-पुलिसकर्मियों ने पकड़ किया थाना के हवाले
नवादा : व्यवहार न्यायालय के बाहर उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब कुछ अपराधकर्मियों ने न्यायालय से बाहर निकलते ही अधिवक्ता पर जानलेवा हमला कर दिया। बाद में अधिवक्ताओं के बीच बचाव के बाद अधिवक्ता की जान बचायी जा सकी। इस बीच न्यायालय परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में थाना के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान नरहट के संजय कुमार के रूप में की गयी है।
बताया जाता है कि न्यू एरिया के अधिवक्ता राकेश कुमार न्यायालय कार्य संपन्न कर करीब दस बजे जैसे ही घर के लिये न्यायालय गेट के पास पहुंचे कि पूर्व से घात लगाये चार की संख्या में अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले की आबाज मिलते ही अधिवक्तागण व सुरक्षा कर्मी दौड़ पड़े। अधिवक्ताओं व सुरक्षाकर्मियों को अपनी ओर आते देख बदमाश भागने लगे लेकिन एक को सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरहट गांव के संजय कुमार के रूप में की गयी है।
इस बावत पीड़ित अधिवक्ता ने नगर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आरोपी समेत शेष तीन अज्ञात हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के साथ सुरक्षा की गुहार लगायी है। इस बीच जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने अधिवक्ता पर हमले की नींदा करते हुए सुरक्षा की मांग जिला प्रशासन से की है।
बता दें जिले में अपराध व अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। यही कारण है कि पुलिस अपराध व अपराधी पर लगाम लगाने के बजाय पत्रकारों की कलम पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्राथमिकी दर्ज कर हतोत्साहित करने का कार्य कर रही है। जिसका ताजा उदाहरण न्यायालय परिसर के बाहर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया जाना है।
भईया जी की रिपोर्ट