अरवल – लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर आज जिला प्रशासन, अरवल द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, कलेर में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोक गायिका व कलाकार मैथिली ठाकुर का आगमन बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आज अरवल जिले में हुआ। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह द्वारा पौधा एवं अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायिका व कलाकार मैथली ठाकुर, जिला पदाधिकारी अरवल, एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर सुश्री ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किये गये गीतों एवं उनकी मधुर गायन ने समां बांध दिया। मैथिली ठाकुर लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के लिए राज्य की स्वीप आइकॉन है और बिहार की एक अति सम्मानित प्रेरणादाई व्यक्तित्त्व भी है। इस दौरान उनके द्वारा हिंदी से लेकर मगही लोकगीतों की प्रस्तुति की गई एवं बीच-बीच में मतदाताओं का उत्साहवर्धन और 01 जून को घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा मतदाताओं के समक्ष अपील की गई कि सहज, सुगम एवं भय मुक्त मतदान की जो व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया गया है. उसमें सब बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और एक जून को मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
उनके द्वारा मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि मतदान का समय सुबह 07बजे से शाम 06 बजे तक है, जो भी मतदाता शाम 06 बजे तक मतदान के लिए कतार में रहेंगे उन्हें मतदान कर्मियों द्वारा टोकन प्रदान कर मतदान अवश्य करने दिया जायेगा। उन्होंने आगे सभी को प्रेरित करते हुए यह बताया कि एक जून 2024 को सर्वप्रथम मतदान उसके उपरांत अन्य कोई कार्य करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में वोटर इंफोरमेशन स्लिप का वितरण लगभग पूर्ण हो गया है एवं शेष बचे मतदाता को शीघ्र ही प्रदान कर दिया जायेगा। उनके द्वारा आगे बताया गया कि वोटर इंफोरमेशन स्लिप नहीं रहने पर भी मतदाता जरूरी दस्तावेज के साथ मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान कर सकते है। इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि जिन व्यक्ति के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है।
वे 12 प्रकार के फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा- आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज फोटो सहित, भारतीय पासपोर्ट, पासबुक फोटो सहित बैंक ,डाकघर द्वारा जारी, फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र राज्य सरकार ,सार्वजनिक उपक्रम / पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगों को चुनाव की महत्ता एवं चुनाव के बाद जनहित में बनाये जाने वाले नियमों कानूनों के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया।
उन्होंने बताया कि आप मताधिकार का उपयोग कर सही उम्मीदवार चुनकर संसद में भेज सकते है जो आपके लिए सही नियम कानून के निर्माण में सार्थक भूमिका निभाता है। यही कानून आपके और आपके बच्चों के भविष्य निर्माण में सार्थक सिद्ध होता है। इसलिए अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मतदान का प्रयोग अवश्य करें। पुरूष एवं महिला दोनों का समाज के उत्थान में भागीदारी अपेक्षित है. अतः आपसे अपील है कि सब मिलकर मतदान करें व इस महापर्व में अपनी भागीदारी शतप्रतिशत सुनिश्चित करें।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह आश्वस्त किया कि बूथों के निरीक्षण एवं गर्मी को देखते हुए बूथ पर पीने का पानी, छायादार जगह, बैठने की व्यवस्था, महिला व पुरुष के लिए शौचालय की व्यवस्था, मेडिकल टीम इत्यादि अन्य प्रकार की सभी जरूरी सुविधाएँ भी मतदाताओं को प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें मतदान के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी कम है।
अतः महिलाओं से अनुरोध है कि समाज में अपनी हिस्सेदारी और भूमिका को समझते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और यह प्रण लें कि एक जून 2024 को सर्वप्रथम मतदान उसके उपरांत कोई काम करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा किसी भी व्यवस्था के लिए सबसे अहम कड़ी होते है, इसलिए वे अपनी प्रजातांत्रिक जिम्मेवारियों को पूरी तरह से समझें एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अन्य मतदाताओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बनें।
जिला पदाधिकारी द्वारा युवा वोटरों को उर्जा व क्रांति का उदाहरण देते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया एवं अपने स्तर से दूसरे मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा वहाँ उपस्थित सभी लोगों को नोटा के बारे में भी बताया गया कि अगर आपको कोई उम्मीदवार पसंद नहीं आता है तो आप नोटा का बटन दबाकर लोकतंत्र में अपनी हिस्सेदारी निभा सकते है एवं जागरूक मतदाता की पहचान बन सकते है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट