौरा टल गया। अब उनका दौरा मंगलवार 18 जून को होगा।
बता दें कि 13 जून की रात को जिले के पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली पंचायत की मुखिया पप्पू मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 14 जून की सुबह उनका शव गांव में इंटर स्कूल के पास पाया गया था। हालांकि, पुलिस ने इस मामले का राजफाश करने में सफल रही है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखिया के ग्रामीण और कर्ताधर्ता अमरेंद्र यादव तथा इसी पंचायत की दिऔरा गांव के मनीष सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इधर, मंत्री के आगमन को लेकर पार्टी के जिला इकाई के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट