जिले में 7.74 प्रतिशत मतदान में हुई वृद्धि मतदाताओं के आपार उत्साह को दर्शाता
अरवल -लोकसभा चुनाव -2024 को लेकर 36-जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अरवल जिले में 01जून को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिले में मतदान के दौरान कोई भी विधि व्यवस्था से संबंधित मामला दर्ज नही किया गया। प्रतिकुल मौसम होने के वावजूद इस लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 54.54 प्रतिशत रहा। 214-अरवल विधान सभा क्षेत्र में पुरुषों का प्रतिशत 55.04 प्रतिशत रहा एवं महिलाओं का 52.90 प्रतिशत कुल 54.01 प्रतिशत रहा।वहीं 215-कुर्था विधान सभा क्षेत्र में पुरुषों का प्रतिशत 54.71 एवं महिलाओं का 55.52 कुल 55.10 प्रतिशत रहा।
यह आँकड़ा 2019 लोकसभा चुनाव में 50.62 थी।पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदाताओं की संख्या में 7.72 प्रतिशत की वृद्धि आई है। पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़ों से मिलान करने पर 2024 लोकसभा मतदान में 13.5 महिला मतदाताओं की वृद्धि देखी गई। वहीं पुरुष मतदाताओं में 3 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 50.62 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया, वहीं 2024 में 54.54 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया।
जिससे यह स्पष्ट रूपेण देखा जा सकता है कि जिला प्रशासन के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता प्रयासों के मद्देनजर कुल 7.74 प्रतिशत मतदान में वृद्धि हुई है।यह मतदाताओं के अपार उत्साह को दर्शाता है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु जागरूकता अभियान के दौरान पूरे दो महीने तक जिला प्रशासन द्वारा अरवल के प्रत्येक हिस्से में मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने का काम किया गया। इस दौरान जिले के सभी 558 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया।
हीट वेव से बचने के लिए जिला पदाधिकारी ने किया एडवाइजरी जारी
अरवल – जिले में उष्ण लहर (हीट वेव) को देखते हुए जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा एडवाईजरी जारी की गई है कि हीट वेव के दौरान क्या-क्या सावधानियों बरतनी चाहिए। इस दौरान विशेष सावधानियाँ बरतकर हीट वेव (उष्ण लहर) के प्रकोप से बचा जा सकता है। हीट वेव के दौरान प्रभाव को कम करने और हीट स्ट्रोक के कारण होने वाली गंभीर बीमारी या मृत्यु को रोकने के लिए आप निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं। धूप में विशेष रूप से दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचें। पर्याप्त पानी पीयें ताकि शरीर पूरी तरह से हाईड्रेट रहे। हल्के रंग के ढीले व झरझरा सूती कपडे पहनें।
धूप में बाहर निकलते समय सुरक्षात्मक चश्मे, छाता, टोपी, जूते या चप्पल का प्रयोग करें। बाहर का तापमान अधिक होने पर श्रमसाध्य गतिविधियों से बचें। दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर काम करने से बचें। यात्रा के दौरान अपने साथ पानी जरूर रखें। शरीर को निर्जलित करने वाले पेय पदार्थों यथा चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय के सेवन करने से बचें। उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचे और बासी भोजन न करें। बच्चों या पालतू जानवरों को खड़ी गाड़ियों में न छोड़ें, यदि आप बेहोशी या बीमार महसूस करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ।
ओआरएस, घर के बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नीबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करे जो शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। पशुओं को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें। पंखे, नम कपड़ों का प्रयोग करें और जरूरत पड़ने पर ठंडे पानी से स्नान करें। इस दौरान सनस्ट्रोक से प्रभावित व्यक्ति के उपचार के लिए भी सुझाव दिया गया एवं बताया गया कि वैसे व्यक्ति जो सनस्ट्रोक से प्रभावित है उन्हें ठंडे स्थान पर छाया के नीचे लिटा दें। उसे गीले कपडे से पोछे और शरीर को बार-बार धोयें।
सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें। सबसे जरूरी बात शरीर के तापमान को कम करना है। व्यक्ति को ओआरएस पीने के लिए दें या नीबू का शरबत, तोरानी या जो भी शरीर को रिहाइड्रेट करने के लिए उपयोगी हो वो उस व्यक्ति को दें। व्यक्ति को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएँ। रोगी को तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि हीट स्ट्रॉक घातक हो सकता है एवं इससे जान भी जा सकती है।
बारा गांव में हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से महिला की मौत
करपी,अरवल : किंजर थाना क्षेत्र के झिकटिया बारा गांव में हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला शंकर पासवान की 34 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी बताई जाती है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका गांव के निकट स्थित अपने खेत में पशु चारा के लिए गई थी।रास्ते में एक विद्युत ट्रांसफार्मर लगा है।
वही हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई और वह विद्युत ट्रांसफार्मर के पास बुरी तरह तार की चपेट में आ गई थी। ग्रामीणों ने आनन फानन में सदर अस्पताल अरवल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पाकर किंजर पुलिस अस्पताल पहुंच शव को पोस्टमार्टम करा कर स्वजनो को सौंप दिया । मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं पति मजदूरी कर घर गृहस्ती चलाते हैं।
चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
करपी,अरवल : बंसी थाना क्षेत्र के कुर्मी बीघा मिल्की पर गांव से चोरी गई दो मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा इस घटना का उद्वेदन किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक कृति कमल ने बताई की 25 मई को चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा कुर्मी बीघा मिल्की पर गांव से एक मोटरसाइकिल की चोरी की थी ।इस संबंध में बंसी थाना में कांड संख्या 65 /24 के तहत प्राथमिक दर्ज करवाई गई थी। इसी गांव से 2 जून को एक और मोटरसाइकिल की चोरी की गई। इस संबंध में भी प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।
चोरी की लगातार घटी दो घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटना का उद्वेदन करने के लिए तथा मोटरसाइकिल की बारामदगी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।इस टीम में बंसी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय, बंसी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह एवं जिला आसूचना इकाई तथा बंसी थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया। वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर तेलपा थाना के महावीर गंज गांव से सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुनः करपी थाना क्षेत्र के रामखेलावन बीघा बैर बीघा गांव से नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों की निशानदेही पर चोरी हुई दोनों मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मोटरसाइकिल चोरों की गिरफ्तारी से चोरी की घटना पर लगाम लगेगी।
लू की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत
करपी,अरवल : शहर तेलपा थाना मुख्यालय स्थित बाजार लू लगने से वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान खजुरी टोला लखी बाग निवासी पूर्व सरपंच जवाहर राम के पिता 75 वर्षीय नरेश राम के रूप में की गई। सूचना मिलते ही शहर तेलपा थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने मृतक के शव को उठाकर थाने में लाया तथा इसकी पहचान के लिए सभी थानों को तस्वीर भेजी। करपी थाना अध्यक्ष के पहल पर यह पता लगा कि मृतक करपी थाना क्षेत्र के लक्खी बाग गांव निवासी पूर्व सरपंच जवाहर राम के पिता 75 वर्षीय नरेश राम हैं। पूर्व सरपंच ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे100 रुपए मांग कर शहर तेलपा रिश्तेदार के यहां जाने की बात कह कर घर से गए थे।
हम लोग निश्चिंत थे कि अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए हैं। लेकिन सोमवार की शाम पुलिस के द्वारा यह दुखद खबर मिल रही है। शव की शिनाख्त होते ही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुत्र समेत परिवार के लोग शहर तेलपा थाना पहुंचे। थाना अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि नन्हे साह के दुकान के सामने एक वृद्ध का शव पड़ा हुआ है। दुकानदार ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति दुकान से बोरा मांग कर दुकान के सामने सो गया ।इसके उपरांत उठ नहीं पाया।
सूचना मिलने के बाद शौव उठाकर थाने लाई गई, तथा इसे अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा जा रहा है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि तेज लू के कारण वृद्ध की मौत हुई है। बताते चले की इनके स्वजनो के ऊपर दुखो का पहाड़ टूटा हुआ है। दो माह पूर्व 19 मार्च को पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेश कुमार की हत्या गोली मार कर कर दी गई थी। जो अपने नाना मृतक नरेश राम के घर में ही परवरिश हुई थी।
नगर परिषद सशक्त स्थाई समिति की बैठक में जनहित की समस्याओं को दूर करने का लिया गया निर्णय
अरवल -नगर परिषद कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक मुख्य पार्षद साधना कुमारी की अध्यक्षता में की गई इस दौरान मिशन गर्मी के दौरान नगर क्षेत्र में नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने से संबंधित समस्याओं पर गहन रूप से चर्चा किया गया चर्चा के दौरान नगर परिषद क्षेत्र में 15 जगह पर स्टैंड पोस्ट लगाने का निर्णय, 10 जगह पर नया वाटर ओवरहेड निर्माण करने का निर्णय, नगर परिषद क्षेत्र में नल जल के अवधि में विस्तार करते हुए प्रतिदिन 12 घंटे पानी की सप्लाई करने का निर्देश सभी ऑपरेटर को देने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान मुख्य पार्षद ने नल जल मर्म के कार्य में तीव्रता के साथ काम करते हुए नगर के प्रत्येक वार्ड में लीकेज की समस्या को दूर करने के लिए संवेदक को निर्देशित करने के साथ-साथ संवेदक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके पाइप को तुरंत बदलते हुए नल जल को सुचारू रूप से करते हुए हर घर में पानी पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
चर्चा के दौरान मुख पार्षद ने बताई की कई लोगों द्वारा दूरभाष एवं आवेदन के माध्यम से यह सूचना दिया गया है कि हैदराबाद के कुछ इलाके में भीषण गर्मी के कारण चापाकल सूख चुका है जिससे लोगों को पीने का पानी भरपूर मात्रा में नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर नीरज कुमार सफाई जामदार के निगरानी में प्रत्येक दिन वैसे इलाके में फ्रैंकलोरी से शुद्ध पेयजल भेजने का निर्णय लिया गया ताकि नगर वासियों को पीने का पानी मिल सके।
इन्होंने कहीं की आम जनों के लिए नगर परिषद क्षेत्र के कुछ जगहों पर प्याऊ लगाया गया है बहुत ही कारगर और लाभकारी साबित हो रहा है इसलिए 10 अन्य जगहों पर प्याऊ लगाने के लिए निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया बैठक में उपाध्यक्ष जमीला खातून सशक्त स्थाई समिति सदस्य रवि रंजन कुमार कमला देवी कई वार्ड परिषद एवं कन्या अभियंता अमित राज सत्येंद्र प्रसाद यादव एवं पीयूष कुमार सुशील के साथ अन्य कर्मी शामिल थे।
कोयल भूपत गांव में हार्ट अटैक से एक व्यक्ति की मौत पुलिस रही परेशान
कलेर,अरवल – कोयल भूपत गांव में एक घर में चार दिनों से शव पड़ी हुई थी दुर्गंध उत्पन्न होने पर ग्रामीणों ने ताला तोड़कर परिजनों को सूचना दिया। वही गांव के कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया की हत्या कर घर में शव को छुपाया गया है। सूचना के उपरांत धटना स्थल पर मेहंदिया पुलिस एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मृत व्यक्ति के शव का निरीक्षण किया। तत्पश्चात परिजनों ने पुलिस के समक्ष ब्यान दिया कि यह स्वाभाविक मौत है।
इस मामले में सूत्रों के हवाले से समाचार प्राप्त हुआ कि मृत व्यक्ति अविवाहित था और वह घर में अकेला रहता था। इस दौरान उसकी मौत कब हुई किसी को मालूम नहीं है लेकिन घर से दुर्गंध उत्पन्न होने लगा तो अगल-बगल के लोगों ने उसके दरवाजे के तोड़कर देखा तो मिथिलेश शर्मा उर्फ थ्रेसर पिता स्वर्गीय अरविंद शर्मा का खून से लथपथ शव बिछावन पर पड़ा हुआ था। तत्पश्चात ग्रामीणों ने मृत के परिजनों को सूचित किया।
वही गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के लोग हवा उड़ा दिया कि मृतक की सुनियोजित ढंग से हत्या किया गया है। इस इस तरह के अफवाह से रविवार को दिनभर मेहंदिया पुलिस हल्कान रही। मौके पर परिजनों ने लिखित रूप से पुलिस को ब्यान दिया कि उनका स्वाभाविक मौत था और वह नशा के आदि थे। इस दौरान पुलिस ने कहा कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें और अफवाह फैलाकर प्रशासन को परेशान नहीं करें।
मतगणना के परिणाम को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुर्था पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च
कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद मतगणना के दिन शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए इंस्पेक्टर अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कुर्था बाजार, पोंदिल,चमण्डी सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में कुर्था पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। मतगणना को लेकर विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर सोमवार को कुर्था थानापरिसर से कुर्था बाजार, राणानगर सचई बाईपास, शकुराबाद मोड़, मुबारकपुर होते हुए चमण्डी, पोंदिल सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष ने वैसे तत्वों को सांकेतिक चेतावनी दी जो मतगणना के परिणाम को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था के पालन में किसी भी तरह की गड़बड़ी का मंशा पाल रखने वाले ऐसे सामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। इस मौके अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम, एसआई रिंकु कुमारी,एसआई स्वेता उपाध्याय, देवनंदन पासवान,जितेन्द्र कुमार,एएसआई अमित कुमार,शंभु शाह सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट