कमीशनिंग का कार्य अत्यंत सावधानीपूर्वक किया जाना सुनिश्चित करें- जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा कमीशनिंग केंद्र, खेल भवन, गांधी मैदान, अरवल तथा प्रशिक्षण केंद्र, उमैराबाद उच्च विद्यालय, अरवल का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कमीशनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को निदेशित किया गया कि कमीशनिंग कार्य को सतर्क रहकर करें। किसी भी प्रकार की गलती पूरी मतदान प्रक्रिया को बाधित कर सकती है।
अतः कमीशनिंग का कार्य अत्यंत सावधानी पूर्वक किया जाना सुनिश्चित करें। ज्ञातव्य हो कि 22 मई से मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण उमैराबाद उच्च विद्यालय, अरवल में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान कर्मियों को निदेशित किया गया कि सभी मतदान कर्मी चुनाव कार्य में निष्पक्षता से भाग लेंगे तथा किसी का आतिथ्य सत्कार स्वीकार नहीं करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर 1 जून 2024 को प्रातः 5:30 बजे से मॉक पोल प्रारंभ करेंगे एवं 7:00 बजे से वास्तविक मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो एवं लगातार मतदान जारी रहे इसके लिए भी मतदान कर्मी जिम्मेदार होंगे। पीठासीन पदाधिकारी को संबोधित करते हुए निदेशित किया गया कि वी.टी.आर. संबंधित डाटा प्रत्येक 2 घंटे पर संबंधित ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे एवं इसकी जानकारी सेक्टर दण्डाधिकारी तथा जिले में अवस्थित कंट्रोल रूम को भी प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।
कुर्था अरवल के सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण
अरवल – 23 मई को आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के सफल संचालन हेतु अरवल जिला के 208 पीठासीन पदाधिकारी, 208 प्रथम मतदान पदाधिकारी,208 द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं 208 तृतीय मतदान पदाधिकारी तथा 01 से 29 अरवल विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 1 से 33 कुर्था विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दी गई।
सभी मतदान कर्मियों को दो-दो बुकलेट दी गई एवं चुनाव संबंधी परीक्षा भी ली गई तथा इसके साथ दक्षता प्रमाण पत्र भी लिया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा सभी कर्मियों को एक जून के होने वाले चुनाव को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण निदेश भी दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ मास्टर ट्रेनर्स भी मौजूद रहे।
नियमों की अनदेखी कर निजी स्वार्थ में नगर परिषद की छवि कुछ पार्षद कर रहे हैं धूमिल
अरवल -नगर परिषद के पार्षदों के साथ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि उपाध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर परिषद के कुछ पार्षदों एवं बिचौलियों के द्वारा मनमानी एवं अवैध रूप से आवास योजना में पैसे की वसूली के मुद्दा पर विशेष रूप से चर्चा किया गया बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने बताया कि जिन लोगों के द्वारा पैसा दिया जाता है उन्हें लाभुकों को अनुशंसा पत्र पार्षदों के द्वारा दिया जाता है जबकि कुछ लाभुकों को विरोधी समझकर उन संस्था पत्र नहीं लिखा जाता है।
इससे कार्यालय की छवि धूमिल हो रही है इस संदर्भ में लगातार शिकायत लाभुकों के द्वारा की जा रही थी हालांकि प्राप्त शिकायत के आलोक में कई संबंधित पार्षदों को सूचना दी गई इस तरह के कार्य नहीं करने के लिए कहां गया लेकिन कुछ पार्षद लगातार मनमानी करते रहे हालांकि कुछ पार्षदों ने आरोप लगाया की कल योजना वार्ड पार्षद के सूचना के बगैर कराया जाता है जो भी बुनियाद एवं मनगढ़ंत है।
सभी योजनाओं का क्रियान्वयन नगर पालिका के सशक्त एवं बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद ही कराया जाता है प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ पार्षदों का कहना है कि अरशद के अनुशंसा पर ही लाभ को भुगतान किया जाना चाहिए जो भी बुनियाद एवं मनगढ़ंत है ऐसा कोई प्रावधान नहीं है साफ सफाई का भुगतान सभी शिकायतकर्ता जन्म प्रतिनिधि या सभी वार्ड पार्षद के द्वारा संतुष्टि पत्र प्राप्त होने के बाद ही किया जा रहा है जबकि पार्षद द्वारा संतुष्टि पत्र लेने का कोई प्रावधान नहीं है विभागीय योजना या किसी प्रकार की योजना वार्ड पार्षद को ठेका के द्वारा करवाने का प्रावधान नहीं है।
विभागीय कार्य के लिए अभिकर्ता बनी अभियंता कार्यालय कवि निविदा के लिए संवेदक क्या अभिकर्ता के द्वारा ही कराए जाने का प्रावधान है यह मांग द्वितीय लाभ के लिए किया जा रहा है जबकि विभागीय पत्रांक 1592 दिनांक 9-7-2013 के माध्यम से पार्षदों के अनुशंसा का कोई प्रावधान नहीं है नल जल योजना रखरखाव के लिए निविदा के माध्यम से चयनित एजेंसी का है पार्षद के द्वारा भुगतान करने का कोई प्रावधान नहीं है इन तमाम मुधोपुर नगर परिषद प्रतिनिधियों द्वारा सहमति जताई गई एवं बताया गया कि जानबूझकर कुछ पार्षदों के द्वारा नगर परिषद के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर्मियों ने किया मतदान
अरवल -लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मियों एवं अन्य श्रेणियों के मतदाता को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया।इसी क्रम में उमैराबाद उच्च विद्यालय स्थित मतदान सुविधा केंद्र पर 214-अरवल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 77 कर्मियों ने मतदान किया एवं 215- कुर्था विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 87 कर्मियों ने मतदान किया। वहीं इनडोर स्टेडियम स्थित मतदान सुविधा केंद्र पर 214- अरवल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 04 ड्राइवर क्लीनर ने मतदान किया,वहीं 215 -कुर्था विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 01 ड्राइवर क्लीनर ने मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया।
आगानुर में बालू के अवैध भंडारण को लेकर प्राथमिकी दर्ज
कलेर,अरवल -कलेर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के आगानूर में अवैध बालू भंडारण को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आगानूर हाई स्कूल के समीप चिरारी पर बालू का अवैध भंडारण किया जा रहा है।सूचना पाकर जब पुलिस वहां पहुंची तो किसी तरह की गाड़ी या बालू भंडारण करने का सामग्री नहीं मिला।
इस संबंध में कई लोगों से बातचीत की गयी तो किसी ने सही जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस इसे अवैध मानते हुए अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की ।यहां पर दो जगह में करीब 6500 क्युबी फीट बालू का भंडारण पाया गया। गौरतलब हो कि आने वाले बरसात की मौसम को देखते हुए बालू कारोबारी द्वारा बालू के भंडारण में तेजी ला दी गयी है। कोई वैध तो कोई अवैध तरीके से भंडारण के कार्य में जुटा हुआ है। बरसात के दिनों में नदी में पानी ज्यादा आजाने के कारण बालू का खनन संभव नहीं हो पता है।
इसलिए इस कारोबार से जुड़े लोग भंडारण के कार्य में जुड़ जाते हैं। यह सही बात है की कलेर पुलिस को एक अवैध भंडारण की सूचना मिल गयी लेकिन सही रूप से तहकीकात की जाए तो प्रखंड के दर्जनों जगह में बालू का अबैध भंडारण किया गया है ।आवश्यकता है भंडारण स्थलों की सही तरीके से जांच पड़ताल कर तेजी से कार्यवाई किया जाए ताकि बालू के अवैध भंडारण पर रोक लगाया जा सके।
भाजपा ने कसी कमर, प्रदेश संगठन महामंत्री ने दिया जीत का मंत्र
अरवल- भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने संगठनात्मक लंबी बैठक की । इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने की । इस बैठक में प्रदेष मंत्री रत्नेश कुशवाहा, मगध क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह, लोकसभा प्रभारी नवीन केशरी की उपस्थिति रही । भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने जिले के प्रत्येक बूथ में 370 वोट एनडीए के पक्ष में बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया है। जिसके लिये एक-एक मतदाता से संपर्क साधने और हर एक घर में दस्तक देने भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा गया है।
वृहस्पतिवार की सुबह अरवल भाजपा जिला कार्यालय में संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया ने जहानाबाद लोकसभा सीट को बडे़ मार्जिन से जीतने की रणनीति बनाते हुए भाजपा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं शक्तिकेंद्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं से चर्चा की । इन सभी की बैठक एक साथ लेते हुए उन्होंने चुनावी तैयारियों के एक एक बिंदु पर बात की । प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा कि जहानाबाद लोकसभा सीट में अन्तिम चरण में मतदान होगा, सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को दिन रात मेहनत कर पूरी ताकत झोंकनी है।
जिन्हें जो दायित्व मिला है, वो उसे कर्मठता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं पर धरातल में काम हुआ है। प्रत्येक लाभार्थी, मतदाता से घर-घर जाकर कार्यकर्ता जीवंत संपर्क बनायें। प्रदेश में भी अब एनडीए की सरकार है। अपने बूथ को मजबूत करने पर काम करना है और हर बूथ से एनडीए के पक्ष में वोट बढ़ाने का लक्ष्य को साध मेंहनत करनी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की ताकत है। जहानाबाद लोकसभा सीट को बडे़ मार्जिन से जीतना है।
इस मौके पर चुनाव प्रबन्धन समिति के लोकसभा संयोजक धर्मेंद्र चौहान, सह संयोजक संजय शर्मा, जिला महामंत्री कुशवाहा चन्दन, माधव कुमार, रामशीष दास, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, भास्कर कुमार, आनन्द चंद्रवंशी,सविता शर्मा, शशिभूषण भट्ट, शंकर सिंह, सुनीता सिन्हा, जिला मंत्री राहुल वत्स, टोनू मिश्रा, बीमा सिंह, सहित सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रमुख उपस्थित रहे।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट