जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारी और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा दिनांक 15 मई को स्वीप कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों का क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर उत्साहित एवं जागरूक करने हेतु निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर जन-जागरूकता कार्य कराने का निदेश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा प्रवासी व्यक्तियों को दूरभाष के माध्यम से मतदान करने हेतु वापस आने के लिए प्रेरित करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सी.ए.पी.एफ के आवासन हेतु समुचित व्यवस्था कराने हेतु निदेशित किया गया। प्रत्येक प्रखण्ड अंतर्गत मतदान केन्द्र संख्या के अनुसार ए एस डी सूची को फाईनल कराने का निदेश दिया गया। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर दीवार लेखन पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। दिनांक 21 मई से ई.वी.एम. कमीशनींग होना सुनिश्चित है। अतः इस परिपेक्ष्य में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपनी तैयारी कराने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह मतदाता सूची विखंडन और सामग्री तैयारी का किया औचक निरीक्षण
अरवल – लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा मतदाता सूची विखण्डन एवं सामाग्री तैयारी की कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मतदाता सूची विखण्डन में कार्यरत कर्मियों से संबंधित कार्यों का ब्योरा लिया गया एवं सभी कार्यों को गहनता एवं गंभीरता पूर्वक करने हेतु निर्देशित किया गया।
उनके द्वारा मतदाता सूची विखण्डन एवं सामाग्री तैयारी से संबंधित कर्मियों को संबोधित करते हुए यह बताया गया कि निर्वाचन एक अति संवेदनशील एवं जिम्मेवारी वाला कार्य है, इसलिए इसके कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटी ना हो ताकि मतदान कार्य शांतिपूर्ण एवं बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराया जा सके। साथ ही समय सीमा के अंदर कार्यों को पूरा किया जाना है। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ अन्य उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान लोगो ने सुनाई अपनी समस्या बीडीओ ने दिया आश्वासन
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के एकरौंज्स गांव में अहले सुबह अकरोंजा गांव प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता अपने मातहतों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर अभियान में पहुंचे।बीडीओ ने एक एक घर में मतदाताओं से बात की साथ ही बाहर रहने वाले मतदाताओं को मतदान के दिन वोट देने हेतु बुलाने का आग्रह किया।इस दौरान कई बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से भी मिले।
वहीं कई लोगों ने अपनी समस्या भी बताई जिसे चुनाव बाद मिलने का बीडीओ ने आश्वासन दिया।बीडीओ ने कहा की अभी आचार संहिता का दौर है इसका सभी को पालन करना जरूरी है।इधर कई ग्रामीणों ने विद्यालय भवन की समस्या बताई।ग्रामीणों ने बताया की मध्य विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए मात्र एक कमरा है,वहीं बच्चो की पढ़ाई खुले आसमान और एक मंदिर के बरामदे में की जाती है।
बीडीओ ने कहा की चुनाव बाद इसके लिए हम पहल प्रारंभ करेंगे। बीडीओ के साथ जीविका बीपीएम आनंद कृष्णा, प्रखंड नजीर मृत्युंजय कुमार अकेला, महिला सुपरवाइजर कुमारी अंजली,पीआरएस विकास कुमार, मनोज कुमार, राजीव रंजन,ब्लॉक कोर्डिनेटर रंजीत कुमार, विकास मित्र, जीविका, आईसीडीएस की सेविका, शिक्षिकाएं, सहित सैकड़ों की संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।
कोचहासा पंचायत के उप मुखिया पद पर अनिल कुमार सर्वसम्मति से निर्वाचित
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के कोचहसा पंचायत के उप मुखिया पद पर अनिल कुमार सर्वसम्मति से चुने गए। प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में स्थित मनरेगा सभा कक्ष में अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद उप मुखिया पद पर चुनाव के लिए वार्ड सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। प्रेक्षक एडीएम अनुपम कुमारी की देखरेख में वार्ड सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से अनिल कुमार को उप मुखिया पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। यह वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य हैं। इसके पूर्व उप मुखिया कुंदन कुमार के पक्ष में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। अविश्वास प्रस्ताव में कुंदन कुमार उप मुखिया पद से हट गए थे। चुनाव को लेकर प्रशासन के द्वारा दंडाधिकारी समेत पुलिसकर्मी को भी तैनात किया गया था। इस मौके पर बीडीओ रोहित कुमार सिंह ,पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सरौती गांव में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
अरवल -पहले मतदान फिर जलपान ,राष्ट्र निर्माण के लिए ग्राम सरौती में मतदाता जागरूकता अभियान चलाते भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ने कहा कि अबकी बार चार सौ पार के संकल्प सिद्धि प्राप्त कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से गरीब वंचित एवम् शोषित परिवारों के घरों तक विकाश की रौशनी पहुंचाने का काम किया है वह अद्भुत है।
देश में आजादी के बाद मोदी जी के नेतृत्व में बहुत विकाश हुआ है आज पांच लाख तक किसी भी इलाज के कोई समस्या हम गरीबों को नही है आयुष्मान भारत योजना के तहत हम सब के पास आयुष्मान कार्ड प्राप्त है,राशन भी फ्री में मिल रहा है, उज्जवला योजना तहत फ्री गैस सिलेंडर भी मिला है, धुवा से जो कई प्रकार के बीमारियां होती थी उससे भी अब हम लोगों को मुक्ति मिल गई है मोदी जी ने हम महिलाओं के लिए इज्जत घर बनाकर हम सबों का मान मर्यादा को बढ़ाने का काम किया है।
इस देश को नरेंद्र मोदी जैसे सच्चे देश भक्त की जरूरत है इनके नेतृत्व में देश आज पूरे विश्व में परचम लहरा रहा है पूरे विश्व के नेता आज मोदी जी के पीछे चलने के लिए तैयार है हम सब ने जी20 की अध्यक्षता मोदी जी को करते भारत मण्डप में साकार होते देखा है दुनिया में नरेंद्र मोदी एक मॉडल हैं। भारत को पूरे विश्व ने करोना संकट के घड़ी में देखा है जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी ने पूरे देशवासियों के लिए करोना का टीका लगवा कर सभी को सुरक्षित करने का काम किया पूरा दुनिया ने देखा है आज भारत अपने आप में सशक्त एवं काफी मजबूत है इसलिए हम सब लोग माननीय नरेंद्र मोदी जी को देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर विकसित भारत का निर्माण कार्य करेंगे।
एक जून को वोट जरूर करें : जमीयत उलेमा ए हिंद
अरवल – जमीयत उलेमा ए हिंद जिला अरवल की एक बैठक अध्यक्ष मौलाना मोतीउर्हमान की अध्यक्षता में वासिलपुर में हुई. जिसका संचालन महासचिव हाफिज तुफैल अशरफ ने किया। उक्त बैठक उपस्थित जमीयत के अध्यक्ष मौलाना मोतीउर्हमान ने कहा कि देश की नवनिर्माण और बिकास में वोट का बहुत ही महत्त्व है. हमें ऐसे सांसद को चुनना चाहिए जो हमारी आवाज को संसद में प्रमुखता से उठा सके।
जमीयत के उपाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि आज के माहौल में हम मुसलमानों को बहुत ही संजीदगी से, सोच समझकर अपना वोट करने की जरूरत है, ऐसे कैंडिडेट को वोट करें जो सही मे हमारे समस्याओं को सदन में रख सके, वैसी सरकार को चुनने के लिए वोट करें जो देश की संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर सके, हर घर से तमाम मतदाता अपना अपना वोट जरूर डालें, साथ ही ईवीएम से वोट देने के बाद यह सुनिश्चित कर लें कि आपने जहां वोट किया है वहीं वोट जा रहा है कि नहीं। महासचिव हाफिज तुफैल अशरफ ने कहा कि देश की अभी की स्थिति को देखते हुए हर गांव के नौजवानों की टीम बनाकर वोट प्रतिशत बढाने की जरूरत है, ताकि देश में लोकतंत्र मजबूत हो।
मौलाना मिन्नतुल्लाह कासमी ने कहा कि चुनाव के दिन बहुत ही चुस्ती फुर्ती से, लगन से अपने वोट को डालें,चुनाव बाद नजर रखें आपका वोट चोरी न हो जाय.. मशीन में हेराफेरी न हो। कुर्था शाखा के अध्यक्ष हाफिज वो कारी साबिर साहब ने कहा कि हर जगत मस्जिद कमिटी के राय से कमेटी बनाकर मतदान का प्रतिशत बढाया जाना चाहिए, मतदान ही आपका वो अधिकार है जिससे आप सरकार भी बदल सकते हैं।
मास्टर जमील अख्तर ने कहा कि वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूल और काॅलेज में भी मुहीम चलाना होगा, आम लोगों को जागरूक करना होगा। हाजी इसलाम अंसारी ने कहा कि अपने आस पडोस के लोगों को भी जागरूक करें कि मतदान बहुत जरूरी है सब लोग वोट डालने जरूर जांय। मिटिंग में इनके अलावे मौलाना नेहाल कासमी, कारी मो दानिश, मास्टर फैयाज अहमद, हाफिज रजाउल हक कादरी, हाफिज मो सद्दाम, हाफिज वो कारी मो अखलाक, हाफिज ईरशाद, डॉ जफर खान, शमसाद खान हाफिज मो शहाबुद्दीन, मो अली वो मो वजीर अंसारी ने शिरकत किया।
सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया
कलेर,अरवल – सामाजिक न्याय संघर्ष समिति कलेर की ओर से गुरुवार को जहानाबाद लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में वलिदाद पंचायत के बलोपुर, रुपी बीघा, महादेव बीघा सहित कई गावों में घर-घर जाकर मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का आह्वान किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के बीच गारंटी कार्ड का वितरण किया गया।
वहीं केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि इस बार पूरे देश में इंडिया गठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है।उन्होंने जनता से लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए राजद के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में वशिष्ठ पासवान, मुलायम यादव, जयंत यादव, लड्डन खान शिवदयाल राम, जयप्रकाश राम, बुटाई यादव,मंडल राम सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट