प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया। उनके नामांकन में भाजपा के तमाम दिग्गजों समेेत एनडीए के 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल रहे। पीएम मोदी 2014 से लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी के नामांकन में वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी के साथ ही यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ और आंध्र के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नयडू भी मौजूद दिखे।
नामांकन में इस बार प्रधानमंत्री के प्रस्तावकों में अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कराने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, दिव्यांग नेशनल शूटर सुमेधा पाठक, जनसंघ काल के कार्यकर्ता बैजनाथ पटेल, शभाजपा के पुराने कार्यकर्ता लालचंद कुशवाहा और वाराणसी भाजपा के जिला महामंत्री संजय सोनकर शामिल थे। यूपी सीएम योगी प्रधानमंत्री के ठीक पीछे बैठे नजर आये।
नामांकन से पहले प्रधानमंत्री ने दशाश्वमेध घाट पहुंचकर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में वहां पूजा—अर्चना की। इसके बाद पीएम काल भैरव मंदिर गए जहां साढ़े 11 बजे वहां काशी के कोतवाल से आशीर्वाद लेने के बाद वे नामांकन करने के लिए निकले। प्रधानमंत्री के नामांकन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शामिल होना था, लेकिन खराब सेहत के चलते वे वहां नहीं पहुंच सके।