कलेर,अरवल – प्रखंड क्षेत्र के मेहंदिया बाजार में रविवार की शाम जहानाबाद निर्वाचन क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार ने एक सभा को संबोधित किया। संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने कृत्य से जहानाबाद एवं राज्य का सर कभी भी झुकनेनहीं दूंगा।
उन्होंने बिहार सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार आज गरीबों को शोषण करने में लगी है, घोटाले की एक नहीं कई घटनाएं सामने आ रही है। इसके मंत्री जिला में कैंप कर मुखिया लोगों को धमका रहे हैं ।उन्होंने कहा कि मैं गरीबों और शोषितों की आवाज उठाता हूं इसलिए मुझे लोग राजनीति से दूर करना चाहते हैं ।लेकिन जब तक जहानाबाद की जनता मुझे आशीर्वाद प्रदान करते रहेगी तो राजनीति से मुझे कोई हटा नहीं सकेगा। मैं सदैव गरीबों व दलितों की राजनीति करता हूं और करता रहूंगा।
उन्होंने अवाम से अपील करते हुए कहा कि यह बदलाव की राजनीति है और आप अपना एक-एक मत से उस तानाशाह सरकार पर प्रहार कीजिए जो अपने अलावे किसी की सुनता नहीं है। डॉक्टर कुमार ने कहा बहन मायावती की चर्चा करते हुए कहा कि राजनीति के बुरे समय में बहन मायावती ने मेरा सहयोग किया इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। शुरू में सभी लोग मुझे वोट कटवा पार्टी से समझते थे लेकिन धीरे-धीरे जनता का आशीर्वाद मुझे प्रदान हो रहा है इससे उन लोगों को लगने लगा है यह वोट कटवा नहीं बल्कि अब जिताऊ समझ रहे है।
जिसको लेकर प्रदेश के अधिकांश मंत्री जिले में कैंप कर रहे हैं उनकी चिंताएं बढ़ गई है लेकिन मैं अरुण आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं कभी भी उनके मंसूबे को सफल नहीं होने दूंगा ।अगर मेरे मेरे कृत्य से अगर आपको शर्मसार होना पड़ेगा तो मैं निश्चित तौर पर घोषणा करता हूं कि मैं अपना चेहरा आपके सामने कभी नहीं दिखाऊंगा। लेकिन आप मुझे अपना आशीर्वाद बनाए रखिए और जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता कर मुझे भेजिए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट