बिहार के बगहा में 4 शिक्षकों को नेताजी के साथ फोटो खिंचवाना भारी पड़ गया। इन चारों गुरुजी के खिलाफ चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की तरफ से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में दो प्रखंडों के चार शिक्षकों को नामजद किया गया है जिसमें आरोप है कि ये सभी वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी दीपक यादव के साथ चुनाव प्रचार में भाग लेते देखे गए।
अब पुलिस इनके खिलाफ चुनावी सभा और पार्टी के प्रचार प्रसार में इन सरकारी शिक्षकों की भूमिका की जांच कर रही हे। पटखौली थाना में इनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी संख्या 49/24 दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार हाल में इन शिक्षकों ने राजद कैंडिडेट के साथ उनके प्रचार कार्य में हाथ बंटाया था। इस दौरान उनकी नेताजी संग खिंचवाई फोटो को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी डाला। इसके बाद उनका यह फोटो वायरल हो गया जिसपर डीपीओ ने जांच के बाद प्राथमिकी कराने का आदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जारी किया।