पश्चिम बंगाल में 25 मई को होने वाले छठे चरण के मतदान से ठीक पहले फिर हिंसा भड़क उठी है। नंदीग्राम में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई। इसे लेकर भाजपा ने आज गुरुवार को नंदीग्राम में विरोध प्रदर्शन किया है। बीती रात हुई हिंसा में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के लोगों पर हमला बोल दिया। कई भाजपा कार्यकर्ता इस संघर्ष में घायल हैं।
इधर टीएमसी ने हिंसा से किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार करते हुए इसे भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच अंतर्कलह का नतीजा कहा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमले के विरोध में पार्टी ने आज गुरुवार को नंदीग्राम बंद का आयोजन किया है। सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है और लोग पुलिस स्टेशन समेत जगह—जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। नंदीग्राम तामलुक लोकसभा सीट के तहत आता है, जहां 25 मई को वोटिंग होने वाली है।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने नंदीग्राम में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि ममता ने नंदीग्राम 2021 के विस चुनाव में मिली हार का बदला लेने की धमकी दी थी। पिछले सप्ताह ममता बनर्जी ने हल्दिया की एक रैली में धमकी देते हुए कहा कि वह नंदीग्राम में मिली हार का बदला लेंगी। इसी का नतीजा हुआ कि 23 मई 2024 की रात बीजेपी कार्यकर्ता रतिबाला अरही की नंदीग्राम में हत्या कर दी गई।