ऑनलाइन अग्नि वीर परीक्षा में सफल अभ्यर्थी के सेना बहाली 25 जून से शुरू
अरवल – जिले के वैसे अभ्यर्थी जो अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, लिपिक, ट्रेड्समैन, नर्सिंग असिस्टेंट और सिपाही (फार्मा) के लिये ऑनलाईन परीक्षा के लिए चुने गये है, उनका अग्निवीर सेना बहाली 25 जून से 02 जुलाई 2024 तक बी सैप 03 मैदान, बोधगया रोड, गया (बिहार) में आयोजित किया जायेगा।
अग्निवीर सेना बहाली में प्रवेश के लिये प्रवेश पत्र www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र निकाल लें तथा प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देश के अनुसार सभी जरूरी कागजातों के साथ भर्ती मैदान में पहुँचे। किसी भी तरह की सूचना एवं जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, गया के मोबाईल नम्बर 6287889999 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
स्थानीय विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौरा कर लिया जल संकट का जाएजा
अरवल- स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में भ्रमण कर जल संकट की समस्या से अवगत हुए इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना ठप पड़ा हुआ है लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी और कमी भी लोगों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए तत्पर नहीं है।
लोगों ने बताया कि मरम्मत के लिए कार्यालय को सूचना दी जाती है लेकिन मिस्त्री नहीं पहुंच पा रहे हैं विधायक महानंद सिंह ने बताया कि नगर परिषद अरवल क्षेत्र में सोनतटीय इलाके में भूजल स्तर निकले प्रधान पर चले जाने से विभिन्न वार्डों में पानी की संकट गहरा गया है।
हालांकि नगर परिषद द्वारा टैंकर से पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन सरकार द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर नल जल योजना लगाया गया लेकिन सफल नहीं हो पाया हालांकि इसको लेकर स्थानीय विधायक महामंत्र सिंह द्वारा विधानसभा में जोरदार तरीके से आवाज उठाई गई थी लेकिन, धरातल पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया स्थानीय विधायक ने लोगों को भरोसा दिया कि इसके लिए स्थानीय पदाधिकारी से वार्ता कर शीघ्र ही इस दिशा में कदम उठाया जाएगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट