पटना : बिहार में पुलिस प्रशासन के भय के बिना अपराधियों के खौफ जारी है। ताजा मामला राजधानी पटना के जेठुली की है। दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल कायम है। स्थानीय लोगों के द्वारा नजदीकी थाना को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस दोनों पक्ष को समझाने की कोशिश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के जेठूली में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही मामले को शांत करवाने में लगी हुई। इसके साथ ही आस-पास के लोगों से इस मामले में अधिक जानकारी भी ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द मामले की उचित जांच कर के कार्रवाई की जायेगी।