सामान्य प्रेक्षक ने चुनाव से संबंधित कार्यों का किया समीक्षा
अरवल : गोपाल कृष्णन के भा प्र से सामान्य प्रेक्षक 36 जहानाबाद की अध्यक्षता में संसदीय क्षेत्र के अरवल में चुनाव से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा किया गया एवं द्वितीय रेन्डडमाइजेशन कार्य का भी जायजा लिया गया मुख्यतः मतदान कर्मी समूह के गठन के लिए किया गया इस दौरान जिले में चुनाव संपन्न कराने को लेकर 214 अरवल विधानसभा क्षेत्र के लिए 305 पोलिंग पार्टी एवं 215 कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लिए 316 पोलिंग पार्टी का गठन किया गया है।
मतदान के लिए गठित समूह का द्वितीय प्रशिक्षण 22 में से 25 में तक मेरा बाद उच्च विद्यालय में संपन्न किया जाएगा इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा गुलदस्ता देकर अभिवादन किया गया मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद रहे।
हर घर दस्तक देकर मतदान के लिए किया गया प्रेरित
करपी,अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मांझियावा गांव में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता अपने प्रखंड कार्यालय के मातहतों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डोर टू डोर कैंपेन किया। इस दौरान बीपीआरओ मनीष रंजन,बीपीएम आनंद कृष्णा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।प्रखंड नजीर मृत्युंजय कुमार अकेला ने बताया की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लो वीटीआर वाले मतदान केन्द्र संख्या 180 एवं 181 के आवासन क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वंशी प्रखंड की स्वीप टीम हर घर दस्तक देते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया।इस दौरान ग्रामीणों ने बीडीओ से कुछ समस्याएं बताई।बीडीओ ने गांव भ्रमण के दौरान महादलित परिवारों से भी मुलाकात की ओर मतदान के महत्व को बताया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बीडीओ के साथ गांव के कई युवा और बुजुर्ग मतदाता भी साथ घूमते दिखा।कई बुजुर्गो के साथ बीडीओ ने काफी आत्मीयता के साथ बैठकर बात की।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बीडीओ प्राथमिक विद्यालय मांझियावां पहुंचकर बच्चो के साथ मध्याह्न भोजन चखा।विद्यालय में सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित पाए गए।कार्यक्रम में पीआरएस विकास कुमार,राजीव रंजन उर्फ टूटू,आईसीडीएस सुपरवाइजर कुमारी अंजली,ब्लॉक कॉर्डिनेटर रंजीत कुमार, बीएलओ नागेंद्र कुमार,पीटीए दीपक कुमार, डीईओ राज कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।
हेलो मैं वंसी बीडीओ बोल रहा हूं दो-चार दिन के लिए गांव आईए और मतदान में भाग लीजिये
करपी,अरवल : हेलो में मैं बीडीओ बंशी बोल रहा हु।कैसे है। दो चार दिन के लिय गांव आइए और अपने मताधिकार का प्रयोग कीजिए।बीडीओ डा राकेश गुप्ता सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित लोकसभा निर्वाचन कॉल सेंटर में बुधवार को अचानक पहुंच प्रवासी मतदाता के पास कॉल लगा हाल चाल लेते हुए लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए आग्रह किए उस वक्त कॉल सेंटर में 14 महिला कर्मी काफी तत्परता से प्रवासी मतदाताओं को एक जून को मतदान के लिए आमंत्रित कर रही थी।
पहले अधिकारियों ने घूम घूमकर सभी कर्मियों की कला कौशल को देखा।इसके बाद सभी महिला कर्मियों के उत्साह वर्धन करने के लिए दर्जनों प्रवासी मतदाताओं को कॉल किया।बीडीओ ने कहा की प्रवासी मतदाताओं का काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।
वहीं बीडीओ के रहते ही एक प्रवासी के द्वारा फोन कॉल पर महिला कर्मी के साथ कुत्सित व्यवहार का खबर मिला,बीडीओ ने तुरंत अपने सरकारी फोन से उक्त मतदाता को भविष्य में सरकारी कर्मियों से मिस बिहैव ना करने की हिदायत दी।बीडीओ ने महिला कर्मियों से कहा की इस तरह की बाते अविलंब मेरे संज्ञान में दी जाए,ताकि ससमय ऐसे लोगों को फटकार लगाई जाए। बुधवार तक बिहार के विभिन्न जिलों में रहने वाले 2 हजार से अधिक मतदाताओं से संपर्क साध एक जून को मतदान करने के लिय आग्रह किया गया।
मतदाता पहचान पर्ची वितरण का वीडीओ ने किया समीक्षा
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड के सभी बीएलओ की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बीएलओ से मतदाता पहचान पर्ची के वितरण की समीक्षा प्राप्त की बीडीओ ने कहा की दो दिनों के अंदर मतदाता पहचान पर्ची वितरण का कार्य आप सभी बीएलओ संपन्न करें।इधर बीपीआरओ मनीष रंजन ने कहा की मतदाता पहचान पर्ची वितरण में काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है,बल्क रूप में पर्ची किसी भी व्यक्ति विशेष को नहीं देना है।वहीं प्रतिदिन समय से वितरण की स्थिति से अवगत कराते हुए रिपोर्ट भेजना जरूरी है।
इस्माइलपुर कोयल पंचायत में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
कलेर,अरवल -प्रखंड के इस्माइलपुर कोयल पंचायत के विभिन्न ग्रामों में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड स्तरीय अधिकारी शामिल हुए । यह कार्यक्रम इस्माइलपुर कोयल पंचायत के ग्राम कोयल भूपत, इस्माइलपुर, गोपालपुर, नाथ खरसा, निरंजनपुर, कोसडिहरा सहित अन्य ग्रामों में चलाया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक जून को मतदान का कार्य निश्चित रूप से करें उस दिन आपका पहला काम मतदान का होना चाहिए। मतदान के प्रति उदासीन रहने का ही परिणाम रहा की 2019 के चुनाव में 50% मतदान रहा, इसलिए इस बार पीछे वाली भूल नहीं करनी है ।आप स्वयं मतदान करें एवं दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
वही अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया उन्होंने कहा कि मतदान संविधान द्वारा मिला एक सामान्य रूप से अधिकार है इस अधिकार को कोई छीन नहीं सकता आपके मतदान से ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकारें बनती है। इसलिए आप लोग निर्भीक एवं भय मुक्त होकर मतदान करें। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने मतदान के दौरान मिलने वाली सुविधाएं मतदान का समय आदि के बारे में बताया उन्होंने कहा कि मतदान देश के सभी नागरिकों को सामान्य रूप से मिला एक अधिकार है और इसका उपयोग करना चाहिये।
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि बिगत दो माह से जिला एवं प्रखंड के अधिकारी मतदान कार्य के लिए आपको जागरूक करने में लगे हैं आप मतदान के प्रति स्वयं जागरूक रहे एवं दूसरे को भी जागरूक करें इस दौरान अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को एक जून को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाया गया ।इस कार्यक्रम में आरडियो निशा कुमारी ,तकनीकी सहायक रुस्तम जया, कृषि समन्वयक बिकास कुमार, किसान सलाहकार साहेब दयाल, पंचायत सचिव कमलेश कुमार ,आंगनबाड़ी सेविका, जीविका के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट