विशेष सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक ने चुनाव तैयारी का लिया जाएजा दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
अरवल : लोकसभा आम निर्वाचन की जिले में तैयारियों के निरीक्षण को लेकर मंजीत सिंह, सेवानिवृत भा०प्र०से०, विशेष सामान्य प्रेक्षक एवं धर्मेन्द्र शर्मा, भा०पु०से०, पुलिस प्रेक्षक 36-जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के द्वारा अरवल जिला का भ्रमण किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा विशेष सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक को पौधा देकर अभिवादन किया गया।
इस दौरान विशेष सामान्य प्रेक्षक द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी से जिले में चुनाव से संबंधित समस्त प्रकार की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं जरूरी निदेश दिये गये। इसके साथ ही पुलिस प्रेक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक अरवल से जिले में चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जायजा लिया गया एवं उनके द्वारा जिले में गठित चेक पोस्टों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की गई। उन्होंने इस दौरान निर्वाचन में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क एवं सावधान रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निदेश दिया।
जंगल राज से बचाना है तो एनडीए को वोट करें जंगल राज की कहानी बहुत डरावनी है – उप मुख्यमंत्री
करपी,अरवल: बोलो सियावर रामचंद्र की जय की उद्घोष के साथ करपी में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की चुनावी भाषण शुरू हुई। प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में एनडीए के द्वारा आयोजित महती जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जंगल राज से बचाना है तो एनडीए को वोट करें।
उन्होंने कहा कि जंगल राज की कहानी बहुत डरावनी है। जहां प्रतिदिन लाशों की ढेर लगती थी। पिता पुत्र को मुखाग्नि देते थे। इसके लिए जिम्मेदार लोग सीएम हाउस में जाकर लालू प्रसाद यादव से बात करते थे। उस भयावह स्थिति से यदि बचाना है तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को भारी मतों से विजई बनाएं ।जो केंद्र में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार सरकार ने बिहार के लोगों के लिए ढेर सारी सुविधाएं दी। सरकारी नौकरी, गैस चूल्हा, मुफ्त अनाज, किसानों के खाते में पैसा, गरीबों को पांच लाख रुपए की स्वास्थ्य निम्नगारंटी समेत कार्य की सूची बहुत लंबी है।
कांग्रेस ने कई दशकों तक भारत पर राज किया। लेकिन गरीबों की चिंताएं नहीं की। पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना के सर काट कर जाते थे। लगातार उग्रवादी हिंसाए होती थी ।केंद्र सरकार चुप बैठी रहती थी। लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। सबसे बड़ी बात है कि एनडीए की सरकार ने धारा 370 समाप्त की। जिसे आज कश्मीर भारत में मिलने वाले सभी राज्यों के समान हैं। आज भारत में यह दम है कि अगर पाकिस्तान कुछ करेगा तो भारत घर में घुस कर मारेगा।
उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि इंडी गठबंधन के लोग जिसमें राष्ट्रीय जनता दल शामिल है, लूटने के लिए दुष्प्रचार कर रही है । उन्होंने कहा कि जब चुनाव होता है तो राष्ट्रीय जनता दल को आरक्षण की याद आती है। संविधान खत्म होने की याद आती है। लेकिन 2014 से लेकर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार रही। संविधान को कोई खतरा नहीं हुआ। आरक्षण के नाम पर पिछड़ी, अति पिछड़ी, महिलाओं को, स्वर्ण को आरक्षण दिया। बैकवर्ड फॉरवर्ड के नाम पर राष्ट्रीय जनता दल राजनीति कर रही है। लोगों को भड़काने का काम कर रही है।
लेकिन ऐसा कभी होने वाला नहीं है। ना तो संविधान को कोई खतरा है और ना ही आरक्षण को कोई खतरा है ।बल्कि महिला ,अति पिछड़ा, पिछड़ा, सभी लोगों को उसका हक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षित है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा कि उनके इतिहास से सभी लोग वाकिफ हैं। उन्होंने गया में जो तांडव मचाया किसी से छुपा हुआ नहीं है। ऐसे लोग यदि प्रतिनिधि बनेंगे तो हालत क्या होगा। एमबीबीएस कॉलेज का मैं छात्र था।
मगध मेडिकल कॉलेज गया में उनके इशारे पर टॉपर का लिस्ट बनता था। ऐसे व्यक्ति को अगर आप बागडोर सौंपेंगे इसका अंजाम भी सोच लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह ने किया। जबकि संचालन भाजपा के जिला महामंत्री माधव शर्मा उर्फ बड़े शर्मा ने किया। पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा, पूर्व विधान पार्षद रामकिशोर शर्मा, पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, आनंद चंद्रवंशी, जदयू प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा, जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा , लोजपा रामविलास पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन ,एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिवकुमार पासवान, हम के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र राम समेत कई नेताओं ने अपनी बातें रखी।
राजद के झांसे में नही आना है एकता को तोड़ने के लिये की जा रही साजिस – उपमुख्यमंत्री
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के भाषण को सुनने के लिए 45 डिग्री तापमान में भी लोग डटे रहे।गर्मी एवं लू के बीच दूर-दूर से लोग उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के भाषण को सुनने के लिए गमछा से पसीना पोछते रहे। उप मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के भाषण पर उस समय जमकर तालियां बजाई गई जब वे बोले की राजद सुप्रीमो लालू यादव केवल अपने दोनो बेटी के लिय ही चुनाव प्रचार कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हम लव कुश के वंशज हैं। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के लोग कुशवाहा समाज को टिकट देकर बाहबाही बटोरने में लगे हुए हैं ।यह रणनीति समाज को ठगने की रणनीति है। उन्होंने लव कुश समाज से अनुरोध किया कि राजद के झांसे में नहीं आना है। एकता को तोड़ने की साजिश है। इसकी साजिश को समझिए। कड़ाके की गर्मी एवं लू के बीच दूर-दूर से आए लोग सभा में डटे रहे तथा जमकर तालियां बजाई।
उपमुख्यमंत्री ने सभा में उपस्थित लोगो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की आप जिस तरह यहां पर भीषण गर्मी को दरकिनार करते हुए एक डेढ़ घंटे से खड़ा है उसी तरह एक जून को कुछ मिनट लाइन में खड़े हो कर मतदान प्रतिशत बढ़ाते हुए एन डी ए को अपना वोट देकर नरेंद्र मोदी जी की हाथो को मजबूत करते हुए समृद्ध भारत निर्माण करने में सहयोग करे।
चुनाव को लेकर चलता रहा बैठकों का दौर
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में मंगलवार को एक एक कर 4 बैठकें आयोजित की गई।जिला उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार के द्वारा लोकसभा निर्वाचन को लेकर आईसीडीएस की आंगनबाड़ी सेविका को मतदाता जागरूकता,बीएलओ के द्वारा मतदाताओं को सहायता प्रदान करना,विद्यालय प्रधानों के द्वारा मतदान केंद्रों पर फर्नीचर,पेयजल,शौचालय, बिजली,प्लक शौकेट,पंखा एवं रसोईया द्वारा पैड भोजन की व्यवस्था कराने हेतु बिदुवत चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया।
वहीं मनरेगा के कर्मी एवं अधिकारियों को भी मतदाता जागरूकता एवं विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहयोग करने का निर्देश दिया।डीडीसी ने वन टू वन बैठकों में भाग लेते हुए कहा की चुनाव में किसी भी स्तर एवं अधिकारी कर्मी के द्वारा लापरवाही एवं शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी।मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध नही होने पर संबंधित अधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी, विद्यालय प्रधान पर करवाई की जाएगी।
चुनाव की तयारियो के संबंध में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने डीडीसी को सभी जानकारियां उपलब्ध कराई।डीडीसी ने बीपीआरओ सह कार्मिक कोषांग के नोडल अधिकारी मनीष रंजन के साथ निर्वाचन कार्यालय, कंट्रोल रूम, निर्वाचन कोषांग सहित प्रखंड नजारत का निरीक्षण किया।प्रखंड नजरत में नजीर मृत्युंजय कुमार अकेला से कई बिंदुओं पर जानकारी ली। इधर बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित, आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार, बीपीएम शिक्षा शुभम सोनू सहित सभी अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
लोकसभा चुनाव में उच्च क्षमता वाले ड्रोन कैमरे से असामाजिक तत्व पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
कलेर,अरवल -शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारीयों ने कमर कस लिया है ।प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों की पल-पल की गतिविधियों पर निगरानी के लिए उच्च क्षमता वाले ड्रोन कैमरे से मंगलवार को सर गणेश दत्त प्लस टू उच्च विद्यालय जयपुर के प्रांगण से एरिया डोमिनेशन किया गया।
मौके पर वीडियो मनोज कुमार ने बताया कि इस कैमरे से 10 किलोमीटर के रेडियस में संपूर्ण गतिविधियों की निगरानी की जायेगी यह कैमरा 500 मीटर की ऊंचाई से 1 किलोमीटर के दायरे से फोटो शूट करेगा। इसी तरह 10 किलोमीटर तक एक ही स्थान से निगरानी रखी जायेगी जिससे शांतिपूर्ण चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले अराजक तत्व एवं असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखकर प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कलेर प्रखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर 113बूथ बनाए गये हैं जिस पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी।
इस दौरान मौके पर उपस्थित मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि मेहंदिया थाना क्षेत्र के जयपुर एवं जमुहारी में अर्धसैनिक बलों के ठहरने के लिए पुलिस अवसान गृह बनाया गया है। वहीं कलेर प्रखंड के दो जगह पर अर्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए अवशान ग्रृह बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की हर एक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
यह चुनाव राष्ट्रवाद का है और विकसित भारत बनाने का चुनाव- अरविन्द सिंह
अरवल : एनडीए कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा का चुनाव जात पात का नहीं, परिवारवाद का नहीं, धार्मिक भावनाओं का खेलवाड़ का नहीं ,अपराधियों का संरक्षण का नहीं ये चुनाव बिहार का नहीं देश का चुनाव है। ऊर्जा के मामले में सोलर एनर्जी का पूरे दुनिया में बनाने का संकल्प ले चुके हैं।
पीएम मोदी का संकल्प है ये देश गरीबी रेखा से ऊपर उठकर के तृतीय आर्थिक महाशक्ति देश में बनेगा और इस देश में गरीबी नहीं रहेगी, बिकास होगा भारत दुनिया में विश्व गुरु बन कर उभरेगा। ये भारत का आर्थिक महाशक्ति बनाने का चुनाव है। गरीबों के विकास के लिए मोदी ही गारंटी है, परिवार वादी पार्टियों जो जमात बना कर जो दुष्प्रचार कर रहे हैं वो धरासाई होगा और जहानाबाद लोकसभा जनमानस की प्रबुद्ध जनता चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को अपना एक एक वोट देकर समर्थन करेगी और पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने में समर्थन करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटें जीतने का दावा किया और कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 400 सीटें पाने का जो लक्ष्य रखा है उसे पाने में हम सभी कामयाब होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है । आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ा गया उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लहर चल रही है, और इस लहर में महागठबंधन का सफाया हो जाएगा।
आगे उन्होंने कहा कि जहानाबाद लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को रिकॉर्ड वोट से विजय बनाने की अपील की । लोगों को मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया एवं नव मतदाताओ से मुलाकात कर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में पीएम नरेंद्र मोदी का साथ देकर फिर से एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राम काज से आगे अब राष्ट्र काज का समय है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई विजन नहीं है, लोकसभा चुनाव में इनका खाता तक नहीं खुलेगा।
डबल इंजन की सरकार में एक से बढ़कर एक जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है और लोगों को लाभ मिल रही है, लोगों में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने उत्सुकता है। 400 पार मे जहानाबाद की सीट भी है और हम सभी कार्यकर्त्ता मिल कर इस एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को पुनः जीत दर्ज करवाएंगे । इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी नवीन केशरी, जिला महामंत्री माधव शर्मा, जदयू पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू वर्मा, जीतन शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अपहरण के मामले में युवक गिरफ्तार
कलेर,अरवल – कलेर थाना क्षेत्र के कलेर से नाबालिक छात्रा के अपहरण के मामले में एक युवक को मंगलवार को कलेर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार कलेर ग्राम से एक नाबालिक छात्रा की अपहरण का मामला कलेर थाने में 18 मई को परिजनों द्वारा कलेर थाना कांड संख्या 65/ 24 के तहत दर्ज करवाया गया था।
कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि विगत एक सप्ताह पूर्व कलेर ग्राम से एक नाबालिक छात्रा के अपहरण को लेकर परिजनों द्वारा कलेर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें कलेर निवासी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।वहीं नाबालिक छात्रा को व्यवहार न्यायालय अरवल में 164 के बयान के बाद अल्पावास गृह अरवल भेज दिया गया।
कुर्था बाजार में 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं के घर लगाए गए स्मार्ट विधुत मीटर
कुर्था,अरवल। विद्युत विभाग के द्वारा प्रखंड के कुर्था बाजार में पचास प्रतिशत से ज्यादा विधुत उपभोक्ताओं के यहाँ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य पूरा हो चुका है । कुर्था बाजार में स्थित दुकानों तथा आम लोगों के घरों में लगे मौजूदा मीटर के स्थान पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है। मीटर लगाने के दौरान विद्युत विभाग के कर्मी के द्वारा उनके फायदे भी उपभोक्ताओं को बताया जा रहा है।
विधुत विभाग के कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था बाजार में कुल 2300 उपभोक्ता है जिसमें अबतक करीब 1200 उपभोक्ताओं के यहाँ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा चुका है। इस बाबत कार्य कर रहे सुपरवाइजर पंकज कुमार ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड विधुत मीटर लगाने से अब गलत मीटर रीडिंग की समस्या से उपभोक्ताओं को निजाद मिलेगी साथ हीं आम उपभोक्ता जरूरत के हिसाब से ही अब बिजली खर्च करेंगे।अनावश्यक बिजली की खपत कमी आएगी और बिजली चोरी की समस्या से भी निजात मिलेगा।
बतातें चलें कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर से यह होगा कि उपभोक्ता जितने रुपये का रिचार्ज करवाएंगे, उतनी ही बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे। ये मीटर अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। घरों में इस मीटर के लगाए जाने के बाद बाइपास बिजली, मीटर से छेड़छाड़ आदि बिजली चोरी से जुड़े कार्य नहीं किए जा सकेंगे।
यदि कोई उपभोक्ता ऐसा करने का प्रयास भी करेगा तो मीटर से सीधे इससे संबंधित मेसेज विभाग के कंट्रोल रूम को मिल जाएगा। स्मार्ट प्रीपेड मीटर से उपभोक्ता बिजली का लाभ ठीक वैसे ही उठाएंगे, जैसे मोबाइल रिचार्ज कराकर बातचीत करने या इंटरनेट सेवा का लाभ उठाते हैं। ये मीटर उपभोक्ताओं के सीधे मोबाइल से जुड़ा होगा। उपभोक्ता को प्रतिदिन इसकी जानकारी होती रहेगी कि वह कितने यूनिट व कितने रुपये की बिजली इस्तेमाल कर चुके हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर कुर्था प्रखंड के विभिन्न गांवों में निकाली गई फ्लैग मार्च
कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कुर्था में अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर सोमवार को कुर्था थानापरिसर से मोतेपुर, धमौल, शाहगंज, कोदमरई होते हुए, निरंजनबिघा, मुबारकपुर, कुर्था बाजार तक फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर सड़कों पर फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से अपील किया कि आमजन निर्भीक होकर मतदान में बढ चढ़कर हिस्सा लें व लोगो को शांतिपूर्वक मतदान के लिए प्रेरित करें।
वहीं अर्धसैनिक बलों के फ्लैग मार्च को देखकर लोग अपने-अपने घरों से निकल आए। फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष ने वैसे तत्वों को सांकेतिक चेतावनी दी जो चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था के पालन में किसी भी तरह की गड़बड़ी का मंशा पाल रखने वाले ऐसे सामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कुर्था प्रखंड में अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कुर्था पहुंच चुकी है । शांतिपूर्ण चुनाव कराने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है, ताकि आम मतदाताओं में निर्भीक होकर मतदान करने को लेकर आत्मविश्वास का संचार हो सके।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट