भाजपा नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर एनडीए कार्यालय में शोकसभा का किया गया आयोजन
अरवल – भाजपा के नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर एनडीए कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यकर्ता एवं नेताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके ब्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि सुशील कुमार मोदी सदैव विकास की चर्चा करने वाले अग्रणी नेता के रूप में जाने जाते थे सुशील मोदी के निधन से राजनीति के एक अध्याय का अंत हो गया है लोकतंत्र के सभी सदनों में जनता की समस्या के प्रति मुखर होकर आवाज उठाने वाले सुशील मोदी की भरपाई कोई और नहीं कर सकता है। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनके अमूल्य योगदान रहा है।
आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी यह बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे यही नहीं उन्होंने एक प्रशंसक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए। जीएसटी पारित होने में उनकी सराहनीय भूमिका सदैव याद किया जाएगा शोक की घड़ी में सभी एनडीए कार्यकर्ता उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं सुशील मोदी जेपी आंदोलन की उपज माने जाते थे उनके छात्र राजनीति की शुरुआत 1971 में हुई थी पूर्व जिला अध्यक्ष राम विनय शर्मा ने कहा कि सुशील मोदी के निधन से बिहार के राजनीति के एक अध्याय का अंत हो गया ईस अपूर्णीय छती को कोई भरपाई नहीं कर सकता है।
इस मौके पर पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम विनय शर्मा राधाकांत शर्मा जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा लोजपा राम विलास जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन जदयू प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुनील कुमार जदयू प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष जदयू मंजू वर्मा भाजपा जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन माधव शर्मा रामाशीष दास भास्कर कुमार सविता शर्मा शंकर सिंह आनंद चंद्रवंशी ओम जायसवाल रवि केसरी भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक अरुण यादव ओबीसी मोर्चा के सत्येंद्र विश्वकर्मा कुर्था मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा अरवल नगर अध्यक्ष चंदन खत्री गुड्डू चंद्रवंशी संजीत सिंह सहित अन्य प्रमुख नेता गन मौजूद थे।
मतदान को लेकर मजदूरों को घर भेजने के लिए भट्ठा मालिक को दिया गया संदेश
करपी,अरवल : प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह ने प्रखंड मुख्यालय के निकट संचलित ईंट भट्ठे पर जाकर काम करने वाले लोगों से मतदान करने की अपील की। बीडीओ के द्वारा मुंशी मैनेजर से कहा कि आपके यहां जिनक्षेत्र के मजदूर काम करते है उन्हें वोट देने के लिए घर भेजे और उस दिन की मजदूरी भी दे। ताकि उत्सुकता के साथ मजदूर अपने घर जाकर मतदान कर सके। मजदूरों को समझाते हुए कहा कि एक जून को लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा ।इस महापर्व में सभी लोग अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
यह अधिकार जनता को संविधान से मिली हुई है। यह अधिकार जनता को उसके मालिक होने का एहसास कराती है। आप लोग जिन्हें प्रतिनिधि बनाएंगे वे प्रतिनिधि लोकसभा में जाकर जनहित में योजनाएं बनाएंगे तथा राष्ट्रीय हित में कार्य करेंगे। इसलिए मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान अवश्य करें। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। स्वयं भी जाएं तथा अपने परिवार जनों को भी मतदान केंद्रों पर जाकर कीमती वोट दिलवाएं।
मतदान केंद्र की दूरी से मतदाताओं की होती है परेशानी
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 178 मुन्नागंज मे कुल 595 मतदाता है।जिसमे सेनारी गांव के लगभग 300 मतदाताओं का नाम है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक सौ से अधिक मतदाता ऐसे है जिनका दो मतदान केंद्र पर नाम है। सेनारी गांव से सड़क मार्ग द्वारा मतदान केंद्र तक इस गर्मी के मौसम जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
पंचायत चुनाव में तो मतदाता दो किलोमीटर की दूरी तय कर वोट देने जाते है अन्य चुनाव काफी कम संख्या में ही मतदाता वोट देने जाते है। वहीं दूर दूसरे गांव में मतदान केंद्र होने के कारण इक्के दुक्के लोग ही मतदान करने जाते है। बीडीओ से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया की मामला संज्ञान में आते ही पिछले कई दिनों से इस गांव में दौरा कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
बीडीओ ने बताया की सेनारी के ग्रामीण कभी भी इस संबंध में मुझे कोई आवेदन नही दिया है।उन्होंने यह भी कहा की मत का अधिकार सबों को है,और यही लोकतंत्र की खूबसूरती भी है की शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।इधर सेनारी गांव के मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 177 की पर 980 मतदाता है,जिनमे लगभग 500 से अधिक मतदाता बिहार के अन्य जिलों में प्रवासी रूप से अस्थाई रहते है।यह मतदान केंद्र लो वीटीआर में आता है।
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने एनडीए गठबंधन के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
करपी,अरवल ; प्रखंड मुख्यालय में एनडीए गठबंधन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कमिटमेंट वाली सरकार होती है। मुख्यमंत्री जो कहते है वह करते है। आने वाले विधान सभा चुनाव के पूर्व तक जो वादा किए थे ओ पूरा करेंगे।
आज पूर्व उप मुख्यमंत्री कहते फिर रहे है की हमने कम समय में शिक्षको को नौकरी दी है। लेकिन उन्हें नही मालूम की मंत्री केवल प्रपोजल दे सकते है कार्य तो मुख्यमंत्री को करना होता है। कार्यकर्ता का मनोबल को ऊंचा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाइए, केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईए।निश्चित रूप से जनता हमें आशीर्वाद देगी।
आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जितने जन कल्याणकारी किए गए हैं उतने कार्य कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल में नहीं किए गए। राजद के नेताओं ने नौकरी के बदले जमीन लिखवा ली। चारा घोटाला समेत भ्रष्टाचार के उदाहरण से शासन काल भरा पड़ा हुआ है ।अपहरण, हत्या, लूट, बलात्कार का राज देने वाले राष्ट्रीय जनता दल के नेता आज बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं ।इन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गांव में जाकर जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईए निश्चित रूप से जनता हमें आशीर्वाद देगी।
एनडीए गठबंधन में जीत राम मांझी की पार्टी, उपेंद्र कुशवाहा, लोजपा रामविलास पार्टी, समेत कई पार्टियों शामिल हैं। ऐसे में पिछली बार की अपेक्षा कई गुना अधिक वोट से जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जीतेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल ने किया जबकि संचालन विद्यानंद कुशवाहा ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुशील कुमार सुनील, प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा , शारदानंद सिंह, विद्यानद कुमार, पंकज कुशवाहा, पूर्व मुखिया सुधीर पटेल, रोशन पटेल ,महेंद्र यादव समेत कई नेताओं ने अपनी बातें रखी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह ने परियारी पंचायत में मतदाताओं को किया जागरूक
अरवल – जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के नेतृत्व में करपी प्रखंड अंतर्गत परियारी पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण कर मतदाताओं को 1 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता स्लोगन ‘सब काम छोड़कर 1 जून को वोट कर’ एवं ‘अरवल ने यह ठाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना’ है के उद्घोष के साथ लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
उनके द्वारा मतदान के समय (सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक) के विषय में मतदाताओं को बताया गया एवं यह भी सूचित किया गया कि जो भी मतदाता शाम 6 बजे तक मतदान के लिए कतार में रहेंगे उन्हें मतदान कर्मियों द्वारा टोकन प्रदान कर मतदान अवश्य देने दिया जाएगा। उनके द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोगों से अपील की गई कि वैसे व्यक्ति जो बाहर रहकर कार्य कर रहे हैं, उन्हें उनके परिजन 1 जून को घर बुलाकर मतदान कराना सुनिश्चित करें।
इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगों को चुनाव की महत्ता, चुनाव की प्रक्रिया एवं चुनाव के उपरांत जनहित में बनाए जाने वाले नियमों ,कानूनों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में प्रत्येक वोट कीमती है। आप मताधिकार का उपयोग कर अपने पसंद के उम्मीदवार को चुनकर संसद भेज सकते हैं जो आपके विकास के लिए कार्य करेंगे। संसद द्वारा पारित किया गया कानून आपके और आपके बच्चों के भविष्य के निर्माण में सार्थक सिद्ध होता है।
अतः अपने बच्चों के भविष्य के निर्माण हेतु 1 जून 2024 के दिन मतदान अवश्य करें। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह आश्वशत किया कि मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सभी मूलभूत सुविधाएं यथा-छायादार जगह,पीने का पानी,बैठने की व्यवस्था,महिला व पुरुष के लिए शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है जिससे मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की असहजता महसूस ना हो।
उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन काफी सजग है एवं किसी को अगर किसी भी प्रकार की आसूचना प्राप्त होती है तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि त्वरित रूप से कार्रवाई की जा सके एवं मतदान स्वच्छ तथा भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराया जा सके।जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी कम है अतः महिलाओं से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और यह प्रण लें कि 1 जून को सर्वप्रथम मतदान उसके उपरांत कोई अन्य कार्य करेंगे।
पुरुष एवं महिला दोनों के समाज के उत्थान में समान भागीदारी अपेक्षित है अतः सभी से अपील की गई की सब मिलकर मतदान करें एवं इस महापर्व में अपनी भागीदारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा किसी भी व्यवस्था के लिए सबसे अहम कड़ी होते हैं इसलिए वह अपनी प्रजातांत्रिक जिम्मेवारियों को पूरी तरह समझे एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अन्य मतदाताओं को प्रेरित करते हुए 1 जून के दिन मतदान करना सुनिश्चित करें।
मसाल जुलूस के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक
अरवल – जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के नेतृत्व में करपी प्रखंड अंतर्गत किंजर बाजार में मसाल जुलूस निकाला गया। मसाल जुलूस के दौरान ‘अरवल ने यह ठाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना है’ एवं ‘पहले मतदान फिर जलपान’ जैसे नारों का उद्घोष करते हुए मतदाताओं को 1 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। मसाल जुलूस के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण करते हुए मतदाताओं से संवाद स्थापित की गई एवं उन्हें 1 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
आग लगने से 10 दलितों के घर जलकर स्वाहा,बकरी,अनाज समेत कई घरेलू वस्तुएं जलकर राख
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र के बेनीपुर टोला सरैया दुबेबीघा गांव में शुक्रवार दोपहर को दस दलित परिवारों की झोपड़ीनुमा घर एवं दलान में भीषण आग लग गई । जिसमें अनाज, कपड़ा, मोर्टर,स्टार्टर, घरेलू सामान सहित एक दर्जन बकरियां जलकर मर गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को सबसे पहले एकाएक अर्जुन दास के झोपड़ीनुमा घर मे आग लग गई उसके बाद देखते देखते महेश दास,रमेश दास,बालेश्वर दास,रामनंदन दास,रामविशुन दास,राज कुमार दास,विमलेश दास,अरुण दास एवं रामसेवक दास के घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया।
गनीमत रही कि आग लगने के हो हल्ला के बाद सभी घरों से भाग खड़े हुए नहीं तो कई लोगों की जान चली जाती। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार को सूचना दी गई,सूचना के आलोक में आनन फानन में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार कुर्था थाने में तैनात अग्निशमन दल को साथ लेते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि जिला से अग्निशमन की बड़ी गाड़ी बुलानी पड़ी तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
हालांकि, तबतक सब समान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने से सभी परिवारों को कुल मिलाकर दो लाख रुपये का नुकसान होने का आकलन की जा रही है। हालांकि सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य रंजन कुमार यादव सरैया दुबेबीघा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी इसके बाद राजस्व कर्मी राजाधिराज विष्णु आग से हुई क्षति का आकलन करने पहुंचे और पीड़ित परिवारों से जानकारी ली। इस दौरान जिला परिषद सदस्य रंजन कुमार यादव ने सभी महादलित परिवार को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले राहत अनुदान के संबंध में जिला पदाधिकारी अरवल से बात कर मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दी है।