कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। उनके खिलाफ POCSO एक्ट के एक मामले में बेंगलुरु की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। येदियुरप्पा पर एक 17 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत के आधार पर पोक्सो अधिनियम आईपीसी की धारा 354 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। महिला ने आरोप लगाया है कि येदियुरप्पना इसी वर्ष की 2 फरवरी को बेंगलुरु के डॉलर्स कॉलोनी में अपने आवास पर एक बैठक के दौरान उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया था।
यौन उत्पीड़न का मामला
मामले की जांच कर रही कर्नाटक सीआईडी की टीम ने येदियुरप्पा के खिलाफ अदालत में गिरफ्तारी वारंट जारी करने को लेकर एक याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने इसी याचिका के आधार पर यह आदेश दिया है। येदियुरप्पा इस समय दिल्ली में हैं। राज्य सरकार सीआईडी की एक टीम को उन्हें गिरफ्तार करने दिल्ली भेजने की तैयारी में है। कर्नाटक के गृह मंत्री कह चुके हैं कि जरूरत पड़ी तो सीआईडी येदियुरप्पा गिरफ्तार कर सकती है।