राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया ईभीएम का प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन
अरवल – लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा इवीएम का प्रथम पुरक रेंडमाईजेशन सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष सचिव की उपस्थिति में एनआईसी अरवल में संपन्न किया गया।
इस दौरान रेंडमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया का वीडियोग्राफी भी किया गया। रेंडमाईजेशन के उपरांत इवीएम वीवीपेट के लिस्ट पर सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधि का हस्ताक्षर प्राप्त कर उसकी फोटोग्राफी सभी उपस्थित सदस्यों को उपलब्ध कराया गया। मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
ईभीएम वीवीपीएटी के कमीशनिंग का जिला पदाधिकारी ने की औचक निरीक्षण
अरवल – लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह द्वारा गाँधी मैदान स्थित खेल भवन में चल रहे इवीएम ,वीवीपैट के कमिशनिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। इवीएम , वीवीपैट कमिशनिंग के दौरान आज मॉक पोल का कार्य किया जा रहा था। इस संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में प्रयुक्त हुए इवीएम ,वीवीपैट के एफएलसी कार्य का भी निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मियों को सावधानी पूर्वक कमिशनिंग कार्य करने हेतु निदेशित किया गया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
माइक्रो आब्जर्वर को किया गया प्रशिक्षित
अरवल – लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन कार्यों हेतु प्रतिनियुक्ति के लिए अरवल जिले के 162 माइक्रो ऑब्जर्वर को उमैराबाद उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान सभी माइक्रो ऑब्जर्बर को एक मार्गदर्शिका भी प्रदान की गई।
इनकी प्रतिनियुक्ति 01 जून 2024 को अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में की जायेगी। ये मतदान की गोपनीयता, मतदान कर्मी एवं इवीएम पर पैनी नजर रखते हुए अपना प्रतिवेदन जनरल ऑब्जर्बर को समर्पित करेंगे। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी वंशी एवं कुर्था के साथ मास्टर ट्रेनर व अन्य उपस्थित रहे।
सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव,शिनाख्त में जुटी पुलिस
कलेरअरवल – कलेर थाना क्षेत्र के बाबा लाइन होटल के समीप से पुलिस ने 60 वर्षीय एक अधेड़ का शव बरामद किया है।जिसे पोस्टमार्टम कराने हेतु कलेर थाना द्वारा पोस्टमार्टम कक्ष अरवल भेज दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम कलेर स्थित बाबा लाइन होटल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का सड़क चार्ट में शव पड़े होने की सूचना मिली ।जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृत्य पड़े व्यक्ति की पहचान में जुट गयी ।
काफी समय व्यतीत होने के बाद भी इस व्यक्ति की पहचान किसी ने नहीं किया ,जिसके बाद पुलिस इसे पोस्टमार्टम हेतु अरवल भेज दिया ।उन्होंने यह भी बताया कि यह व्यक्ति एक ही साथ तीन शर्ट पहने हुए था और यह सभी कपड़े मैले कुचैले थे। अनुमान के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति था और इसकी मृत्यु संभवत लू लगने के कारण हो गयी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
अरवल – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरवल जिले के नगर मंत्री मोहन कुमार के नेतृत्व में बैदराबाद महुआ बाग में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास कुमार ने बताया कि हमें अपना वोट उस प्रतिनिधि को देना चाहिए जो आम जनता की आवाज बनकर संसद में जाए हमें अपना वोट किसी के प्रभाव में या किसी भी प्रकार के लालच में आकर नहीं देना चाहिए साथ मे नगर मंत्री मोहन कुमार ने बताया कि एक जून को सभी लोग महिला अथवा पुरूस अपने पहचान पत्र के साथ अपने मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचे तथा अपना मताधिकार का प्रयोग करें।
पहले मतदान फिर जलपान करे साथ ही साथ युवा करुणाई में सत प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी लोगों को जागरूक करने का काम अपने अपने गांव मोहल्ले में लगातार जागरूकता अभियान चलाएंगे इस मौके पर रवि कुमार, नितीश कुमार यादव,अक्षय कुमार, सतीश कुमार, पनफुल कुमार, अंजनी कुमार, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, सोनू कुमार, श्याम कुमार, शिवम कुमार, गौतम कुमार, रजनीश कुमार, अभिजीत पुस्पम कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
23 बुजुर्ग एवं दिबयांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से की मतदान
कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग एवं 40 प्रतिशत से ऊपर दिव्यांगजनों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराई गई। लोकसभा चुनाव को लेकर कुर्था प्रखंड क्षेत्र में 23 लोगों को मतदान कर्मी घर घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया। जिसमें 85 प्लस के मतदाता की संख्या 20 एवं दिबयांग मतदाता की संख्या 3 है।
इस संबंध में बीडीओ जियाउल हक ने बताया कि बीएलओ के माध्यम से 25 लोगों ने 12 डी फॉर्म भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने की इच्छा जताई थी। जिसमें इसी बीच दो लोगों की मृत्यु हो गई बचे सभी 23 लोगों के घर सेक्टर पदाधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे उनके रिपोर्ट के अनुसार सभी से मतदान कराया गया है। जहाँ बक्शे को सील कर पोस्टल बैलेट बॉक्स सुरक्षित रखा गया है।
बंद घर से चोरों ने छह लाख से अधिक सोने के गहने पर किया हाथ साफ
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना अंतर्गत हाई स्कूल के पीछे राणानगर में चोरों ने एक व्यक्ति के बंद घर का ताला तोड़ बीस हजार नगद और छह लाख रुपये से अधिक के सोने के गहने पर हाथ साफ कर दिया। चोरी किए सामान की कीमत छह लाख से अधिक की बताई जा रही है। घर के मालिक शशिरंजन कुमार के मुताबिक पांच बक्शा का ताला तोड़ा हुआ था जिसमें गहना और बेड में रखे गए बैंक और खेत के कागजात भी चुरा लिए गए। जिसकी सूचना कुर्था पुलिस को दी गई जिसके बाद रविवार सुबह चोरी की सूचना मिलते ही कुर्था थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया।
इस संबंध में कुर्था थाना में दिए गए आवेदन में शशिरंजन कुमार ने बताया कि हमलोग पटना में रहते हैं 25 मई को जब घर मे कोई नहीं था तो शनिवार रात को चोरों ने मुख्य दरवाजा के ताले को तोड़कर घर में रखे गहने नगदी रुपये समेत आवश्यक कागजात चोरी कर ली जब रविवार सुबह दाई घर आई तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है तथा पांच बक्शा का ताला तोड़ा हुआ था।
इसके बाद दाई ने आसपास लोगों को सूचना दिया तथा मुझे भी जानकारी दी। उसके बाद हमलोग घर आए तो देखा कि सभी सामान बिखरा पड़ा है तथा सभी जेवरात चोरी कर ली गई है जिसमें सोने की अंगूठी तीन,सोने का चैन दो,सोने का नथिया दो,सोने के कनबाली चार सेट,सोने का टीका दो,चांदी का पंजा चार,चांदी का कटोरा,चांदी का बजरंग बली का लॉकेट,बीस हजार नगद एवं बैंक और खेत का कागजात शामिल है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट