नवादा की डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी पर SC एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उनके खिलाफ नवादा निवासी मंडलीय लेखापाल रामचंद्र प्रसाद ने अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में डाक अधीक्षक पर अकारण जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार प्राथमिकी में कहा गया है कि डाक अधीक्षक महादलित वर्ग के कर्मचारियों को समय से पहले स्थानांतरित कर देती हैं। बिना स्पष्टीकरण किये ही वे उन्हें निलंबित कर देती हैं और रिश्वत मांगती हैं। यही नहीं, वे एमटीएस कर्मचारी काजल कुमारी से अपना निजी कार्य लेती हैं। चाय बनवाने से लेकर बर्तन साफ करवाने और शौचालय की सफाई का काम भी करवाती हैं। लेखापाल ने कहा कि डाक विभाग में कार्यरत अनुसूचित जाति के कर्मचारी डाक अधीक्षक के प्रताड़ना और दुर्व्यवहार से काफी परेशान हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।