फर्जी तरीके से ऋण राशि की निकासी का आरोपी गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के करमा कला गांव से अपर थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार ने दो भाइयों को बैंक से लोन दिलाकर उनसे साथ ठगी करने के मामले में एक नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान करमा कला गांव निवासी वासुदेव चौधरी के पुत्र वीरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र चौधरी लगभग आधा दर्जन थाना काण्डों में नामजद अभियुक्त है। वह हिस्ट्रीशीटर भी है।
जानकारी के अनुसार, जोगियामारण पंचायत भाईजी भित्ता गांव के स्व. द्वारिका यादव के पुत्र अवलेश चौधरी को लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से पांच लाख रुपये का बिजनेस लोन सितम्बर 2021 में और दिलीप चौधरी को दिलीप रेडियम आर्ट के नाम से साढ़े नौ लाख रुपये का बिजनेस लोन दिसम्बर 2021 में पीएनबी रजौली से दिया गया था। लोन का पैसा लाभुक के खाते में तो आया, लेकिन दूसरे चेक के माध्यम से पैसे की निकासी कर ली गई। जब लाभुक बैंक कर्मी से पैसों की जानकारी लेने बैंक गया तो बैंककर्मियों ने चेक के माध्यम से पैसे की निकासी होने की जानकारी दी।
जबकि लाभुक को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था। दोनों सहोदर भाइयों ने 2023 में 14 मई को रजौली थाने में धोखाधड़ी कर चेक के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक के खातों से पैसे निकालने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में तत्कालीन बैंक मैनेजर राकेश पाण्डेय, बैंक स्टाफ अभिनन्दन कुमार, नवीन कुमार, वीरेंद्र चौधरी व सुनील कुमार चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इस मामले में गिरफ्तार थाना क्षेत्र के करमा कला गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी रजौली थाना काण्ड संख्या 198/ 22, 403/22 एवं 66/24 सहित कई मामलों में नामजद अभियुक्त है।
ककोलत की उग्र धारा से अभिकर्ता परेशान
नवादा : जिले के ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत में अहले सुबह हुई दो घंटे से अधिक की तेज बारिश ने अभिकर्ता को परेशान कर दिया। बारिश के कारण उग्र जलधारा ने भले ही किसी प्रकार का नुकसान न किया हो, लेकिन कुछ समय के लिये कार्य ठप कर दिया।
यूं पिछले तीन वर्षों से सैलानियों के आने पर प्रतिबंध रहने से जानमाल की क्षति की संभावना तो वैसे भी नहीं थी, लेकिन कार्य कर मजदूरों की जान सांसद में रही। वैसे किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है। बता दें इसके पूर्व उग्र धारा जलधारा ने ककोलत की सिढ़ीयों के साथ ही कई प्रकार का नुकसान पहुंचाया था। लेकिन इस बार फिलहाल किसी प्रकार की क्षति नहीं होने से कार्य एजेंसी ने राहत की सांस ली है।
देसी कट्टा, जिंदा कारतूस व दो बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित शिखरपुर गांव में छापामारी कर पुलिस ने देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस व दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक रोह थाना क्षेत्र के बलियारी गांव का बताया गया है। आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के अनुसार थाना क्षेत्र में शिखरपुर गांव में देसी कट्टा लहराकर दहशत फैलाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामार दल ने त्वरित कार्रवाई कर युवक को देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ रहे बाइक सवार अन्य साथी फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार युवक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के बलियारी गांव के फूल चंद यादव के पुत्र राजवल्लम कुमार के रूप में की गयी है। उसके साथ रहे शेष अन्य साथियों की तलाश आरंभ कर दी गई है। इस बावत थाना कांड संख्या 150/24 दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया है।
सावधान! अंधविश्वास में आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार
नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के नाला की महिला को सोने-चांदी के आभूषण को दोगुना करने का प्रलोभन देकर ठग लगभग 3 भर जेवरात लेकर फरार हो गया। बताया जाता है कि शातिर दोनों ठग साधु के वेश में आए थे। पीड़ित महिला आशा का काम करती है। पीड़ित महिला ने बताया कि साधु की वेशभूषा में दो व्यक्ति भिक्षा मांगने उनके घर आए।
भिक्षा के रूप में वह उसे कुछ रुपये दे रही थी, जिसे वह लेने से इनकार कर दिया और कहने लगा कि मैं कोई भिखारी नहीं बल्कि एक साधु हूं। इतने में वह महिला को अपनी बातों में फंसा लिया और साधु महिला के भूत और भविष्य की बात बताने लगा।
उसके बाद साधु ने कहा कि तुम्हारे घर में जितना जेवर और पैसा है, उसे निकालो मैं दोगुना कर दूंगा। इसके लालच में महिला आ गई और घर में रखे लगभग 3 भर के सोने के जेवरात निकालकर साधु को दे दिया।
साधु अपनी बातों में महिला को उलझाए रखा और पूरे जेवरात को एक कपड़े में बांधकर अपने थैले में रख लिया। उसके बाद साधु मौका पाकर उसके घर से चंपत हो गया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने शिकायत थाने में की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस साधु की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
गौरतलब है कि साधु के वेश में ठग विभिन्न मोहल्लों में भिक्षा मांगने जाता है और भोली-भाली महिलाओं को अपने झांसे में लेकर ठगने का काम कर रहा है। ऐसे लोगों से सावधान की रहने की जरूरत है। अगर आपके मोहल्ले टोले में इस तरह के साधु जेवरात को दोगुना कर देने की बात कहते हैं तो इसकी सूचना थाना को दें, ताकि पुलिस ऐसे ठग पर कार्रवाई कर सके।
सदर अस्पताल में जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र में फर्जीवाड़ा, शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज
नवादा : सदर अस्पताल के नाम से मोहर और गलत हस्ताक्षर का प्रयोग कर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र निर्गत किया जा रहा है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एसडी अरैयर ने इसकी शिकायत नगर थाना पुलिस से की है। शिकायत-पत्र के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के रसूलनगर निवासी नेहरू निशा अंसारी, मेसकौर प्रखंड के विजु बिगहा स्थित स्ट्रीट कोपिन गांव के निवासी नेहा महतो, नरहट प्रखंड के बड़ी पाली गांव निवासी असलम अंसारी और रजौली प्रखंड के हीरो डीह गां निवासी संध्या रानी का जन्म प्रमाण-पत्र जांच में गलत पाए जाने की शिकायत है, जबकि कादिरगंज स्थित आंती गांव की सुजीत कुमार का मृत्यु प्रमाण-पत्र जांच में गलत पाया गया है।
इन सभी के दस्तावेज को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था। सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि इन सभी पांच व्यक्तियों का जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र सदर अस्पताल कार्यालय से निर्गत नहीं है, जिसके बाद सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने मामले की शिकायत नगर थाना से की है।
जालसाजी का आरोप
सदर अस्पताल उपाधीक्षक की शिकायत पर नगर थानाध्यक्ष द्वारा भारतीय दण्ड संहिता की चार प्रमुख धाराओं के तहत प्राथमिकी की है। नामजद व्यक्तियों पर धोखाधड़ी करने, छल करने के मकसद से साजिश रचना और जाली दस्तावेज को जानबूझकर प्रयोग करने संबंधित धाराओं के तहत आरोपित किया गया है। बता दें सदर अस्पताल उपाधीक्षक को जन्म और मृत्यु पंजीकरण कार्यालय संबंधित कई शिकायत आवेदन प्राप्त हुए थे। मुख्य रूप से जिला शिक्षा कार्यालय नवादा, पासपोर्ट कार्यालय और पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित व्यक्तियों के जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र की जांच की मांग की थी। जांच के बाद फर्जीवाड़ा उगाजर हुआ।
टोटो चालक के शव की हुई पहचान, परिजनों में मचा कोहराम
नवादा : 20 मई को बाघीबरडीहा रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक की लावारिश अवस्था में लाश मिली थी। उसकी पहचान रोह प्रखंड के चोरबर निवासी स्वर्गीय भोला चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र मोहन चौधरी के रूप में की गयी है।
शव की पहचान होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृत व्यक्ति के चचेरा भाई मनोज चौधरी ने बताया कि मोहन 20 मई सोमवार को टोटो चलाने जा रहे है की बात कहकर घर से निकला था। जब शाम तक घर वापस नहीं लौटा, तो काफी खोजबीन की गयी। तभी किसी ने फेसबुक पर मृतक का फोटो देखा जिसे पहचान कर परिजनों ने सदर अस्पताल में रखे शव की पहचान की। परिजनों को आशंका है कि किसी ने मोहन को मारकर फेंक दिया है।
परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था मोहन
ग्रामीणों ने बताया कि मोहन चौधरी के पिता भोला चौधरी की मौत बहुत पहले हो गयी थी। दो भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटा भाई की उम्र केवल 10 साल है। उसकी पांच बहनें हैं। तीन बहन अविवाहित है। इसके अलावा तीन बेटे और एक बेटी है। इन बच्चों की उम्र केवल 5- 7 साल है। मोहन की मौत से घर में अन्य कमाउ सदस्य नहीं रहा। अब परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी पत्नी और 10 वर्षीय भाई पर है।
मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल
घर के एकमात्र कमाउ और जवान पुत्र की मौत हो जाने से मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वह रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। लोग ढांढस बंधा रहे थे, लेकिन बार-बार छाती पीट-पीटकर कर रो रही थी। मृतक की पत्नी की हालत बेहद खराब है। पति की मौत से पूरे परिवार की जिम्मेवारी पत्नी पर आ गयी है। वह रोते हुए कहती है अब हम घरवा कैसे चलैवे रे रजवा। मृतक की पत्नी पर चार छोटे-छोटे बच्चों सहित एक देवर और तीन अविवाहित ननद की जिम्मेवारी छोड़कर चला गया। महिलाओं के विलाप से सदर अस्पताल में सभी की आंखें नम हो गयी। प्रशासन ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।
अंग्रेजी शराब लदी कार पेड़ से टकराई, चालक की मौत
नवादा : झारखंड की ओर से अंग्रेजी शराब लेकर नवादा की ओर आ रही पश्चिम बंगाल नंबर की एक तेज रफ्तार कार एनएच 20 पर रजौली थाना इलाके के चितरकोली चेकपोस्ट के पास पेड़ से टकरा गई। कार काफी तेज रफ्तार में थी, परिणाम हुआ कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
रजौली थाने को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रजौली थाने के एसआइ गौतम कुमार ने घायल कार चालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। समाचार भेजे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बिहार- झारखंड सीमा के चितरकोली चेक पोस्ट पर हुए कार हादसे की सूचना मिलने के बाद एसआइ गौतम कुमार को चेक पोस्ट पर भेजा गया था। एसआइ द्वारा घायल चालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट पर दुर्घटनाग्रस्त कार की जब तलाशी ली गई तो कार के अंदर से इंपीरियल ब्लू कंपनी का 375 एमएल का 210 बोतल शराब बरामद किया गया। दुर्घटनाग्रस्त कार चेक पोस्ट पर लगा दी गई है। पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी है। पहचान के बाद साफ होगा कि मृतक सिर्फ वाहन का चालक था या वह शराब का तस्कर था।
भईया जी की रिपोर्ट