पटना : पटना के बिक्रम में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में जन सभा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चार जून के लिए आपलोग मनेर का लड्डू तैयार रखिये। यहां के लड्डू में काफी ताकत है। आपलोग भी उत्साह से भरे हुए हैं लगता रहा कि आपलोग आज भी लड्डू खाकर आये हैं। चुनाव के नतीजों का एग्जिट पोल चालू हो गया है। इंडी वाले गालियां दें रहे हैं मतलब साफ है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ गया है। 4 जून को नया रिकॉर्ड बनेगा।
लालटेन से सिर्फ अपने घर को रौशन करते हैं लालू यादव
पीएम मोदी ने सभा को सम्वोधित करते हुए कहा कि इंडी अलायंस वालों का एक ही सूत्र है, अपना काम बनता-भाड़ में जाए जनता। बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं। ये लालटेन सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है। चारों तरफ अंधेरा हो जाए तो हो जाए। 30 साल में इसने एक ही घर में रोशनी की और चारों तरफ अंधेरा किया। लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा ही फैलाया है। आगे उन्होंने कहा कि यह चुनाव सांसद चुनने का नहीं बल्कि देश का पीएम चुनने का है।
आज देश को मजबूत पीएम की ज़रुरत
वहीँ पीएम ने कहा कि देश को आज एक मजबूत पीएम की ज़रुरत है नहीं कि इंडि गठबंधन वाले एक साल में 5 पीएम वाली योजना। आज भी पीएम के दावेदार कौन-कौन हैं इसको भी तय नहीं कर सके हैं। गांधी परिवार का बेटा, सपा परिवार का बेटा, NCP वाले परिवार की बेटी, आप पार्टी के आका की पत्नी, नकली शिवसेना परिवार का बेटा। ये सारे परिवारवाद मिलकर पीएम की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं।
संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण की बात नहीं
पीएम ने कहा कि बिहार ने एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। संविधान के अनुसार भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। बाबा साहेब अंबेडकर भी यही कहते थे। मगर आरजेडी, कांग्रेस के लोग मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं। वर्ष 2024 के चुनाव में जब मैंने इन दलों की साजिश का पर्दाफाश किया तो इनकी एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ गई हैं। बता दें कि पिछले दिन राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मीडिया में बयान देते हुए कहा था कि मुस्लिमों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। जिसके बाद किरकिरी होने पर उन्होंने मीडिया कांफ्रेंस करते हुए इसपर सफाई दी थी।