उमैराबाद उच्च विद्यालय में मतदान कर्मियों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण
अरवल – लोकसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन हेतु जिले के मतदान कर्मियों को प्लस टू उच्च विद्यालय उमैराबाद, अरवल में द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान आज आम चुनाव हेतु प्रतिनियुक्त 208 पीठासीन पदाधिकारी, 208 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 208 द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 208 तृतीय मतदान पदाधिकारी को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में पूरी मतदान प्रक्रिया, सभी प्रपत्रों एवं इवीएम संचालन की जानकारी दी गई। पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी को हस्तपुस्तिका और इवीएम विवरणिका भी वितरित की गई। इस दौरान सभी कर्मियों से 50 प्रश्नों की लिखित परीक्षा भी ली गई एवं प्रशिक्षण पूर्ण होने का दक्षता प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषाग के वरीय नोडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव की बारीकियों को बताई गई।
भारत स्काउट गाइड के द्वारा मतदाताओं को किया गया जागरूक
अरवल – करपी बुथ संख्या 90, 91, 92 में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भारत स्काउट गाइड जिला अरवल के द्वारा उच्च विद्यालय करपी के छात्र-छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता अभियान निकाला गया । जिसमे भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि सब काम छोड़कर एक जून को वोट करे आपके परिवार जो दूसरे राज्य में रह रहे हैं।
उनको भी फोन कर बुलाए और एक जून को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। अरवल जिला का वोट प्रतिशत बढ़ाने में आप मदद करें वहीं उच्च विद्यालय करपी के प्रधानाध्यापक मोहम्मद संजर इमाम ने बताया कि वोट आपका अधिकार है आप अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें वहीं भागवत उच्च विद्यालय तेलपा के भारत स्काउट गाइड के द्वारा तेलपा बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान निकाला गया।
वही प्रधानाध्यापक विपिन कुमार ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में एक जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सबसे पहले मतदान करें उसके बाद जलपान करें वही स्काउट गाइड के शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि डरने की कोई बात नहीं है बूथ पर प्रशासन की व्यवस्था है आप लोग निर्भीक होकर मतदान करें वही इस कार्यक्रम में मेघा कुमारी सुनीता कुमारी अंशु कुमारी आशुतोष कुमार नवीन कुमार आरती कुमारी नेहा कुमारी सुरुचि कुमारी सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।
चहक की गतिविधियों से नव प्रवेशी बच्चों को किया जा रहा लाभान्वित
करपी,अरवल: करपी एवम सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में 20 मई से चहक की गतिविधियों से नवप्रवेशी बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है।चहक के नामित शिक्षिक शिक्षिका अलग अलग दिन भिन्न भिन्न गतिविधियों से बच्चो में भाषा विकास,संख्यात्मक ज्ञान, पर्यावरणीय जागरूकता, शारीरिक विकास के प्रति जागरूकता कर रहे हैं।
इससे बच्चो को काफी रुचि के साथ विद्यालय से लगाव और तनावमुक्त माहौल मिल रहा है। चहक शिक्षिका अनुराधा कुमारी के द्वारा जहां काफी बेहतर तरीके से कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे वहीं रागिनी देवी, सिंकी कुमारी, अंशी तिवारी, आरती कुमारी, अंजनी कुमारी, सुजाता कुमारी, रिंकी कुमारी के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है।
दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को घर-घर जाकर करवाया जा रहा मतदान
करपी,अरवल : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को इस क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। लेकिन दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का मतदान शुरू करवा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करपी प्रखंड क्षेत्र में कुल 39 ऐसे लोगों का चयन किया गया है जो दिव्यांग और 85 वर्ष से ऊपर के मतदाता हैं। ऐसे मतदाताओं के पास मतदान पदाधिकारी उनके घर पहुंच रहे हैं और चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार उनके द्वारा मतदान की प्रक्रिया संपन्न करवाई जा रही है।
इस प्रक्रिया की शुरुआत शुक्रवार से कर दी गई है। करपी प्रखंड में 9 दिव्यांग मतदाता हैं तथा 30 मतदाता 85 वर्ष से ऊपर के है। ऐसे मतदाताओं के घर जाकर मतदान कर्मियों के द्वारा बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डलवाया जा रहा है। मतदान कर्मियों की टीम में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट ,एक शिक्षक, एक माइक्रो आब्जर्वर होते हैं जो इन मतदाताओं के घर जाकर मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करवाते हैं । सारी प्रक्रिया का वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया जाता है। मतदान के बाद मत पत्र को नियमानुसार सील किया जा रहा है।
केन्द्र में हैट्रिक लगाएगी मोदी सरकार, 400 पार पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार – अशोक चौधरी
अरवल : भाजपा जिला कार्यालय में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने की। भाजपा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं शक्तिकेंद्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इन सभी की बैठक एक साथ लेते हुए उन्होंने चुनावी तैयारियों के एक एक बिंदु पर बात की । उन्होंने कहा कि जिन्हें जो दायित्व मिला है, वो उसे कर्मठता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं पर धरातल में काम हुआ है।
प्रत्येक लाभार्थी, मतदाता से घर-घर जाकर कार्यकर्ता जीवंत संपर्क बनायें। बिहार सरकार द्वारा किए गए लोक कल्याणकारी योजनाएं एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे और वोट मांगे । प्रदेश में भी अब एनडीए की सरकार है। अपने बूथ को मजबूत करने पर काम करना है और हर बूथ से एनडीए के पक्ष में वोट बढ़ाने का लक्ष्य को साध महेनत करनी है। जहानाबाद लोकसभा सीट को बडे़ मार्जिन से जीतना है।
इस मौके पर चुनाव प्रबन्धन समिति के लोकसभा संयोजक धर्मेंद्र चौहान, सह संयोजक संजय शर्मा, जिला महामंत्री कुशवाहा चन्दन, माधव कुमार, रामशीष दास, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, भास्कर कुमार, आनन्द चंद्रवंशी,सविता शर्मा, शशिभूषण भट्ट, शंकर सिंह, सुनीता सिन्हा, जिला मंत्री राहुल वत्स, टोनू मिश्रा, बीमा सिंह, सहित सभी जिला पदाधिकारी , मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रमुख उपस्थित रहे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर है अग्रसर, प्रचण्ड बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम – डॉ. प्रेम कुमार
अरवल : बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार शुक्रवार को अरवल पहुंचे। अरवल भाजपा जिला कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष, प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्त्ताओ के साथ बैठक की । बैठक की अध्यक्षता जेडीयू जिला अध्यक्षता राम किशोर वर्मा ने किया । बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए एनडीए सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने बिहार की सभी 40 सीटें जीतने का दावा किया और कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 400 सीटें पाने का जो लक्ष्य रखा है उसे पाने में हम सभी कामयाब होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ा गया उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लहर चल रही है, और इस लहर में महागठबंधन का सफाया हो जाएगा मंत्री प्रेम कुमार ने दया दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भी बिहार में 40 की 40 सीट और देश में 400 पार करते हुए नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
उन्होंने जहानाबाद लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को रिकॉर्ड वोट से विजय बनाने की अपील की। लोगों को मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया एवं नव मतदाताओ से मुलाकात कर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में पीएम नरेंद्र मोदी का साथ देकर फिर से एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया।
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राम काज से आगे अब राष्ट्र काज का समय है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई विजन नहीं है, लोकसभा चुनाव में इनका खाता तक नहीं खुलेगा। डबल इंजन की सरकार में एक से बढ़कर एक जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है और लोगों को लाभ मिल रही है, लोगों में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने उत्सुकता है।
400 पार मे जहानाबाद की सीट भी है और हम सभी कार्यकर्त्ता मिल कर इस एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को पुनः जीत दर्ज करवाएंगे। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन हम जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने की । इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य रामकिशोर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामविनय शर्मा, राधाकांत शर्मा, जेडीयू जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल, जेडीयू जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टूटू शर्मा, जिला महामंत्री माधव शर्मा, सहित अन्य एनडीए के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट