ब्रह्मेश्वर मुखिया की मनाई गई 12वीं शहादत दिवस उनके बताएं रास्ते पर चलने का लोगों ने लिया संकल्प
अरवल – अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन के बैनर के लिए रामपुर चौरम गांव में स्वर्गीय ब्रह्मेश्वर मुखिया की 12वीं शहादत दिवस मनाई गई। जिसमें राज्य के अन्य जिले के लोगों ने भी भाग लिया। इस दौरान शहादत दिवस में उपस्थित गण मान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर उनकी बताए रास्ते पर चलने के लिए संकल्प भी दोहराया। इस अवसर पर वक्ताओ ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय ब्रह्मेश्वर मुखिया किसान और मजदूरों को एक साथ लेकर चलने के लिए हमेशा कार्य किया।
जिसके परिणाम स्वरूप मजदूर और किसान संगठित होने लगे और राजनीतिक पुरोधाओं को आपसी मिल्लत से राजनीतिक खतरा महसूस होने लगा और कुछ राजनीतिक दलों में बेचैनी बढ़ गई यही कारण है कि स्वर्गीय मुखिया जी की हत्या करवाई गई इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार धीरेंद्र कुमार राजकुमार शर्मा भोजपुर से भिखारी मिश्रा विजेंद्र कुमार अरुण शर्मा शांतनु शर्मा मिंटू शर्मा पुरुषोत्तम कुमार पीयूष कुमार मनीष कुमार गौतम कुमार सुमित कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण के अलावे अन्य स्थानों से आए लोग के अलावे सभी लोगों ने मुखिया जी के बताए रास्ते पर चलने के लिए संकल्प दोहराया गया।
शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न प्रखंड क्षेत्र में 52 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मत का प्रयोग
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केदो पर शांतिपूर्ण माहौल में लोक सभा के सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में 52 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया।विभिन्न मतदान केंटो पर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने भिन्न-भिन्न साधनों से परिजनों के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान में भाग लिया। प्रखंड क्षेत्र में युवा मतदात काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया। पोलिंग एजेंट से लेकर बुथ प्रबंधन की सारी व्यवस्था युवा मतदाता संभाल रहे थे।
वैसे युवा मतदाता जो पहली बार मतदान देने मतदान केंद्र आए थे उनमें काफी उत्साह देखा गया। प्रखंड क्षेत्र के परासी में एक बुजुर्ग महिला मतदाता व्हीलचेयर से मतदान देने मतदान केंद्र पहुंची जहां मतदान कर्मियों ने काफी सहयोग दिया। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह नें परासी थाना क्षेत्र के विभिन्न मतदान केदो पर घूम घूम कर मतदान का जायजा लिया एवं लोगों से शांतिपूर्ण एवं उत्साह पूर्वक मतदान में भाग लेने की अपील की।
वैसे तो जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा मतदाता को जागरूक करने के लिए काफी मेहनत किया गया किंतु उनके इस अभियान पर बूथों का निरीक्षण कर रहे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मतदाता के साथ बदसलू की करते देखा गया। मामला पहलेजा बूथ का है जहां लोग लाइन में खड़े होकर मतदान शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे थे तभी मजिस्ट्रेट की एंट्री होती है।
जानकारी के अभाव में कुछ मतदाता मोबाइल लेकर मतदान केंद्र आ गए थे जिसे देखते ही मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी आग बबूला होकर एक मुजरिम के भांति पोलिंग एजेंट एवं मतदाताओं पर टूट पड़े। लोगों का मोबाइल छीन लिया।पंक्ति में खड़े लोगों को कड़े लफ्जों में मोबाइल बाहर रखने का दिशा निर्देश देने लगे। प्रशासन के इस गलत रवैया से मतदाताओं के बीच भारी नाराजगी कायम हो गया। लाइन में कई बुजुर्ग मतदाता खड़े थे।
उन्होंने प्रशासन के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ जिला पदाधिकारी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए परिश्रम कर रही है वहीं मतदान कुर्मी मतदाताओं को डराने धमकाने में लगे हुए हैं।ऐसे में मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ेगा। प्रशासन को चाहिए था की जो लोग मोबाइल लेकर आए थे उनका मोबाइल एक जगह जमा कर लेते। मतदान के बाद वापस कर देना चाहिए था।लेकिन ऐसी कुछ भी प्रक्रिया नहीं देखी गई।
इस तरह के प्रशासनिक पदाधिकारी ही बूथों पर हो हंगामा करवाने में सहायक सिद्ध होते हैं। शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करना चाहिए।जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के बावजूद अनेक बूथों पर ना तो पीने की पानी की व्यवस्था की गई थी नहीं टेंट गाड़ा गया था। वैसे बूथों पर धूप में खड़े होकर मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। मिला-जुला कर लोकतंत्र का महापर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट