जीविका दीदी जागरूकता अभियान के माध्यम से मतदाताओं को कर रही है जागरूक
अरवल – जिले में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में होने वाले लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है। इस अभियान में जिले के सभी प्रखंडों की जीविका दीदियां मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं | गांव -गांव में रैली निकालकर, नारे लगाकर मतदाताओं को अपना वोट देने के लिए जागरूक कर रही है।
जीविका घर-घर दस्तक अभियान चला रही हैं, इसके माध्यम से घर -घर जाकर मतदाताओं को वोट के महत्व को बताया जा रहा है, उन्हें वोट देने के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया जा रहा है और मतदाताओं को उन्हें बूथ की जानकारी दी जा रही है। जीविका दीदियां गांव की गली-गली घुम कर रैली के माध्यम से नारे लगाकर “अरवल ने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, “सब काम छोड़कर एक जुन को वोट कर”, “नहीं चलेगा कोई बहाना , वोट डालेंगे दादा नाना”, “वोट देकर आयेंगे, लिट्टी चोखा खायेंगे” नारे लगाकर जन-जन तक मतदान के महत्व को बता रही है।
जिले में सभी प्रखंडों की जीविका दीदियां अपने जीविका समूहों के बैठकों में जीविका दीदियां अपने हाथों में वोटर जागरूक मेहंदी से स्लोगन लिख कर, रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। हर प्रखंड में जीविका दीदियाँ द्वारा संध्या चौपाल लगाकर ग्रामीण परिवार के सदस्यों को लोकतंत्र में अपने अधिकारों के बारे में बताया जा रहा है और एक जून को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है | मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जीविका दीदियाँ रात्री में कैंडल मार्च निकाल कर रात्री में मतदाता जागरूकता अभियान चला रही हैं।
शहीद वैकुंठ शुक्ला की कीर्तित्व और व्यक्तित्व है प्रेरणास्रोत – उषाकिरण
मुज्ज़फ्फरपुर – अमर शहीद वैकुंठ शुक्ला स्मृति समारोह मुजफ्फरपुर की ओर से बैरिया स्तित शहीद बैकुंठ शुक्ला गोलंबर पार्क में 90 वाँ शहादत दिवस के अवसर पर शहीद बैकुंठ शुक्ल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण करने वालों में स्वंर्णिम काला केंद्र की अध्यक्षा एवं लेखिका उषा किरण श्रीवास्तव, साहित्यकार एवं समाज सेवक चंद्रकिशोर परासर, सिंगर सपना राज तथा अन्य शामिल हुई। स्वंर्णिम कला केंद्र की अध्यक्षा एवं लेखिका उषा किरण श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के दीवाने अमर शहीद बैकुंठ शुक्ला देश प्रेमी और समाजवाद के पोषक थे। उनके कृतित्व और व्यक्तित्व युवावों एवं लोगों की प्रेरणा श्रोत है।
एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करपी एवं बंसी प्रखंडों में कार्यरत सभी एएनएम का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसके तहत परिवार नियोजन के संसाधनों के प्रयोग एवं उसका रखरखाव तथा वितरण पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब सभी सेवाएं ऑनलाइन की जा रही है। इसी के तहत परिवार नियोजन के कार्यों को भी ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके तहत सभी एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के माध्यम से परिवार कल्याण योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों का ऑनलाइन एंट्री होगा। जिसे सभी लोग देख सकते हैं।पीएसआई इंडिया के जिला प्रबंधक नीरज कुमार ने इस संबंध में सभी एएनएम को विस्तार से प्रशिक्षण दिया ।इन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के तहत गर्भ निरोधक, कंडोम, अंतरा, छाया, कॉपर टी इत्यादि कई प्रकार के संसाधनों को क्षेत्र में पहुंचाया जाता है। एएनएम के माध्यम से क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के रूप में इसके इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक एप का निर्माण किया गया है। प्ले स्टोर से इसे मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद परिवार नियोजन के जितने भी साधन है सभी का ऑनलाइन प्रविष्टि शुरू हो जाएगा। इससे पता लगेगा की कि स्वास्थ्य केंद्र में कौन-कौन से परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध हैं। जहां परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध रहेंगे और जहां नहीं रहेंगे ऐसी स्थिति में जहां उपलब्ध रहेंगे वहां से जहां आवश्यकता होगी वहां पर इन संसाधनों को ले जाया जाएगा।
जिससे कि इसका लाभ लोग उठा सके। परिवार नियोजन के कई तरीके हैं ।जिसका इस्तेमाल कर जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सकता है। इस संबंध में इन्होंने एएनएम को विस्तार से प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्रभारी कृष्ण कुमार, यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक करूंण मिश्रा, डब्लूएचओ मॉनिटर दुर्गेश कुमार, परिवार नियोजन काउंसलर नीतीश कुमार, कोल्ड चैन हैं। डलर संजय मोदी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
बाल विकास परियोजना ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के खजूरी गांव में बाल विकास परियोजना कार्यालय के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी के नेतृत्व में गली-गली घूम कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाता रैली में आंगनबाड़ी सेविका नीलम देवी ,कविता कुमारी, जीविका सीएम कुमारी सीमा समेत काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए।
महिला पर्यवेक्षिका ने सभी लोगों से पहले मतदान, उसके बाद जलपान करने का आह्वान किया। एक जून को सभी लोग अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने बहुमूल्य मतों का प्रयोग करें। 5 वर्षों में एक बार आने वाले इस महापर्व में सभी लोगों की भागीदारी होना सुनिश्चित करें। जिन घरों के लोग दूसरे जिलों एवं राज्यों में काम करते हैं ऐसे लोगों को इस दिन घर बुलाए तथा उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मतदान लोकतंत्र में जनता का पावर है ।इस दिन जनता मालिक बनकर अपना प्रतिनिधि चुनती है जो प्रतिनिधि 5 वर्षों तक आम जनों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण करते हैं। जागरूकता रैली में दर्जनों स्थानीय पुरुष भी शामिल थे।
घरवालों से प्रवासी मतदाताओं को बुलाने के लिए किया गया आग्रह
करपी,अरवल:सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित तुर्क तेलपा गांव में मंगलवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने अपने प्रखंड के कर्मियों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं से मिलने पहुंचे।इस गांव में दो मतदान केंद्र है जहां लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे।गांव में दर्जनों घर में ताले लटके है वहीं तकरीबन 7 सौ लोग बिहार के विभिन्न जिलों एवं राज्य के बाहर जीविका,नौकरी,व्यवसाय एवं शिक्षा के लिए अस्थाई रूप से रह रहे है।
डोर टू डोर कैंपेन में बीडीओ ने वैसे सभी घरों के रह रहे लोगों से प्रवासी मतदाताओं को बुलाने का आग्रह किया।बीडीओ ने गांव में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी।वहीं दर्जनों ग्रामीण माली अकरोंजा पथ की खराब हालत का मुद्दा उठाया।बीडीओ ने कहा की आपकी समस्या को अविलंब मेरे द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जाएगा।वर्तमान में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है।
इस सड़क के बुरी तरह खराब होने से तुर्क तेलपा और अकरोंज सहित बलौरा, गुज्स्ता सहित दर्जनों गांवों के लोगों को बड़ी समस्या है।इधर बीडीओ के हर वर्ग के लोगों से एक आम जनता की तरह मिलने के अंदाज से स्थानीय ग्रामीण काफी प्रभावित थे।बीडीओ के साथ बीपीआरओ मनीष रंजन, कनीय अभियंता श्रीराम सिंह, पंचायत सचिव अभिमन्यु चौधरी, पीआरएस विकास कुमार सहित आईसीडीएस, जीविका, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं सैकड़ों मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल थे।
अब तक एक हजार प्रवासी मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर मतदान के लिए किया गया प्रेरित
करपी,अरवल:सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम से मंगलवार तक एक हजार लोगों को कॉल किया जा चुका है।9 महिला कर्मियों की टीम पहले फेज में केवल बिहार के विभिन्न जिलों और शहरों में रहने वाले मतदाताओं को कॉल कर रहे हैं।
बीडीओ ने बताया की लगभग 21 हजार प्रवासी मतदाता की सूची उपलब्ध हुई है जिसमे 15 हजार के करीब बिहार से बाहर और 6 हजार बिहार के अन्य जिला एवं शहरों में अस्थाई रूप से रहते हैं।पहले चरण में राज्य के स्थानों पर रहने वाले मतदाताओं को कॉल किया जा रहा है,जिसमे काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।मंगलवार तक 997 लोगों को कॉल किया गया जिसमे 3 लोगों का बर्ताव संतोषजनक नहीं रहा,वहीं 8 लोगो ने अपनी समस्या बताई जिन्हे समाधान किया गया।बीडीओ ने कहा टीम लीडर कुमारी शालू के नेतृत्व में कॉलिंग टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित करने के लिए किया गया बैठक
अरवल -प्रसादी इंग्लिश ,अरवल में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्यासी डॉक्टर सुरेंद्र यादव की जीत सुनिश्चित करने के लिए बैठक की गई जिसमें सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए इस बैठक में भाकपा माले अरवल प्रखंड सचिव कामरेड महेंद्र प्रसाद , भाकपा माले अरवल नगर सेक्रेटरी कामरेड नंदकिशोर कुमार,पार्टी जिला कमेटी सदस्य कामरेड रामकुमार वर्मा एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष अभय सिंह उपस्थित हुए बैठक की अध्यक्षता कामरेड रामकुमार वर्मा ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए कॉमरेड महेंद्र प्रसाद ने कहा की आज देश में दो धारा चल रही है,,एक संविधान बचाने वाले और दूसरा संविधान खत्म करने वाले। मोदी सरकार ने संविधान खत्म करते जा रही है। सवाल पूछने पर जेल डाला जा रहा है। ईडी,सीबीआई,के द्वारा विपक्षी को जेल भेजा जा रहा है।आज पूरे लोकतंत्र खतरे में है।देश बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत करना होगा और भाजपा को गद्दी से हटाना होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए अभय सिंह ने कहा की जहानाबाद में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद को बिजयी बनाने के लिए व्यापक समर्थन मिल रहा है।सभी कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर संविधान एवं आरक्षण के खतरे बारे में बतलाए।
बेलगाम ट्रक ने मारी पुलिस वाहन में टक्कर, 6 दारोगा सहित 18 जवान जख्मी
कलेर,अरवल -समस्तीपुर से चुनाव करा कर लौट रहे रोहतास पुलिस वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें जिला बल के 12 महिला सिपाही और प्रशिक्षु दारोगा घायल हो गए।घटना मेहंदिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर स्थित पंजाबी लाइन होटल पास की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर भर्ती कराया गया वहीं मौके पर पहुंची 112 नंबर की गाड़ी से अन्य घायल जवानों को कलेर भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोहतास जिला के पुलिसकर्मी समस्तीपुर से चुनाव कराकर रोहतास लौट रहे थे जिसमें दो महिला पुलिस कर्मियों की गाड़ी आगे आगे चल रही थी और एक पुलिस पुरुषकर्मियों की गाड़ी पीछे चल रही थी। तभी मेहंदिया स्थित पंजाबी लाइन होटल के पास अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से महिला पुलिस कर्मियों के गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसमें कुल 18 लोग घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही आसपास से काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए एवं घायल जवानों को गाड़ी से बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक वहां पहुंचकर सभी घायलों को बारी-बारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर पहुंचाया। इस घटना में महिला प्रशिक्षु दारोगा काजल कुमारी, सुजाता कुमारी,स्वाति कुमारी, प्रिया कुमारी, रूपम कुमारी, प्रियंका कुमारी और जया भारती जख्मी हुई है।
वही रोहतास जिला बल के महिला जवान पुष्पा कुमारी, निकिता कुमारी, मोनिका कुमारी, माला कुमारी, पूजा कुमारी ,वर्षा रानी, रानी गीतांजलि, बिंदु कुमारी, शालू कुमारी, फूलमाला कुमारी, कुमारी राजनंदनी और गीता कुमारी जख्मी हुई है।सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में किया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल दो महिला दारोगा काजल कुमारी और प्रिया कुमारी को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हेड क्वार्टर डीएसपी पवन कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायल महिला जवानों का हाल-चाल लिया। इस संबंध में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी सीसीटीवी फुटेज को खगली जा रही है।
असेंबली ऑफ़ गॉड स्कूल ऑफ़ एजूकेशन के छात्र आदित्य राज ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
अरवल- जिले में शिक्षा की क्षेत्र में अलख जागने वाले असेंबली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ़ एजूकेशन सकरी के छात्रों ने पुनः एक बार अच्छे अंक लाकर अपने आप को पहले पॉयदान पर स्थापित करने का कार्य किया है जिले के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय के परिणाम पर गौर किया जाए तो इस विद्यालय के छात्र आदित्य कुमार ने 12वीं की परिणाम में 95.6 प्रतिशत अंक लाकर अपने नाम के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है हालांकि पूर्व में दसवीं के परिणाम में भी आदित्य कुमार ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने आप को गौरवान्वित करने का कार्य किए हैं।
यही नहीं आईआईटी मेंस के प्रथम सेशन में 97 .43 और दूसरे सेशन में 98. 63 परसेंटाइल लाकर विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार का नाम रोशन करने का काम किया है इसी प्रकार विद्यालय के दर्जनों छात्र छात्राएं परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने आप को स्थापित किया है विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि इस विद्यालय के दर्जनों छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश के कोने-कोने में अपना परचम लहराने का कार्य कर रहे हैं।
इस विद्यालय की स्थापना काल से ही जिले क्षेत्र में शिक्षा का माहौल कायम करने के लिए संकल्पित भावना से छात्र-छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है विद्यालय के छात्र-छात्रा को को अच्छा माहौल प्रदान कर बेहतर शिक्षा की ओर ले जाने के लिए संकल्प निरंतर जारी है इस विद्यालय के बच्चे केवल जिला टॉप ही नहीं बल्कि राज स्तर पर अपना स्थान स्थापित करें इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है हर वर्ष छात्र-छात्रा बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए तैयारी विद्यालय प्रबंधन द्वारा नित्य दिन की जाती है
जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह ने नगर परिषद क्षेत्र में किया डोर टू डोर संपर्क मतदान में भाग लेने के लिए किया आह्वान
अरवल – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद, अरवल के बासिलपुर वार्ड संख्या 04 एवं 05 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में वासिलपुर से भगत सिंह चौक तक मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया एवं डोर-टू-डोर भ्रमण कर मतदाताओं को 01 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता स्लोगन “सब काम छोड़कर जून को बोट कर” एवं “अरवल ने यह ठाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना है के उद्द्घोष के साथ लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
उनके द्वारा मतदान के समय (सुबह 7बजे से शाम 6 बजे तक) के विषय में मतदाताओं को बताया गया एवं यह भी सूचित किया गया कि जो भी मतदाता शाम 6 बजे तक मतदान के लिए कतार में रहेंगे उन्हें मतदान कर्मियों द्वारा टोकन प्रदान कर मतदान अवश्य देने दिया जाएगा। उनके द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोगों से अपील की गई कि वैसे व्यक्ति जो बाहर रहकर कार्य कर रहे हैं. उन्हें उनके परिजन 01 जून 2024 को घर बुलाकर मतदान कराना सुनिश्वित करें। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगो को चुनाव की महत्ता, चुनाव की प्रक्रिया एवं चुनाव के उपरांत जनहित में बनाए जाने वाले नियमों कानूनी के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में प्रत्येक बोट कीमती है।
आप मताधिकार का उपयोग कर अपने पसंद के उम्मीदवार को चुनकर संसद भेज सकते हैं जो आपके विकास के लिए कार्य करेंगे। संसद द्वारा पारित किया गया कानून आपके और आपके बच्चों के भविष्य के निर्माण में सार्थक सिद्ध होता है। अतः अपने बच्चों के भविष्य के निर्माण हेतु 01 जून के दिन मतदान अवश्य करें। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह आश्यशत किया कि मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सभी मूलभूत सुविधाएं यथा छायादार जगह, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था महिला व पुरुष के लिए शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है जिससे मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की असहजता महसूस ना हो।
उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन काफी सजग है एवं किसी को अगर किसी भी प्रकार की आसूचना प्राप्त होती है तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि त्वरित रूप से कार्रवाई की जा सके एवं मतदान स्वच्छ तथा भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराया जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी कम है अतः महिलाओं से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और यह प्रण लें कि 01 जून को सर्वप्रथम मतदान उसके उपरांत कोई अन्य कार्य करेंगे। पुरुष एवं महिला दोनों के समाज के उत्थान में समान भागीदारी अपेक्षित है।
अत. सभी से अपील की गई की सब मिलकर मतदान करें एवं इस महापर्व में अपनी भागीदारी शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा किसी भी व्यवस्था के लिए सबसे अहम कड़ी होते हैं इसलिए यह अपनी प्रजातांत्रिक जिम्मेवारियों को पूरी तरह समझें एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अन्य मतदाताओं को प्रेरित करते हुए 01 जून के दिन मतदान करना सुनिश्चित करें
युवा मतदाताओं से जिला पदाधिकारी ने किया संबाद मतदान में भाग लेने के लिए किया आह्वान
अरवल : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल, श्रीमती वर्षा सिंह के नेतृत्व में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज इंडोर स्टेडियम अरवल में युवा मतदाता जागरूकता को लेकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र, अभियांत्रिकी कॉलेज, स्कॉट गाईड, जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेजों के युवा मतदाता शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत प्रथम बार मतदान करने वाली युवा मतदाता के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पौधा देकर अभिवादन कर किया गया।
कार्यक्रम में शामिल युवा वोटर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी अस्वल के द्वारा संवाद स्थापित किया गया एवं उन्हें मतदान से संबंधित जरूरी जानकारियों दी गई। इस दौरान युवा वोटरों को मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं प्रतियोगिता के दौरान क्वीक रिस्पॉड करने वाले युवा वोटरों को कप व टोपी देकर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा युवा वोटरों को उर्जा व क्रांति का उदाहरण बताते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया एवं अपने स्तर से दूसरे मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम, कॉन्ट्रॉल यूनिट एव वीवीपैट के ड्मी यूनिट पर स्वयं मतदान अभ्यास करते हुए युवा वोटरों को इससे अवगत कराया गया एवं मतदान हॉल का एक प्रारूप तैयार कर उन्हें मतदान कैसे करना है यह भी बताया गया। अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी युवा मतदाताओं को मतदान की जिम्मेवारियों को पूर्णरूप से निभाने के लिए मतदाता शपथ भी दिलया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग एवं विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
चोरी की समान को अरवल पुलिस ने चौबीस घंटे में किया बरामद
अरवल – पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर चोरी किये गये सामान के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस ब्यान मे बताया गया कि
11 मई की रात्रि में अरवल जिला निवासी स्नेह कुमार, पिता-स्व० ललन प्रसाद खत्री, ग्राम-अरवल सिपाह, पो० थाना जिला-अरवल के घर से लगभग एक लाख दस हजार रूपये नगद एवं सोने का बना हुआ गहना चोरी हो गयी थी। जिस संबंध में अरवल थाना काण्ड सं० 182/24, दर्ज किया गया था।
काण्ड के त्वरित अनुसंधान, चोरी किये सामान की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, अरवल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल कृति कमल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बैदराबाद एक अभियुक्त विकास कुमार, पिता-स्व० यमुना सिंड, सा०-सैदपुर धावा, थाना जिला-अरवल को निरफ्तार कर लिया गया। तथा उसके निशानदेही पर चोरी किये गये सामान को बरामद कर लिया गया। इसे किया गया गिरफ्तार विकास कुमार, पिता-ख० यमुना सिंह, सा०-सैदपुर धावा, थाना+जिला-अरवल
बरामद किया गया
चुड़ी-08 पीस, बाली-02 पीस, अंगुठी-06 पीस, झुमका 10 पीस, शिकड़ी-02 पीस, मंगलसूत्र-01 पीस, लॉकेट-01 पीस, मंगलसूत्र का लॉकेट-02 पीस, जितिया-03 पीस धागा सहित, बजरंगबली का लॉकेट धागा सठित-01 पीस, नथीया-01 पीस, सोने का पतला सुर्ति-01 पीस, टीका-01 पीस, 02 पीस बाली छोटा वाला, 02 पीस बड़ा वाला बाली, 02 टॉप सोना सहित (सभी सोने का)
04 पीस पाइप, 02 पीस अंगुठी, 02 पीस बेड़वा, 01 पीस सिकड़ी (सभी चांदी का) 3. पांच लाख हजार पाउंड का आटा।
छपेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
पु०नि०-सह- थाना अध्यक्ष, अरवल मो० अली० साबरी , पु०नि० निलमणि, अरवल थाना पु०अ०नि० हरिर्कात कुमार, अरवल थाना, पु०अ०नि० सचिन कुमार, अरवल थाना, पु०अ०नि० 5 विकास कुमार, अरवल थाना, परि०पु०अ०नि० गुड्डू कुमार साह, अरवल थाना। अरवल थाना सशस्त्र बल।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट