एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत छात्राओं को की गई स्वास्थ्य जांच
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार को एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत सभी छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम आवासीय विद्यालय में पहुंची। इस टीम में डॉक्टर मोहम्मद शकील अंजुम, डॉ ज्योति नंदकिशोर, फार्मासिस्ट मनोज कुमार, एएनएम सुमन कुमारी एवं माधुरी लता उपस्थित थे।
स्वास्थ्य जांच शिविर पिरामल के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पवन कुमार के संयोजन में लगाया गया। शिविर में सभी छात्राओं की ऊंचाई ,वजन ,ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, वाइटल मार्कर ,एचआईवी इत्यादि की जांच की गई। जिन छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई उन्हें आयरन एवं कैल्शियम की गोली उपलब्ध करवाई गई। 95 छात्राओं की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय की छात्राएं स्वस्थ रहें इसके लिए भारत सरकार के द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिला खनिज फाउंडेशन मद से चापाकल लगाने का कार्य शीघ्र करें पूरा- जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में पेयजल से संबंधित समस्याओं एवं उनके निराकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिले में पेयजल की आपूर्ति के निराकरण के लिए बताया गया कि प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अंतर्गत जिला खनिज फाउंडेशन मद से 80 चापाकल लगाया जाना है।
जिसमें से 25 वापाकल लगाया जा चुका है तथा शेष सभी चापाकल युद्धस्तर पर लगाया जा रहा है। कुर्धा विधान सभा क्षेत्र में 49 एवं अरवल विधान सभा क्षेत्र में 31 चापाकल अधिष्ठापित होना है, जिसमें से कुर्था विधान सभा क्षेत्र में 13 एवं अरवल विधान सभा क्षेत्र में 12 चापाकल अधिष्ठापित किये गये है। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निदेशित करते हुए बताया गया कि सोन एवं पुनपुन नदी के वैसे तटीय पंचायतों एवं गाँवों जहाँ पेयजल की ज्यादा दिक्कत है।
उन क्षेत्रों में चापाकल का अधिष्ठापन अतिशीघ्र करायें ताकि लोगों को पेयजल की सुविधा जल्द से जल्द मिल सके। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के साथ अन्य उपथित रहे।
युवक की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा
अरवल -स्थानीय थाना क्षेत्र के खलीलपुरा गांव निवासी 28 वर्षीय बिट्टू कुमार की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक पटना रहकर काम करता था। वापस अपने घर लौटा था। बुधवार की रात अचानक युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।
खबर गांव में फैलते ही लोगों की भी भारी भीड़ एकत्रित हो गई। रोहाई पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने सूचना मिलने के उपरांत घर पहुंचकर परिवार जनों को सांत्वना दिया ।इन्होंने बताया कि युवक बहुत ही सीधा-साधा लड़का था। इन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी। असामयिक निधन की घटना से हम सभी मर्माहत हैं।
जहर खाने से युवक की मौत
करपी,अरवल- थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी 25 वर्षीय शिव चौधरी ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक अरवल सदर थाना क्षेत्र के रामपुर ओयना गांव का निवासी बताया जाता है। वह शेरपुर ससुराल में ही रहता था। बुधवार को अपने घर रामपुर ओयना गया था। जहां सौतेली मां एवं पिता से झगड़ा करने के उपरांत वापस देर शाम घर लौटा।
तबीयत बिगड़ने पर इसने अपनी पत्नी को बताया कि लोहा भसम खाकर आया हूं। अब नहीं बचूंगा। परिवार के लोग उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए। मध्य रात्रि के बाद युवक की मौत हो गई। शव को अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा। इस संबंध में मृतक के पत्नी के बयान पर अप्राकृतिक मौत का मामला थाने में दर्ज किया गया है।
बकरीद पर्व को लेकर मेहंदिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
कलेर,अरवल -बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को मेहंदीया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते कहा कि मुस्लिम भाइयों के लिए यह पर्व बहुत हीं महत्वपूर्ण है। यही नहीं कोई भी पर्व त्यौहार आम लोगों को शांति एवं भाईचारे का संदेश देती है चाहे वह कोई भी धर्म से संबंधित है। इस मौके पर उन्होंने आज सामाजिक तत्वों को हिदायत देते हुए कहा कि पर्व के दौरान अफवाह नहीं फैलाएं। ऐसा कोई कृत कार्रवाई नहीं करें जिससे असंवैधानिक स्थिति उत्पन्न हो।
बैठक के दौरान संबंधित लोगों से फीडबैक लिया गया और ईदगाह एवं मस्जिद के बारे में जानकारी इकट्ठा किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित मुखिया से पदाधिकारीयों ने नल जल एवं विद्युत व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में पानी का संकट नहीं होने दिया जाएगा। गर्मी एवं हिटवे को देखते हुए बिजली व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं विद्युत विभाग के कर्मियों से बात कर सुचारू रूप से बिजली बहाल करने की मांग किया गया।
इस मौके पर मुखिया ने बताया कि क्षेत्र के कई पंचायत में विभिन्न कारणों से नल का जल बंद है। कुल मिलाकर बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि शांति एवं सद्भाव के साथ बकरीद पर्व मनाने में लोग सहयोग करें। वही हिटवे एवं गर्मी को देखते हुए संसाधन को दुरुस्त किया जाए। इस मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह यादव, जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान के अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी रेखा कुमारी शाहनवाज हुसैन राजू सिंह के अतिरिक्त क्षेत्र के आम लोग उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट