नीट पेपर लीक मामले में को लेकर पूरे देश की तरह आज शनिवार को पटना में भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर राजधानी के दिनकर गोलंबर पर छात्रों ने सड़क पर टायर रख उसमें आग लगा दिया। इसके बाद वहां सड़क जाम कर छात्र नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे। वे सरकार और एनटीए के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान समूचे नाला रोड, मछुआ टोली और आर्य कुमार रोड में जाम लग गया।
भड़के छात्र एनटीए और सरकार से नीट परीक्षा को रद करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका। उधर राज्य ईओयू ने बिहार में इस परीक्षा के पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए 9 परीक्षार्थियों को अपने दफ्तर बुलाया है। छात्रों का कहना है कि इसबार की नीट परीक्षा में गड़बड़ी है। दूसरे राज्यों में भी जांच चल रही है। जिन अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है, उन्होंने कबूल भी किया है। सुप्रीम कोर्ट में मामले में ग्रेस मार्क्स वाले 1563 बच्चों की परीक्षा दोबारा करवाने का आदेश दिया है। लेकिन जब 1563 बच्चों की परीक्षा ली जाएगी तो 24 लाख बच्चों का क्या होगा?. इसलिए एनटीए परीक्षा रद्द करें और सभी की परीक्षा दोबारा ली जाए।