बिहार में पांचवें चरण की सबसे हॉट सीट बन चके सारण में इसबार लड़ाई काफी दिलचस्प है। यहां 20 मई को वोटिंग होनी है लेकिन उससे पहले ही सियासी गुणा—गणित जोरों पर है। सारण में भाजपा को लालू यादव के समधि चंद्रिका राय द्वारा राजीव रूडी के पक्ष में लगातार चुनावी सभाएं करने का लाभ मिल रहा। वहीं उनके इस कदम को बैलेंस करने के लिए राजद ने यहां वाम दलों और सहयोगी वीआईपी को भी अपना वोट सहेजने के लिए सक्रिय कर दिया है। राजद ने यहां लालू की बेटी रोहिणी को इसबार चुनाव मैदान में उतारा है जिससे मुकाबला तगड़ा बन गया है। आइए जानते हैं क्या है सारण का सियासी चक्रव्यूह।
भाजपा के लिए रालोमो और हम का साथ
सारण सीट पर चंद्रिका राय भाजपा के लिए तुरूप का पत्ता साबित हो रहे। अपनी बेटी का घर टूटने के बाद से ही वे लालू परिवार से काफी दुखी हैं। उनके खुलकर राजद के खिलाफ छपरा में ऐक्टिव हो जाने से यहां यादव वोटों के बिखरने का खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा सारण में कुशवाहा और दलित वोट थोड़ा ही सही लेकिन यह भी अपना महत्व रखता है। भाजपा को इस बार राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा के वोट बैंक के प्लस होने की उम्मीद भी है। इसका काउंटर करने के लिए राजद को वाम दलों और वीआई के सहनी मतों का भरोसा है।
परसा में राजद को वोटबैंक दरकने का खतरा
अब बात करते हैं चंद्रिका राय फैक्टर की। राजद को चंद्रिका राय सबसे ज्यादा परसा विधानसभा क्षेत्र में डेंट पहुंचा रहे। वे वहां राजीव रूडी के चुनाव अभियान की बागडोर पूरे जोर—शोर से संभाल रहे हैं। परसा में चंद्रिका राय का काफी प्रभाव है और वे वहां के वोटरों पर मजबूत पकड़ रखते हैं। राजीव प्रताप रुडी ने चुनाव अभियान के दौरान परसा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रिका राय के कार्यालय में ही बैठक की थी। 2019 के चुनाव में सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने लीड किया था।
मतदाताओं और वोटबैंक का गुणा—गणित
सारण लोकसभा सीट छह विधानसभा क्षेत्रों में बंटा है। इस सीट पर लगभग 25 फीसदी यादव और 23 फीसदी राजपूत मतदाता हैं। रूडी को टिकट मिलने की वजह उनका राजपूत होना भी है। दस फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। यानी यादव और मुस्लिम मिलकर वोट करें तो भाजपा की राह यहां मुश्किल हो जाएगी। लेकिन अगर चंद्रिका राय फैक्टर, कुशवाहा और दलित वोट आदि को जोड़ दें तो बीजेपी यहां लालू की बेटी रोहिणी के लिए मुश्किल पैदा करती प्रतीत हो रही।