मतदान के दौरान किसी भी तरह का आतिथ्य स्वीकार ना करें – प्रखंड विकास पदाधिकारी
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने वंशी प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पर्दानसी महिला शिक्षिकाओं और क्विक रिस्पॉन्स टीम के सदस्यों के साथ आवश्यक बैठक की।बीडीओ ने सभी को उनके कार्यों के बारे में बताया।साथ ही एक जून को लोकसभा मतदान के दिन पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा की मतदान के दौरान किसी भी तरह का आतिथ्य स्वीकार नहीं करना है वहीं किसी के पक्ष में पक्षपात नहीं करना है। बीडीओ ने कहा की चुनाव कर्तव्य के दौरान लोगों से मताधिकार के महत्व को समझाना है साथ ही असहाय और दिव्यांगो को मतदान केंद्र तक पहुंचने में चुनाव गाइड लाइन के दायरे में मदद करनी है।बैठक में स्वीप नोडल सह प्रखंड परियोजना प्रबंधक आनंद कृष्णा सहित कई सेक्टर पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
अर्धसैनिक बलों की स्वास्थ्य की की गई जांच
करपी,अरवल :प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उच्च विद्यालयों में रह रहे अर्धसैनिक बलों के स्वास्थ्य की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के हेड कांस्टेबल की मौत के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में तैनात सभी अर्ध सैनिक बलों के जवानों के स्वास्थ्य जांच की गई।
इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय किंजर, उच्च विद्यालय मिर्जापुर ,उच्च विद्यालय करपी, भागवत उच्च विद्यालय शहरतेलपा में ठहराए गए सभी अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों की स्वास्थ्य की जांच की गई ।सभी जवानों के ब्लड प्रेशर ,शुगर इत्यादि अन्य स्वास्थ्य जांच कर जरूरी दवाइयां प्रदान की गई।
जागरूक मतदाता के सम्मान से किया जाएगा सम्मानित
अरवल – अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर एक बहुत ही अहम व अद्वितीय फैसला लिया गया है। जिसमें कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर जो भी प्रथम पुरुष एवं महिला मतदाता मतदान के लिए पहुँचेंगे उन्हें जिला प्रशासन अरवल द्वारा जागरूक मतदाता के सम्मान से सम्मानित किया जायेगा साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जायेगा। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि जिले के वृद्ध व दिव्यांग मतदाता को भी जिला प्रशासन अरवल द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत हैः-
214-अरवल 06337-228061, 228059
215- कुर्था 06337-228053, 228636
चुनाव को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की की गई एकीकृत व्यवस्था
अरवल – लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 36-जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत अरवल जिले में 7वें चरण मतदान दिवस 01 जून की तिथि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश के आलोक में जिले में चुनाव को विधिवतपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की एकीकृत व्यवस्था समाहरणालय अरवल के नये सभाकक्ष में की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष 30 मई 2024 के पूर्वाह्न 11 बजे से कार्यरत है और 02 जून 2024 तक 24×7 की तर्ज पर कार्यरत रहेगा।
उपरोक्त नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मतदान के दिन या उससे पूर्व घटित होने वाली विभिन्न घटनाओं शिकायतों यथा- फेक न्यूज, हिंसा, इवीएम से संबंधित शिकायतें, आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायते, प्राकृतिक घटनाएँ इत्यादि पर कारवाई की जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष में दोनों विधान सभाओं यथा अरवल एवं कुर्था के लिए क्षेत्रवार दो-दो दूरभाष (हंटिंग लाईन के साथ) कार्यरत रहेगा।
जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है
(क) 214-अरवल 06337-228061, 228059
ख) 215- कुर्था 06337-228053, 228636
किसी भी तरह की परिस्थिति उत्पन्न होने पर कंट्रोल रूम और संबंधित पदाधिकारी को सूचित करें – जिला पदाधिकारी
अरवल – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा डिस्पैच सेन्टर खेल भवन, गाँधी मैदान, अरवल में जिले में मतदान कार्यों के लिए प्रतिनियुक्त सभी मतदान कर्मियों को संबोधित किया गया एवं जरूरी निदेश दिए गए।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों को संबोधन के दौरान निदेशित किया गया कि वे चुनाव से संबंधित सभी संगत सामाग्रियों व दस्तावेजों का थैला अपने-अपने कॉउन्टर से प्राप्त कर लेंगे। थैला प्राप्त करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान के लिए जिन जरूरी कागजातों एवं सामाग्रियों की आवश्यकता है, वे थैले में जरूर हो। अगर किसी प्रकार की सामाग्री या कागजात थैले में मौजूद न हो तो ससमय अपने संबंधित कॉउन्टर से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
पीठासीन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि वे चुनाव से संबंधित प्रत्येक जानकारी प्राप्त करेंगे एवं मतदान से एक दिन पूर्व सामाग्री, वाहन एवं इवीएम का संकलन कर अपने समूह के साथ मतदान केन्द्र पर पहुँचना सुनिश्चित करेंगे। उनके द्वारा निदेशित करते हुए बताया गया कि इवीएम के साथ सभी जरूरी मशीने यथा कॉन्ट्रोल यूनिट, वीवीपैट का मिलान अवश्य कर लेंगे। सभी सामाग्री व इवीएम मशीन प्राप्त कर लेने के उपरांत कोई भी वाहन गंतव्य स्थल से पूर्व नहीं रूकेगी।एक जून को मतदान के दिन सुबह 5:30 बजे मॉकपोल अवश्य कर लें।
इसके साथ ही मशीन से संबंधित एवं अन्य सारी प्रक्रियाएँ 7 बजे से पहले पूर्ण कर लें ताकि मतदान ससमय शुरू किया जा सके। उनके द्वारा निदेशित किया गया कि 6 बजे संध्या के बाद भी मतदान केन्द्र पर अगर मतदान हेतु कतार है तो विपरित रूप में क्रम संख्या का पर्ची वितरण करते हुए मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारियों को अपने मतदान केन्द्र से संबंधित पुलिस पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान कार्य को शांतिपूर्ण एवं उचित महौल में संपन्न कराने का निदेश दिया गया।
इस बीच उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निदेशित करते हुए बताया कि चुनाव के दिन समय-समय पर मतदान प्रतिशत कि रिपोर्टिंग करना भी सुनिश्चित करेंगे। पीठासीन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अपने मतदान केन्द्रों पर सभी पोलिंग एजेंट को ससमय पहचान पत्र निर्गत करेंगे। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को आश्वस्त करते हुए बताया कि आपके सही रख-रखाव व भोजन की सारी व्यवस्थाएँ मतदान केन्द्रों पर ही कर दी गई है ताकि मतदान कार्य में कोई समस्या न हो।
उन्होंने इस तरह से मतदान के कार्यों में संलग्न सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जरूरी निदेश दिये एवं साथ ही यह निदेशित किया कि मतदान का कार्य किसी भी परिस्थिति में ना रूके व चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण महौल में संपन्न हो। उन्होंने सभी कर्मियों को भरोसा दिलाते हुए आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की परिस्थिति उत्पन्न होने पर कॉन्ट्रोल रूम एवं अपने संबंधित पदाधिकारी को तुरंत सूचित करेंगे जिसका निराकरण ससमय किया जायेगा।
जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत
(क) 214-अरवल 06337-228061, 228059
(ख) 215- कुर्था 06337-228053, 228636
लू की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय महिला की मौत
कलेर,अरवल -प्रखंड छेत्र के पहलेजा प्रभु टोला पर 60 वर्षीय महिला की लू लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रभु टोला के कैलाश राम की पत्नी दुलरिया देवी जानवर का चारा लाने के लिए घर से बाहर गई थी। तभी लू के चपेट में आ गई लौटते समय गांव के बाहर पुलिया के समीप गिर कर बेहोश हो गई। जैसे ही खबर गांव वालों को मिली लोग दौड़कर घटना स्थल पर गए।
लोग इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतका के पति मजदूर हैं जो मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। पत्नी के मौत के बाद उसके ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रखंड के अधिकारियों से जाच पड़ताल कर मुवावजा की मांग किया है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट