लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद दिल्ली में हुई इंडिया अलायंस की बैठक और इसमें 295 सीटें जीत कर सरकार बनाने और पीएम उम्मीदवार तय कर लेने के दावों पर आज रविवार को एनडीए के घटक दल हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने जबर्दस्त तंज कसा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने कहा कि कल हुई INDI गठबंधन की बैठक में यह तय नहीं हो पाया कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ना है। हां यह तय जरूर हुआ कि 4 जून की दोपहर तक इंडी गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता जीत का सपना देखते हुए सपने में ही खुद प्रधानमंत्री पद की शपथ दिला लें।
बिहार के पूर्व सीएम मांझी ने एक्स पर आगे कहा कि वैसे आ रहे हैं मोदी जी ही। जीत की अग्रिम बधाई। मालूम हो कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल के नेताओं की कल दिल्ली में बैठक हुई थी। मांझी ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर कल मतदान बाद भी चुटकी ली थी कि आज शाम 5 बजे से रोना शुरू होगा। 4 जून की सुबह से ही इंडिया गठबंधन वाले EVM पर आरोप लगाने लगेंगे।