बाढ़ : दिल्ली-हाबड़ा मुख्य रेल लाइन के बींच अंग्रेजी हुकूमत का बना प्राचीन स्टेशन “बाढ़” का स्वच्छता पखबाड़ा के तहत एनटीपीसी एवं रेलकर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई किया गया। सर्वविदित है कि दानापुर रेल मंडल का “बाढ़” स्टेशन काफी महत्वपूर्ण होने का सबसे बड़ा कारण है कि “बाढ़ “उत्तरवाहिनी गंगा नदी के तट पर अबस्थित रहने के साथ ही यहां “उमानाथ महादेव-पार्वती” की मनोकामना सिध्द प्रतिमा विराजमान है और इसीसे “बाढ़ उमानाथ” को बिहार का काशी(बनारस) कहा जाता है और राज्य गठनकाल का बना प्राचीन अनुमंडल “बाढ़” है और इसीसे “बाढ़” स्टेशन पर यत्र-तत्र आवागमन करने बाले यात्रियों की प्रायः काफी भीड़ रहती है।
इसीसे स्वच्छता पखबाड़ा के तहत बाढ़ स्टेशन प्रबंधक जी० पी० सिंह के साथ कार्यरत सभी रेलकर्मी एवं बाढ़ एनटीपीसी सीएसआर के कार्यपालक पदाधिकारी प्रतीक देवनाथ की पूरी टीम ने “बाढ़” स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, रेलवे ट्रैक तथा आसपास के क्षेत्रों में पूरी साफ-सफाई कर आमलोगों के बीच सराहना के पात्र बन गये हैं। स्टेशन के आसपास के दर्जनों लोगों एवं कई दैनिक यात्रियों ने बताया कि काफी दिनों बाद “बाढ़” स्टेशन की इतनी अच्छी साफ-सफाई की गई है और ऐसे ही स्वच्छता बनाये रखने की अपनी जिम्मेबारी हर नागरिकों को समझना चाहिये।
सत्यनारायण चतुर्वेदी को रिपोर्ट