अर्ध-सैनिक बलों का फ्लैग मार्च, दर्जनों जगह जाकर लोगों को दिया भय मुक्त मतदान का संदेश
कलेर,अरवल -निष्पक्ष एवं भय मुक्त चुनाव को लेकर प्रखंड के दर्जनों जगहों में अर्ध सैनिक बलों का फ्लैग मार्च हुआ ,जिसमें काफी संख्या में अर्ध सैनिक बल के जवान शामिल थे। इस फ्लैग मार्च में अरवल एसडीएम ओमप्रकाश ,डीएसपी कृतिकमल, मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ,परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास, आदि शामिल थे।
यह फ्लैग मार्च उसरी, जयपुर ,पहलेजा ,मेहंदिया परासी, लक्ष्मणपुर बाथें, कामता आदि ग्रामों में गया ।फ्लैग मार्च के दरमियान इन लोगों द्वारा लोगों को भय मुक्त चुनाव कराने का संदेश दिया गया साथ ही साथ चुनाव के दरमियान होने वाली समस्या ,सुझाव आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी। इस फ्लैग मार्च में काफी संख्या में जवानों को देखकर कुछ समय के लिए लोग समझ नहीं पाए ,लेकिन जल्द ही उनको यह समझ में आ गई की निष्पक्ष एवं भय मुक्त चुनाव को लेकर यह अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च है।
मतदाताओ की नही हो असुविधा सभी चापाकलों को करें मरम्मत
अरवल – लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के नियमानुसार मतदाताओं को मूलभूत सुविधाएँ प्रदान की जानी है। इस क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में अधीक्षण अभियंता अंचल, आरा एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, अरवल के साथ बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए बताया गया कि मौसम को देखते हुए समस्त मतदान केन्द्रों पर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में खराब पड़े नल-जल योजना एवं बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि मतदान के समय किसी मतदाता को पेयजल की असुविधा न हो। इस दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, अरवल द्वारा 06337-229306 नम्बर शेयर कर बताया गया कि इस नम्बर पर संपर्क स्थापित कर जिले में बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती हेतु सूचना दर्ज कराया जा सकता है। जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी जा सकती है । 214-अरवल 06337-228061, 228059
215- कुर्था 06337-228053, 228636
कई होटल संचालक स्याही लगे उंगली दिखाने पर रियायती दर पर परोसेंगे थाली
अरवल – समाहरणालय सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा व्यवसायिक होटल संचालकों, ईंट भट्ठा संचालको एवं विभिन्न फुटकर विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक जून को अरवल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग की अपील की गई। इस क्रम में विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं ईंट भट्ठों में कार्यरत श्रमिकों को सपरिवार मतदान करने हेतु प्रेरित करने तथा मतदान हेतु श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश प्रदान करने का अनुरोध भी जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। सभी संघ प्रतिनिधियों द्वारा इस पर सहमति व्यक्त की गई कि उनके द्वारा अरवल का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।
इस क्रम में अरवल जिला होटल संचालक संघ के अध्यक्ष एवं होटल अमृत के संचालक राजेश कुमार सिंह द्वारा यह भी घोषणा की गयी कि उनके प्रतिष्ठान में आने वाले सभी अगंतुक जो कि मतदान के पश्वात स्याही लगी उंगली दिखएँगे उनको न्यूनतम दस प्रतिशत का छूट प्रदान किया जायेगा। होटल तुलसी गार्डेन के संचालक शशि भूषण भट्ट द्वारा यह घोषणा की गयी कि उनके होटल पर मतदान करके आने वाले सभी मतदाताओ को स्याही लगी उंगली दिखाने पर 20 प्रतिशत का छुट प्रदान किया जायेगा। वहीं आनंद विहार के संचालक द्वारा वैसे मतदाताओं को 15 प्रतिशत छुट के साथ मसाला कोल्ड ड्रिंक मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। मतदान के इस महापर्व पर अरोमा होटल के संचालक श्री राहुल कुमार द्वारा मतदान करने वाले मतदाताओं को 10 प्रतिशत छुट के साथ जलेबी मुफ्त दिये जाने की घोषणा की गई।
फुटकर विक्रेता संघ एवं सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष भोलानाथ द्वारा अरवल जिले के मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संकल्प में संपूर्ण फुटकर विक्रेताओं के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया एवं फुटकर विक्रेताओं द्वारा सुविधानुसार ग्राहकों को अपनी कमाई में से छुट देने की बात कही गई। सभी व्यवसायिक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा एक जून को मतदान में उतरदायी नागरिक एवं प्रबुद्ध नियोजक के रूप में स्वयं एवं अपने कर्मचारियों को मतदान में पूर्ण सहभागिता का संकल्प लिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, खनन निरीक्षक के साथ व्यवसायिक होटल संचालक, फुटकर विक्रेता एवं अन्य उपस्थित रहे।
सामान्य प्रेक्षक ने प्रतिनियुक्ति माइक्रो आब्जर्वर के द्वारा किए जाने वाले कार्यों का लिया जाएजा
अरवल – लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले में चुनाव के दौरान समस्त गतिविधियों पर सूक्ष्म निगरानी रखने हेतु माइक्रो ऑब्जर्बर की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी क्रम में आज जिले में माइक्रो ऑब्जर्बर के प्रशिक्षण को लेकर गोपालकृष्णन के, भा०प्र०से०, सामान्य प्रेक्षक 36- जहानाबाद संसदीय क्षेत्र आगमन जिले में हुआ।
इस दौरान सामान्य प्रेक्षक द्वारा सभी प्रतिनियुक्त माइक्रो ऑब्जर्बर को चुनाव के दौरान, पूर्व एवं पश्चात के समय उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के संबंध में जायजा लिया गया साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया। इस दौरान माइक्रो ऑब्जर्बर को कार्य विवरणिका की एक हस्त पुस्तिका भी प्रदान की गई, जिसका प्रयोग वे अपने कार्यों को ठीक ढंग से संपन्न करने में ला सकते है। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक महोदय द्वारा उन्हें चुनाव के दौरान घटित होने वाली हर छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया एवं जरूरत पड़ने पर तुरंत अपने सेक्टर पदाधिकारियों को सूचित करने को कहा गया।
उनके द्वारा माइक्रो ऑब्जर्बर को और भी कई तरह के अनुभवों को शेयर करके उन्हें प्रशिक्षित करने का काम किया गया जिससे कि वे चुनाव के दौरान अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन सफलता पूर्वक बिना किसी असुविधा के कर सकें। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ अन्य मौजूद रहे।
कुर्था थानाक्षेत्र के ग्रामीण इलाको में अर्धसैनिक बलों ने निकाली फ्लैग मार्च
कुर्था,अरवल। बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कुर्था थानाक्षेत्र के ग्रामीण इलाको में अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने अर्धसैनिक बल एवं पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान अपर थानाध्यक्ष ने आमलोगों को भयमुक्त होकर मतदान का संदेश दिया। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम,एसआई जितेन्द्र कुमार, एसआई देवनंदन पासवान, एसएसआई पिन्टू कुमार, अमित कुमार के साथ आईटीबीपी एवं बीएमपी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
इस दौरान पुलिस ने सिमुआर, दरहेटा, लारी, बेलदारी बिघा, धमौल मोतेपुर समेत आसपास संवेदनशील इलाके में पैदल भ्रमण करते हुए लोगों को भयमुक्त होकर बड़ी संख्या में मतदान करने का संदेश दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।
संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त रही है। वाहन चेकिंग, गश्ती से लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है क्षेत्र में असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। ताकि चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए लोगों को हिदायद भी दी गई है साथ ही लोगाें काे संदेश दिया जा रहा है कि भयमुक्त होकर मतदान करें। पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को बिना किसी भय, दबाव के बड़ी संख्या में मतदान की अपील की जा रही है।
बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चलाया जनसंपर्क
कुर्था,अरवल। बुधवार को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता, प्रधान महासचिव संजय कुमार वर्मा ने प्रखंड क्षेत्र के फूलसाथर, कुर्था सहित कई गांव में जनसंपर्क कर महागठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव के लिए वोट करने की अपील की साथ ही कुछ दिन पूर्व अपराधियों द्वारा कुर्था बाजार निवासी सुरेंद्र कुमार के हत्या किये जाने पर पीड़ित परिवार के घर जाकर जानकारी ली एवं पीड़ित परिवार को सान्त्वना दी।
वहीं आगे की कारवाई में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गिरजेश प्रसाद, सतेन्द्र प्रसाद, मधुश्याम कुमार, सोहन प्रसाद,सिदेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।