न्यायालय परिसर भी सुरक्षित नहीं, चोरों ने उड़ा लिये अधिवक्ताओं के पंखे
नवादा : जिले में अपराध व आपराधी किस प्रकार पुलिस पर भारी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि न्यायालय परिसर तक सुरक्षित नहीं रह गया है। अब न्यायालय उच्च न्यायालय तो है नहीं कि पुलिस के विरुद्ध कोई टिप्पणी कर सके। सो अधिवक्ताओं ने भले ही जिला जज को आवेदन दिया हो लेकिन कार्रवाई की आशा शून्य ही है।
रविवार की रात व्यवहार न्यायालय परिसर के अधिवक्ताओं के झोपड़पट्टी आशियाने में भीषण गर्मी से बचने के लिए अपने खर्च पर लगाये गये बिजली पंखे की चोरी कर ली। इसका खुलासा तब हुआ जब सोमवार की सुबह अधिवक्ता न्यायालय परिसर पर स्थान पर पहुंचे।
अधिवक्ता राकेश रोशन, सोनू सिंहा व सच्चिदानंद सिंह ने बिजली पंखा चोरी की सूचना अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा को दी। शर्मा ने आवेदन को जिला जज को अग्रसारित करते हुए समुचित कार्रवाई की मांग की है। यह हाल तब है जब न्यायालय की सुरक्षा के लिए चौबीस घंटे पुलिस की तैनाती का दावा किया जा रहा है। ऐसे में चोरी की घटना से पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में है।
दो साइबर ठगों को पुलिस ने दबोचा, भेजा न्यायिक हिरासत में
नवादा : साइबर थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों शातिर साइबर ठग रिलायंस फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने का प्रलोभन देकर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के मंगर बीघा के पास से साइबर ठगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों साइबर ठग जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के धनकौल गांव के गोलू कुमार उर्फ शशि शेखर और कौआकोल थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का चंदन कुमार शामिल है।पुलिस ने इन साइबर ठगों के पास से 5 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मतगणना को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने संयुक्त ब्रीफ्रिंग में पदाधिकारियों को दिया जरूरी निर्देश
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने सोमवार को नगर भवन नवादा में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्य को लेकर प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था से संबंधित संयुक्त ब्रीफिंग किया । जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को मतगणना कार्य से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना के दिन सभी सुबह 5:00 बजे तक अपना अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। त्रिस्तरीय सिक्योरिटी रहेगी। 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा। फ्रिस्किंग कार्य के लिए अलग से घेरा दिया गया है।
महिलाओं के लिए महिला फ्रिक्सिंग कार्य करेंगे। किसी भी परिस्थिति में मोबाइल अंदर ले जाना वर्जित है। कुछ पदाधिकारियों को मोबाइल ले जाने की अनुमति है। मीडिया कर्मियों के लिए मोबाइल की अनुमति है। अभिकर्ताओं के लिए अलग द्वार बनया गया है एवं पदाधिकारी के लिए अलग द्वार बनाया गया है।
किसी भी परिस्थिति में पुलिस अधिकारी काउंटिंग हाल के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं। 100 मीटर के दायरे में किसी भी गाड़ी के जाने की अनुमति नहीं है। अफवाहों की स्थिति में त्वरित सूचना देने को कहा गया ताकि तत्काल उसका खंडन किया जा सके। पार्टी-पॉलिटिक्स के बारे में चर्चा कदापि नहीं करेंगे यदि चर्चा करते हुए पाए जाएंगे तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन लेकर के अंदर जाना वर्जित है। किसी भी परिस्थिति में गाड़ी का अंदर जाना वर्जित है। विधि व्यवस्था से संबंधित स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत जिम्मेवारी निभाना है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आप लोग मीडिया से बात नहीं करेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना के दिन अपने विवेक से काम करेंगे और शांतिपूर्ण संपन्न कराना है। इस अवसर पर बंदोबस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/ रजौली, गोपनीय प्रभारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट