पटना : दानापुर कंटेनमेंट क्षेत्र स्थित लोदीपुर बांध के पास का ये नजारा देखिए चांदमारी से उसरीपुर जाने वाली रोड में ये वट वृक्ष लगा हुआ है जो अब नजर नहीं आएगा..सैकड़ों वर्ष में तैयार होने वाला ये पेड़ अब सड़क चौड़ीकरण को लेकर काट दिया गया है। कल का दिन बेहद अहम था क्योंकि कल वट सावित्री पूजन था, महिलाएं बड़े आस के साथ वट पूजन के लिए गईं लेकिन निराश और मायूस होकर लौटना पड़ा।
जिस वट वृक्ष से वो अपने सुहाग के लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती वो वृक्ष खुद ही मरने के कगार पर है क्योंकि रोड चौड़ीकरण के काम को लेकर वृक्ष के तनाओ को काट दिया गया है और जड़ से उखाड़ दिया गया है। बस अब उसे गिराना बाकी है, एक तरफ पर्यावरण की बात होती है,दूसरे तरफ कैंपेन चलाए जाते है, सुद्ध हवा की कमी से तरह तरह की बीमारियां हो रही है और प्रदूषण बढ़ रहा है लेकिन इस जीवन दायिनी वृक्ष को मनुष्य अपने निजी लाभ के लिए मृत्यु को प्राप्त करवाने की कवायद कर रहा है।