पश्चिम बंगाल में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के दौरान कई जगहों पर हिंसा की खबर है। जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र के भांगर में तृणमूल कांग्रेस और आईएसएफ के समर्थकों के बीच झड़प के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। यहां कुछ इलाकों से देशी बम भी बरामद किये गये। दक्षिण 24 परगना के कुलतली में EVM और VVPAT मशीन को पानी में फेंके जाने की ख़बर है। हिंसा में आईएसएफ के कई वामपंथी समर्थक घायल हैं।
भांगर, संदेशखाली समेत कई जगहों पर भिड़ंत
जानकारी के अनुसार कुलतली में बूथ नंबर 40, 41 पर भीड़ ने EVM और VVPAT को पानी में फेंका दिया। वहीं पोलेरहाट में ISF, CPIM के बीच हुई हिंसा में कई लोग घायल हैंं। यहां जमकर देसी बमों का इस्तेमाल किया गया। हिंसा और हमले का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर चुनाव हिंसा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें भीड़ के पीछे कुछ पुलिस वाले दौड़ते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान कुछ लोग पास ही बने तालाब में कूद गए। संदेशखाली और भांगर सहित कई इलाकों से चुनावी हिंसा की खबरें भी मिल रही हैं। बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले संदेशखाली में शुक्रवार रात शुरू हुई हिंसा आज सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद भी जारी थी। यहां महिलाओं का आरोप था कि तृणमूल कांग्रेस के नेता राज्य पुलिस के साथ आकर उन्हें धमकी दे रहे हैं और इसके पीछे जेल में बंद निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के गुंडों का हाथ है।